शुक्रवार, 20 जून 2025

Aap MP Sanjay Singh बोलें लंका पर बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना

लंका पर अवैध तरीके से तोड़े गये दुकानें पर जताया रोष

पीड़ितों से मिले, सहयोग का दिया आश्वासन

चाची की दुकान, पहलवान लस्सी बनारस की विरासत–संजय सिंह 

सड़क से संसद तक लड़ेंगें दुकानों के हक की लड़ाई- संजय सिंह

 Varanasi (dil India live).20 जून को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह रविदास गेट, लंका पर पहुंचे और विकास के नाम पर बिना नोटिस दिये तोड़े गये 42 दुकानों पर रोष प्रकट किया और पीड़ितों से मिले और उन्हें आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी उनकी लड़ाई में मजबूती से खड़ी हैं। पीड़ितों ने बताया कि उनके दुकान और आवास कई पीढ़ी से वही पर थें और बिना किसी नोटिस के उन्हें बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। उनके आगे रोजी-रोटी की विकट समस्या खड़ी हो गयी हैं। सांसद संजय सिंह ने यूपी सरकार के दमनकारी नीति की कड़ी आलोचना करतें हुए कहा कि लंका पर बुलडोजर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सीधा उलंघन हैं। बिना किसी विधिक प्रक्रिया का पालन किये बुलडोजर की दमनकारी कार्यवाही बेहद शर्मनाक हैं। उन्होंने कहा कि ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के पूर्व नोटिस न दिया जाना और पुनर्वास की व्यवस्था न करना तानाशाही हैं। पार्टी इसकी लड़ाई मजबूती से लड़ेंगी। उन्होंने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि कानूनी लड़ाई में हम साथ है और सदन में भी आवाज उठायेंगे।

चाची की दुकान और पहलवान लस्सी बनारस की विरासत है। सरकार को जिनको बढ़ाना चाहिए था उसको तोड़ दिया। बीजेपी सरकार बसाने का नहीं उजाड़ने का काम कर रही है जनता इसे प्रदेश से उखाड़ने का काम करेगी। इस दरम्यान काशी प्रान्त अध्यक्ष पवन तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, पूर्वांचल प्रभारी अनुराग मिश्रा, यूपी मीडिया क्वार्डिनेटर सर्वेश मिश्रा, विनय पटेल, वंशराज दुबे, प्रिंस सोनी, जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल, अंकित परिहार, देवकांत वर्मा, अनुराग त्रिपाठी, राम रतन विश्वकर्मा, घनश्याम पांडेय, अर्पित गिरी, अतुल तिवारी, विजय सिंह बागी आदि।

Varanasi Main Hajj house के लिए हुमा की नयी पहल

केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरण रिजिजू से दिल्ली में की मुलाकात

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). काशी क्षेत्र की वरिष्ठ भाजपा नेत्री हुमा बानो जो कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में पूर्व पैनलिस्ट भी रह चुकी हैं। वर्तमान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के काशी क्षेत्र में मंत्री पद पर सक्रिय हैं। भाजपा संगठन के कार्यों के लिए दिल्ली पहुंची है। हुमा बानो द्वारा नई दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात किया गया एवं मंत्री से मिलकर अल्पसंख्यक समुदाय के हितों हेतु चल रही एवं आने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में जहां चर्चाएं हुई वहीं उन्होंने काशी में हज और हज हाउस का भी मुद्दा मजबूती से उठाय। 



इस मौके पर वाराणसी में हज की उड़ान व स्थाई हज हाउस बनाए जाने पर जोर दिया गया। कहा गया कि इससे पूर्वांचल के जायरीन को बड़ा लाभ होगा। इस दौरान मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों एवं पढ़ाने वाले शिक्षकों (आधुनिक शिक्षकों) के हितों हेतु विशेष योजनाओं को लाने हेतु चर्चा की गई। इन चर्चाओं पर ध्यान देकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया। एवं श्रीमती हुमा बानो को आश्वस्त किया गया कि आपकी बातों पर विचार करके हम लोग जल्द ही अल्पसंख्यक समुदाय के हितों हेतु विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।



Behraich में करंट बनकर आयी मौत एक ही घर से उठेगा दो जनाजा

पहले बेटे को करंट ने निगला, फिर मां हुई मौत का शिकार

हादसे से मचा इलाके में कोहराम

सरफराज अहमद 

Behraich (dil India live). यूपी के बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं एक साथ परिवार के दो सदस्यों की मौत से घर में मातम मच गया। लोग यही कहते सुने गए की वो मंजर कितना दुखदाई होगा जब एक ही घर से दो जनाजा उठेगा।

बता दें कि जिले के मुस्लिमपुर कला ग्राम में भीषण गर्मी होने के चलते 10 साल के इस्लाम अली ने घर में रखे फर्राटा पंखे का स्वीच जैसे ही ऑन किया वैसे ही पंखे की बॉडी में करंट दौड़ने लगा और उसकी चपेट में बच्चा इस्लाम आ गया और वो पंखे से चिपक गया। घर के बाहर बैठी मां आलम आरा ने जब काफी देर तक बेटा को बाहर आते नहीं देखा तो वह खुद ही अंदर चली गई।

जैसे ही मां घर के अंदर गई तो उसने देखा कि इस्लाम अली पंखे से चिपका है। बेटे को बचाने के लिए मां उसको खींचने लगी तो वह भी चपेट में आ गई और उसी में चिपक गई। देखते ही देखते मां-बेटे दोनों ने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई साबिर अली ने बताया कि उनकी बहन के पति जिब्राइल जो पंजाब के पठानकोट में ईट भट्टे पर मजदूरी करते हैं अगर घटना के समय वह होते तो शायद बहन और भांजे की जान बच जाती।

इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां- बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खैरीघाट थाना अध्यक्ष सूरज राणा ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। 

Israel-Iran War के चलते परेशानी में हैं पूर्वांचल के अजीज रिश्तेदार

पूर्वांचल के दो हजार श्रमिक फंसे इस्राइल में, बंकर में छिपकर बचा रहे अपनी जान


सरफराज अहमद

Varanasi (dil India live). इस्राइल और ईरान के बीच युद्ध से पूर्वांचल में बैठे लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। दिन भर में 30 बार परिवार वाले मजदूरी के लिए गए अपनों से बात कर रहे हैं। इस्राइल में पूर्वांचल के दो हजार से अधिक श्रमिक गए हैं। श्रमिकों ने बताया कि दिन भर में आठ बार सायरन बज रहा है। सायरन बजने के बाद सिर्फ दस मिनट मिलते हैं। इस्राइल सरकार ने निर्देश दिया है कि जैसे ही हमले की सूचना मिले आप बंकरों में चले जाएं।

श्रमिकों ने बताया कि सायरन के साथ ही मोबाइल पर पांच से छह बार अलार्म बजता है और एक फोटो आती है जिसमें दिखाई देता है कि ईरान की मिसाइलें कहां गिरने वाली हैं। अगर कोई उस क्षेत्र में हो या उसके पास हो तो 10 मिनट में बंकर में चल जाए। बताया कि अधिकतर समय बंकर में गुजरता है। आठ से दस घंटे की शिफ्ट होती है, अगर काम करते समय भी अलार्म बजता है तो बंकर में चले जाते हैं। रोज 250 मिसाइलों की आवाज सुनते हैं। कब हमला कहां होगा, इसकी जानकारी 10 मिनट पहले मिलती है। 

इस्राइल ईरान की मिसाइलों को हवा में ही मार गिरा रहा है। हम लोगों को ज्यादा नुकसान नहीं हो रहा है। इस्राइल सरकार की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है। हम सभी राजदूत के संपर्क में हैं। कोई भी सहायता मांगने पर वह तैयार रहते हैं। श्रमिक ने बताया कि इस्राइल में ईरान की ओर से गोलाबारी हो रही है। आसमान में आग के गोले नजर आते हैं। मिसाइलें आपस में टकरा कर नष्ट होती दिखाई देती हैं, जिससे ऊपर से आग के गोले गिरते हैं।

ईरान में भी फंसे लोग

पूर्वांचल के लोग श्रद्धालुओं के साथ जियारत के लिए ईरान गई थे, लेकिन अचानक युद्ध की स्थिति के कारण वापसी की उड़ान रद्द कर दी गई। संकट की घड़ी में परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विदेश मंत्री और संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई है। वह ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कदम उठाएं।

2024 में गए थे श्रमिक

इस्राइल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध ने भारतीय श्रमिकों को चिंता में डाल दिया है। 2024 में केंद्र सरकार की राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के अंतर्गत पूर्वांचल से 2000 से अधिक श्रमिक इस्राइल गए थे। वहां कंस्ट्रक्शन सेक्टर के साथ अन्य श्रमिक भी शामिल हैं। यूपी से 5952 कामगारों को लेकर प्रदेश सरकार लगातार समन्वय एजेंसी के संपर्क में है। मिसाइल हमलों के बीच श्रमिकों को बंकरों और कार्यस्थलों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

इस्राइल में फंसे हैं पूर्वांचल के तकरीबन दो हज़ार श्रमिक

- आजगमढ़- 1200 श्रमिक

- मऊ- 400 श्रमिक

- बलिया- 275 श्रमिक

- वाराणसी- 76 श्रमिक

- जौनपुर- 60 श्रमिक

- भदोही- 12 श्रमिक

- मिर्जापुर- 6 श्रमिक

LIU Inspector पर वाराणसी में हमला


बेटी से छेड़खानी का किया था विरोध, 1 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). दुर्गाकुंड की ब्रह्मानंदनगर कॉलोनी में मनबढ़ बदमाशों ने स्कूटी से जा रही युवती को अचानक रोक दिया। पीछे से आ रहे एलआईयू के इंस्पेक्टर पिता ने विरोध किया तो मनबढ़ों ने ईंट से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया। ब्रह्मानंदनगर कॉलोनी में एल-वन कोचिंग के पास रात 10.45 बजे उनकी बेटी की स्कूटी एक युवक ने रोक दी। विनय मोहन ने कारण पूछा। इतने में पीछे से बाइक से पहुंचे दो युवकों ने मारपीट शुरू कर दी।


एक ने ईंट से हमला करके विनय मोहन को घायल कर दिया। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों की मदद से विनय मोहन ने एक हमलावर को पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और भेलूपुर पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया युवक बिहार के नेवादा जिले के दौलतपुर का दीपक कुमार है, जो दुर्गाकुंड के कबीरनगर में रहता है। एलआईयू इंस्पेक्टर की तहरीर पर भेलूपुर पुलिस ने केस दर्ज किया।

भेलूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि हमले के आरोपी बिहार के नेवादा के दौलतपुर निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वह दुर्गाकुंड कबीरनगर में रहता है। अन्य दी आरोपी भी कबीरनगर के निवासी हैं। दोनों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है। सीसी कैमरे से पहचान कराई जा रही है।

गुरुवार, 19 जून 2025

Aam Aadmi Party जिला पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ेंगी

आप करेगी सभी प्रान्तों में कार्यकर्ता सम्मेलन और संकल्प शिविर आयोजित 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). आम आदमी पार्टी ने उत्तर-प्रदेश के आगामी पंचायत चुनाव के लिये कमर कस लिया हैं। इसकी तैयारी पिछले 02 माह से की जा रहीं हैं। इस संदर्भ में ज्यादा जानकारी देतें हुए, पार्टी के काशी प्रान्त अध्यक्ष पवन तिवारी ने बताया कि पार्टी संगठन निर्माण की दिशा में तेजी से कार्य कर रहीं हैं, इसके लिये प्रदेश के नेताओं को जिम्मेदारियां दी जा रहीं हैं। साथ ही यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन और संकल्प शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा हैं। मई में प्रयागराज में 02 दिवसीय प्रादेशिक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया ततपश्चात यूपी के सभी आठों प्रान्तों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में 20 और 21 जून को काशी प्रान्त का कार्यक्रम वाराणसी में आयोजित हैं। पवन ने आगे बताया कि प्रान्त के सभी 09 जिलों, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, भदोही, कौशाम्बी, फतेहपुर, सोनभद्र के कार्यकर्ता कार्यक्रम में शरीक होंगे।


प्रांतीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आज से 

जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल ने बताया कि आम आदमी पार्टी का प्रांतीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर उसरपुरवा, शिवपुर स्थित लक्ष्मी वाटिका में 20 जून को सायंकाल 04 बजे से प्रारम्भ होगा और 21 जून को संकल्प शिविर प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा। इस शिविर में सांसद संजय सिंह जी के अतिरिक्त प्रदेश भर से पदाधिकारी, विधायक, पार्टी के संगठन समन्वयक दिलीप पांडेय आदि नेताओं का जुटान होगा।

संजय सिंह का आगमन 20 जून को 

प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने सांसद संजय सिंह के 02 दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए कहा कि संजय सिंह का आगमन 20 जून को दोपहर में होगा, दोपहर में ही प्रेस-वार्ता करने के पश्चात सायंकाल कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे और प्रातःकाल संकल्प शिविर में सम्मिलित होने के उपरांत, 21 जून को ही कार्यक्रम समाप्ति के बाद गन्तव्य को प्रस्थान करेंगें।



Varanasi Main बिजली कर्मियों की एकता के सामने प्रबंधन झुका

देर रात वार्ता का बजा बिगुल, वार्ता के बाद आगे का निर्णय लेगी संघर्ष समिति


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के बैनर तले आज पांच सूत्रीय मांग को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन सत्याग्रह देर रात पुलिस प्रशासन एवं मुख्य अभियंता जानपद द्वारा संघर्ष समिति पदाधिकारियो से वार्ता द्वारा पूर्वांचल के प्रबंध निदेशक से संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की कल प्रातः 10:30 बजे पाँच सूत्रीय मांगों के साथ उत्पीड़न की दृष्टि से किए गए स्थानांतरण आदेशों पर  वार्ता करने का आग्रह किया गया जिसके बाद संघर्ष समिति ने अपना सत्याग्रह आंदोलन वार्ता के दौरान समस्याओं के निदान होने तक के लिए स्थगित किया गया। यह जानकारी अंकुर पाण्डेय ने दी है।


सभा की अध्यक्षता ई. मायाशंकर तिवारी एवं संचालन अंकुर पाण्डेय ने किया। सभा को ई. एस.के.सिंह, ई.विजय सिंह, ई. सियाराम यादव,विजय सिंह, वेदप्रकाश राय, मदन श्रीवास्तव, संतोष वर्मा, जिउतलाल, राघवेंद्र गोस्वामी, उमेश यादव, प्रशांत सिंह, उदयभान दुबे,रामजी भारद्वाज, रंजीत पटेल, अजित कुमार आदि ने संबोधित किया।