रविवार, 11 अप्रैल 2021

बनारस में कोरोना ब्लास्ट

बनारस में कोरोना के पिछले सारे आंकड़े पीछे छूटे

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव) बनारस के हालात बिगड़ते जा रहे हैं, कोरोना ब्लास्ट बनारस में फिर हुआ है। बनारस में कोरोना के पिछले सारे आंकड़े पीछे गये है। आज सुबह 11:00 बजे तक की रिपोर्ट में 782 कोरोना संक्रमित मिलने से बनारस में हड़कम मच गया  हैं। उधर भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,52,879 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,33,58,805 हो गयी। 839 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,69,275 दर्ज की गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,08,087 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,20,81,443 बतायी गई है। देश में कुल 10,15,95,147 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...