शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

ये है दो दिन के लिए गाइड लाइन

दूध, ब्रेड, फल की दुकाने 10 बजे तक रहेगी खुली

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। वाराणसी में शनिवार और रविवार की बंदी में केवल दूध, ब्रेड, सब्जी, फल की दुकानें सुबह 10 बजे तक खुलेंगी। डीएम कौशल राज शर्मा की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिन लोगों ने पारिवारिक कार्यक्रमों की अनुमति पूर्व में ली हैं। वे इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

इस दौरान यात्री, मरीज, कोविड टेस्ट कराने वाले तथा वैक्सीनेशन कराने वालों के आवागमन व इनके वाहनों/टैक्सी/ऑटो/ई-रिक्शा पर प्रतिबंध नहीं होगा। अब वाहनों का आवागमन व जनसामान्य का घर से बाहर निकलना व सभी व्यापारिक व व्यवसायिक गतिविधियों को रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। वही रविवार का लाकडाउन 15 मई तक जारी रहेगा।

2002 कोरोना पाजीटिव

दरअसल वाराणसी में शुक्रवार को 2002 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले साथ ही 6 की हुई मौत की भी खबर है, इससे हड़कम मच गया है। जिले में कोरोना संक्रमण की दर फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार दूसरे दिन दो हजार से अधिक लोगों में कोरोना की पुष्टी हुई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2002 कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए हैं। वहीं शुक्रवार को 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 38434 पहुंच गया है।

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...