बुधवार, 28 अप्रैल 2021

सबको रुला गया निर्मल जैन सेठी का जाना


वाराणसी जैन समाज ने दी प्रचारक निर्मल जैन को श्रद्धांजालि

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। जैन समाज के रास्ट्रीय स्तम्भ समझे जामे वाले प्रचारक निर्मल जैन सेठी के निधन पर श्री दिगम्बर जैन महासमिती, वाराणसी संभाग ने शोक जताया है। समिति ने कहा कि जेैन प्रचारक निर्मल जैन सेठी का जाना हम सब लोगो को अखर गया, हम सब अपने दुःख को शब्दों में नही व्यक्त कर सकते। बस यही प्राथना करेंगे की प्रभु संपूर्ण भारत के जैन समाज को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे, श्री दिगम्बर जैन महासमिती, वाराणसी संभाग स्वर्गीय निर्मल जैन सेठी को श्रद्धासुमन अर्पित करती है। इस अवसर पर डा. के के जैन, अध्यक्ष, प्रदीप चन्द जैन, विजय कुमार जैन उपाध्यक्ष, राकेश जैन महामंत्री, प्रमोद बागड़i, विनोद जैन चांदी, विनोद जैन जाली, कमल बागड़ा, वेवेकानंद जैन इत्यादि प्रमुख लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...