रविवार, 25 अप्रैल 2021

मुख्तार अंसारी को भी कोरोना

मुख्तार समेत बांदा जेल के 291 कैदी बीमार

बांदा(दिल इडिया लाइव)। उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में भी कोरोना फैल गया है। यहाँ खास बात यह है कि जेल में बंद मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी कोरोना संक्रमित हो गये है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेल जाकर सैंपल लिया था। रविवार को आई रिपोर्ट में 291 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें मुख्तार अंसारी सहित जेल के कई बंदी पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल मुख्तार अंसारी की हालत स्थिर है। बांदा में कुल संक्रमितों की संख्या 6760 पहुंच गई है। सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1538 है। जिले में अब तक कुल 76 मौतें हुईं हैं। 


Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...