शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

बढ रहा कोरोना, अब 11 तक बंद रहेगा स्कूल

अब 12 से खुलेंगे स्कूल, कोरोना के चलते सरकार का फैसला

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। उत्तर प्रदेश की योगी आदि‍त्‍यनाथ सरकार ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद करने का निर्देश दिया हैं। इस निर्णय के बाद सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे। बाकी स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। 

पता हो कि पहले सरकार ने 4 अप्रैल तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया था। अब 4 अप्रैल तक बंद की अवधि को बख़ाकर 11 अप्रैल तक कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...