रविवार, 25 अप्रैल 2021

जी हां मैं हूँ नन्हें रोज़ेदार

हट्टे-कट्टे बेरोज़ेदारों के लिए आईना है नन्हा अज़हान

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है, मगर धूप, उमस और भीषण गर्मी की परवाह किये बिना भी बहुत से छोटे-छोटे बच्चे रोज़ा रख रहे हैं। ऐसे ही बच्चों की फेहरिस्त में शामिल है। हुकुलगंज के नन्हे रोज़ेदार मोहम्मद अज़हान। आदिल इस्लाम व नौशीन परवीन के लख्ते जिगर अज़हान ने आज अपनी जिन्दगी का पहला रोज़ा रखा। सात साल की छोटी सी उम्र में रोज़ा रखकर इस नन्हें रोज़ेदार ने उन बेरोज़ेदारों को आईना दिखाया है जो हट्टे-कट्टे होकर भी रब की रज़ा के लिए रोज़ा नहीं रखते। आदिल कहते हैं कि हम लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि अज़हान सच में रोज़ा रख लेगा मगर जब 12  बजे तक उसने कुछ नहीं खाया तो हम लोगों ने भी मना नहीं किया। शाम में जब अज़ान हुई तो रोज़ा खोलकर नन्हें अज़हान ने पूरी कायनात के लिए दुआएं की।


कोई टिप्पणी नहीं:

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...