शनिवार, 17 अप्रैल 2021

रमज़ान हेल्प लाइन: सवाल आपके जवाब दे रहें मुफ्ती साहब

रोज़े की नियत रात और दिन की एक ही है या अलग अलग?

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। रामनगर से फिरोज़ ने सवाल किया, मुफ्ती साहब, क्या रोज़े की नियत रात और दिन की एक ही है या अलग अलगइस पर उलेमा ने कहा कि सुबह सादिक से पहले की नियत है बिस्सौमी गदीन नवैईतु मिन शहरी रमज़ान। और अगर सूरज निकलने के बाद से ज़वाल के पहले नियत करें तो पढ़ेनवैईतू अन असूमा हाज़ल यौमा लिल्लाही तआला मिन फ़रदी रमज़ान।

भदोही से तारिक ने पूछा, मुफ्ती साहब रोज़ा रखकर अगर कोई रोज़ेदार आंखों में काजल लगाता है तो शरियत का उसके लिए क्या हुक्म है? जवाब में उलेमा ने कहा कि रोज़े की हालत में काजल लगाने से रोज़ेदार को बचना चाहिए। क्यों कि रोज़ेदार जब आंखों में काजल लगाता है तो काजल का असर हलक में पता चलता हैऐसे में हुक्म यह है कि काजल रोज़े की हालत में लगाने से बचा जायेहालांकि अगर कोई रोज़ेदार काजल लगाये हुए है तो रोज़े पर उसका कोई असर नहीं पड़ेगा मगर शरियत में बचने का हुक्म है। 

रमज़ान हेल्प लाइन में आये इन सवालों का जवाब मुफ्ती बोर्ड के सदर मुफ्ती मौलाना अब्दुल हादी खां हबीबीसेक्रेटरी मौलाना हसीन अहमद हबीबी व मौलाना अज़हरुल कादरी ने दिया।

इन नम्बरों पर होगी आपकी रहनुमाई

रमज़ान के लिए अगर आपके ज़ेहन में कोई सवाल है तो आपकी रहनुमाई के लिए उलेमा मौजूद हैं। इन नम्बरों पर बात करके आप अपनी दुश्वारी का हल निकाल सकते हैं। मोबाइल नम्बर ये है-: 9415996307, 9450349400, 9026118428, 9554107483 

कोई टिप्पणी नहीं:

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...