मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

वाराणसी में कोरोना ब्लास्ट

696 मिले कोरोना मरीज, 3 की हुई मौत

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। वाराणसी में कोरोना ब्लास्ट हो गया है। गंगलवार को 696 कोरोना मरीज़ मिलने से हड़कम मच गया। वाराणसी के मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार आज 06 अप्रैल को कोरोना के 696 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 51 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर किये गये वहीं अब वाराणसी में 2376 एक्टिव मरीज हैं। इस दौरान 3 मरीज की मौत होने की भी पुष्टि हुई। उधर कोरोना के 8 संक्रमित कचहरी न्यायालय में मिलने के बाद कल एक दिन के लिए न्यायालय अवकाश की घोषणा की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...