शनिवार, 17 अप्रैल 2021

कोरोना का काशी में कहर

वाराणसी में शनिवार की सुबह मिले इतने कोरोना मरीज़

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार की सुबह जारी कोरोना मेडिकल बुलिटेन के अनुसार वाराणसी में 858 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। इसी के साथ जनपद में पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 39292 हो गयी है। ज़िले में अभी तक इस बिमारी से 422 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार शाम 7 बजे से लेकर शनिवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 2012 जांच रिपोर्ट्स में 858 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। वाराणसी में इस बिमारी से ग्रसित होकर होम आइसोलेशन और अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे 24898 लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। वाराणसी में इस समय 13972 एक्टिव केस हैं। वाराणसी स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 896581 लोगों का कोरोना सैम्पलिंग की है।

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...