मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

वाराणसी में कोरोना ब्लास्ट

696 मिले कोरोना मरीज, 3 की हुई मौत

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। वाराणसी में कोरोना ब्लास्ट हो गया है। गंगलवार को 696 कोरोना मरीज़ मिलने से हड़कम मच गया। वाराणसी के मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार आज 06 अप्रैल को कोरोना के 696 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 51 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर किये गये वहीं अब वाराणसी में 2376 एक्टिव मरीज हैं। इस दौरान 3 मरीज की मौत होने की भी पुष्टि हुई। उधर कोरोना के 8 संक्रमित कचहरी न्यायालय में मिलने के बाद कल एक दिन के लिए न्यायालय अवकाश की घोषणा की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...