रविवार, 18 अप्रैल 2021

लाकडाउन में भी कोरोना का बरपा कहर

वाराणसी में आज कोरोना से 10 कि मौत

कोरोना पाजिटिव हुए 1597

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। वाराणसी में कोरोना का कहर लाकडाउन के बावजूद बरपा। इसके चलते जहां दस लोगों की मौत हो गयी वही 1500 से भी ज्यादा लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये। वाराणसी के प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार आज 18 अप्रैल को कोरोना के कुल 1597 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 1150 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिये गये। वर्तमान में 14975 एक्टिव मरीज हैं, जबाकि राविवार को 10 मरीज की मौत हो गयी। वाराणसी में अब तक कोरोना महामारी से 437 लोग की मौत हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...