शनिवार, 24 अप्रैल 2021

हिमताज परिवार की सुशीला देवी नहीं रही

हिमताज तेल परिवार की माता थी सुशीला पाण्डेय

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। बनारस की पहचान रहे हिमताज तेल के अधिष्ठाता परिवार की माता श्रीमती सुशीला पांडेय पत्नी श्री राम नारायण पांडेय का शुक्रवार देर रात निधन हो गया वो 73 वर्ष की थी। उनके पुत्र कृष्ण कुमार पांडेय जगदीश कुमार पांडेय के अनुसार सुशीला देवी लगभग 1 महीने से काफी बीमार चल रही थी और अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। सिगरा स्थित उनके आवास से शव यात्रा शनिवार सुबह 8:00 बजे निकली। मणिकर्णिका घाट पर उनके छोटे पुत्र जगदीश कुमार पांडेय ने उन्हें मुखाग्नि दी । इस दौरान घाट पर उनके ज्येष्ठ पुत्र कृष्ण कुमार पाण्डेय, पौत्र श्री प्रकाश पांडेय, सत्य प्रकाश, शक्ति प्रकाश,एवं प्रपौत्र शुभ प्रकाश पाण्डेय के साथ नाति श्रीपति त्रिपाठी,दिव्य दत्त त्रिपाठी,एस. शुक्ला एवं सत्या तिवारी के अलावा परिजन और नगर के विशिष्ठ जन मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...