सोमवार, 12 अप्रैल 2021

बादलों में छुपा चांद, नहीं हुआ दीदार

पहला रोज़ा 14 को, तरावीह कल से

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। 29 वीं शाबान का चांद बादल होने की वजह से नहीं दिखाई दिया। चांद के दीदार के लिए लोगों का हुजूम घरों, मसाजिदों, मैदानों में जुटा मगर चांद का दीदार नहीं हो सका। लिहाज़ा कल शाबान की 30 तारीख का चांद देखकर रमजान का आगाज़ होगा, 14 अप्रैल को मोमीनीन पहला रोज़ा रखेंगे, हालांकि तरावीह की खास नमाज़ मंगलवार से शुरु हो जायेगी। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इस बार भी रोज़ेदार तरावीह व अन्य नमाज़ अदा करेगे। लखनऊ से मरकज़ी चांद कमेटी फरंगी महल से मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने ऐलान किया कि आज चांद नजर नहीं आया झसलिए रमजान का चांद 30 शाबान को देखकर रमजान का आगाज़ होगा व 14 अप्रैल को पहला रोज़ा रखा जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...