रविवार, 18 अप्रैल 2021

'कंट्रोल रूम फाॅर कोविड, शुरु करेगी भाजपा

प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में होगा हेल्प लाईन

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव) वाराणसी के सांसद, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविन्द्रपुरी एक्सटेंशन स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में 19 अप्रैल से कंट्रोल रूम फार कोविड शुरू किया जाएगा। जिसके दो नंबर जारी किए जा रहें है जो क्रमशः लैंडलाइन नंबर 0542-2314000 और मोबाइल नंबर 9415914000 है। कोरोना संक्रमित मरीज या उनके परिजन 24 घंटे में कभी भी इन नंबरों पर फोन करके आवश्यकतानुसार अस्पताल में भर्ती, आक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाई आदि के साथ ही  कंट्रोल रूम में मौजूद डॉक्टरों से परामर्श भी ले सकेंगे। सभी जानकारी, सलाह व सहायता टेलीफोन के माध्यम से ही दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...