सोमवार, 12 अप्रैल 2021

30 अप्रैल तक सभी स्कूल-कॉलेज बन्द

प्रदेश में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर

लखनऊ(हिमांशु राय/दिल इंडिया लाइव)। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। शनिवार को 12 हजार से ज्यादा नए केस सामने आने के बाद अब राज्य सरकार ने भीड़भाड़ को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस बीच स्कूल-कॉलेजों को बंद करने की मियाद बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अब पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

पहले से तय परीक्षाएं नहीं टलेंगी

इससे पहले 12वीं कक्षा तक के स्कूल-कॉलेज 15 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी हुआ था। अब ये मियाद 15 दिन और बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। हालांकि पहले से तय परीक्षाओं को नहीं टालने का फैसला लिया गया है। टीचिंग स्टाफ को जरूरी कामकाज के लिए स्कूल-कॉलेज बुलाया जा सकेगा। इन सबके बीच 8 मई से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। बताते चलें कि यूपी में अप्रैल के पहले 10 दिनों में कोरोना के मामलो में काफी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। राजधानी लखनऊ में शनिवार को 4059 नए केस सामने आए। वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में 12,787 नए कोरोना केस मिले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...