मंगलवार, 12 जनवरी 2021

अधिवक्ता परिषद ने गाजीपुर में मनाया स्वामी विवेकानंद जयंती

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया स्वामी जी को याद 


वाराणसी (दिल इंडिया)। अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश गाजीपुर इकाई ने स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सभी अधिवक्ता बंधु एवं अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री श्री अमित देव के गीत से किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत के कार्यालय प्रमुख दीना नाथ, गाजीपुर के जिला प्रचारक सुशील, नगर प्रचारक आलोक, जौनपुर विभाग के सह विभाग कार्यवाह आनंद एवं विद्यार्थी परिषद  के जिला संगठन मंत्री  अमित देव की मैाजूदगी रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री प्रवीण कुमार सिंह थे। वक्ता के रूप में सह विभाग कार्यवाह आनंद ने विवेकानंद के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि विवेकानंद जी एवं उनके पिताजी के बीच में विपरीत ध्रुव जैसा संबंध था इनके पिता पाश्चात्य शैली के तथा स्वामी विवेकानंद जी अपनी संस्कृति से लगाव रखने वाले व्यक्ति थे। प्रांत कार्यालय प्रमुख दीनानाथ ने कहा की स्वामी जी चरित्र के बहुत ऊंचे थे भगिनी निवेदिता के प्रणय निवेदन को स्वामी जी ने  दृढ़ता से इंकार कर दिया, बाद में भगिनी निवेदिता स्वामी जी की परम भक्त बन गई उनके विचारों का प्रचार-प्रसार किया। मुख्य अतिथि प्रवीण सिंह ने भी विस्तार से स्वामी जी के बारे में बताया। अधिवक्ता परिषद  के अध्यक्ष कृपा शंकर राय ने भी स्वामी जी के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय शंकर तिवारी एवं पूर्व विधायक उदय प्रताप सिंह की भी गौरवमई उपस्थिति रही। कार्यक्रम में परिषद के सदस्य शशि ज्योति पांडे, होशिल कुमार राय, रामनरेश राय, अखिलेश कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश बिंद, संतोष प्रधान, सुश्री वंदना राय, प्रभु नारायण सिंह, नरेंद्र सिंह बब्बू,  अभय कुमार तिवारी, हर्षित आदि लोग उपस्थित थे। 

Happy birthday priyanka gandhi



प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर वाराणसी में झूमे कांग्रेसी

वाराणसी (दिल इंडिया)। वाराणसी में कांग्रेस परिवार की ओर से आज महानगर कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग, युवा कांग्रेस की ओर से अर्दली बाजार में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।

जन्मदिन समारोह की अध्यक्षता करते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव हसन मेंहदी कब्बन ने कहा कि आज ही के दिन 12 जनवरी 1972 में गांधी परिवार की लाडली इंदिरा गांधी की छवि और कांग्रेस का भविष्य प्रियंका जी जन्म हुआ था।

 1999 में प्रियंका जी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि की राजनीति अधिक शक्तिशाली नहीं है बल्कि जनता अधिक महत्वपूर्ण है। इस मौके पर मौजूद कांग्रेस जनों ने प्रियंका गांधी का केक काटकर खुशियां मनाते हुए मेल के द्वारा प्रियंका गांधी को बधाई संदेश भेजा, साथ ही प्रियंका गांधी की लंबी उम्र के लिए दुआ की।

 इस जन्मदिन समारोह में मुख्य रूप फसाहत हुसैन बाबू, हसन मेंहदी कब्बन, क्षेत्रीय पार्षद विनय शादेजा, आशीष पाठक, दानिश शहाब, मो० तय्यब, शादाब खां, बब्बलू भाई, गुलाम जिलानी, मो० आमिर, अमित जायसवाल, अशोक सिंह, सुभाष यादव आदि मौजूद थे।

जाम का नया नाम राजातालाब हाईवे



फ़्लाइओवर बनने के बाद भी रोजाना लगता है जाम

वाराणासी(राजकुमार गुप्ता/दिल इंडिया)। रोहनियां, राजातालाब और यहां से रोजाना गुजरने वाले इन दिनों ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन इस समस्या का कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है। रोजाना आवाजाही करने वाले वाहन चालकों का कहना है कि यहां पर अंडरपास व फ्लाईओवर बनने के बाद भी ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात नहीं मिल सकी है। लोगों का कहना है कि यहां पर ट्रैफिक जाम की प्रमुख वजह राजातालाब सब्ज़ी मंडी में पड़ोसी राज्यों से आने वाले ट्रक हैं जो बेतरतीब तरीके से कहीं भी पार्क कर देते हैं। इसके अलावा सड़क किनारे अतिक्रमण भी जाम की प्रमुख समस्याओं में से एक है। इस जाम की वजह से आस-पास के कई इलाके प्रभावित हो रहे हैं।

जिनमें राजातालाब सब्ज़ी मंडी से मोहनसराय, भीखारीपुर, जंसा, जक्खिनी, जमुआ जाने वाला मार्ग, राजातालाब चौराहा जंसा मोड़ के सामने अंडरपास व पुरानी पुलिस चौकी राजातालाब पंचक्रोशी मार्ग वाया रानी बाज़ार रेलवे क्रासिंग प्रमुख हैं। इन जगहों पर सुबह-शाम ही नहीं बल्कि दिन के समय भी जाम की समस्या बनी रहती है। जाम के कारण लोग ब्लाक तहसील, बैंक व स्टेशन भी समय से नहीं पहुंच पाते हैं। साथ ही राजातालाब सब्ज़ी मंडी के गेट के बाहर भी अतिक्रमण की समस्या है। सालों से अतिक्रमण के कारण भी यहां पर जाम लगा रहता है। कभी-कभी समस्या और गंभीर बन जाती है। वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहते हैं। यातायात पुलिस भी मूक दर्शक बन जाती है, वहीं जाम के कारण स्थानीय लोगों को भी परेशानी से जूझना पड़ता है। प्रयागराज, विन्ध्याचल, मिर्ज़ापुर, भदोही आदि जगहों से आने जाने वाले यात्रियों को कई बार जाम की वजह से परेशानी होती है। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता ने उक्त की समस्या से निजात पाने के लिए आला अधिकारियों को कई बार पत्र लिखा लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। समस्या जस की तस बनी हुई है और बड़ी अनहोनी के तरफ इशारा कर रहा है लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

कौन कहता है कि ईमानदारी नहीं रही

समाज का एक सच्चा व नेक क़िरदार

मोटी रकम पर भी नहीं फिसला ईमान

वाराणसी(दिल इंडिया) अज़ीम नगर, बजरडीहा, वाराणसी निवासी इम्तियाज़ अहमद ने अपनी ईमानदारी की एक बेजोड़ मिसाल पेश की है। शुक्रवार को अपने बेटे को इम्तियाज़ ने सुंदरपुर स्थित बैंक भेजकर अपने अकाउंट से पैसे निकलवाया था। बैंक के स्टाफ़ ने भूलवश 20,000/- (बीस हज़ार रुपए) उन्हे ज्य़ादा दे दिए। शनिवार-इतवार बैंक बंद था। सोमवार को बैंक जाकर पूरी ईमानदारी से बैंक मैनेजर को बीस हज़ार रुपए वापस कर दिए। बैंक मैनेजर ने अपनी ख़ुशी का इज़हार करते कहा कि आप जैसे लोग समाज में एक आदर्श हैं। हम सब को ऐसे क़िरदार के व्यक्ति से सबक लेना चाहिए और ज़िंदगी में ऐसे ही मिसाल क़ायम करने की कोशिश करनी चाहिए। ग़ौरतलब है कि इम्तियाज़ अहमद बजरडीहा तहज़ीब-ओ-अमन कमेटी के अज़ीम नगर मुहल्ले से चुने हुए सदस्य हैं। उनकी ईमानदारी की चर्चा आम है।

सोमवार, 11 जनवरी 2021

दिव्यांगोें को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने की ज़रुरत पर ज़ोर

शासन के पास दिव्यांगजनों के सही आंकड़े उपलब्ध नही

वाराणसी(प्रताप बहादुर सिंह/दिल इंडिया)। दिव्यांग होना ही योग्यता नही है, बल्कि उन्हें योग्य बनाने के लिए सबसे पहले उन्हें नौकरियों के आधार पर उन्हें प्रशिक्षित किया जाये। इसके लिए सबसे पहले दिव्यांगजनों से सम्बन्धित नौकरियों को चिन्हांकन करने की जरूरत है। उक्त बातें सोमवार को डीएवी पीजी काॅलेज के दिव्यांग समिति की ओर से ‘दिव्यांगजनों के लिए उच्च शिक्षा एवं रोजगार की चुनौतियाॅ एवं संभावनाए उत्तर कोविड 19 के सन्दर्भ में‘ आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता डाॅ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास वि. वि. लखनऊ के विशिष्ट शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष विजय शंकर पाण्डेय ने कही। पाण्डेय ने कहा कि जब तक हम दिव्यांगजनों को कौशल विकास की दृष्टि से तैयार नही करेंगे तब तक उनके उन्नयन की बात बेमानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अभी शासन के पास दिव्यांगजनों के सही आंकड़े उपलब्ध नही है, जिससे उनसे जुड़ी हुई योजनाओं को धरातल पर उतारने में कठिनाई हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सूचना क्रान्ति दिव्यांगजनों के लिए क्रान्तिकारी कदम साबित हो सकता है।

अध्यक्षता करते हुए दिव्यांग समिति, बिहार सरकार के सलाहकार अजय कुमार राय ने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थानों में कम्प्यूटर में उच्चीकृत साफ्टवेयर लगाने जरूरत है ताकि उसका लाभ दृष्टि बाधित और अन्य दिव्यांगजन उठा सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए साफ्टवेयर के जरिये तकनीकी विषयों को और सरल किया गया है जिससे उन्हें गणना और अन्य विषयों में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो।

विशिष्ट वक्ता उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व सहायक निदेशक, रोजगार विभाग एम.के. श्रीवास्तव ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार दिव्यांगजनों के कौशल विकास के लिए हर जिले में प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया है, जहाॅ उन्हें सरकारी नौकरियों के साथ साथ अन्य रोजगार के लिए भी तैयार किया जा सके। किरण सोसाइटी के राजेन्द्र नाथ राय ने कहा कि दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार को ज्यादा व्यय करने की आवश्यकता नही है, उन्हें सिर्फ उन योजनाओं से जोड़ने की आवश्यकता है, जो उनके लिए पहले से चल रही है।

इसके पूर्व कार्यशाला में शामिल अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव डाॅ. कमालुद्दीन शेख ने किया। विषय स्थापना आईक्यूएसी की समन्वयक डाॅ. पारूल जैन, संचालन डाॅ. तरू सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन ने डाॅ. बन्दना बालचन्दनानी ने दिया। इस अवसर पर डॉ. सुषमा मिश्रा, डॉ. मुकेश सिंह सहित कई अध्यापक एवं महाविद्यालय के दिव्यांग छात्र शामिल रहे।  

हज मंत्री से मांगा इस्तीफा

सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाइन न मानने का नकवी पर आरोप

विदेश मंत्रालय से पुनः हज यात्रा को जोड़ा जाये- नौशाद आज़मी

केन्द्रीय हज कमेटी के पूर्व सदस्य ने कहा न हज कांफ्रेंस करायी जा रही न हज कमेटी का गठन हुआ

हज कमेटी के संविधान की उड़ायी जा रही हैं धज्जिया

सुन्नी उलेमा को पहले ही हज कमेटी से किया गया गायब

साजिशन काशी से काबा की उड़ान खत्म की गई

वाराणसी(अमन/दिल इंडिया)।विदेश मंत्रालय भारत सरकार के तहत गठित केंद्रीय हज कमेटी के पूर्व सदस्य एवं हज यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए कई हज आंदोलनों के अगुआ रहे हाफिज नौशाद आजमी ने हज के कई मौजू पर मोदी सरकार को न सिर्फ घेरा है बाल्कि हज मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को पत्र लिख कर भाजपा सरकार की हज को लेकर जो गैर जिम्मेदाराना पालिसी अपनायी जा रही है उसके लिए हज मंत्री से इस्तिफा तक मांगा है। हाफिज़ नौशाद आज़मी ने कहा कि हज साब्सिडी के लिए 2012 में  सुप्रीम कोर्ट ने गाईड लाइन जारी करते हुए इसे धीरे धीरे 2022 तक खत्म करने को कहा था मगर हज मंत्री ने 2017 में ही सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना करते हुए सब्सिडी खत्म कर दी। उन्होने आरोप लगाया कि हज जब से शुरु हुआ तब से इतिहास रहा है कि कभी किसी मंत्री ने हज हाउस पर अपना नाम नहीं लिखवाया था मगर इस सरकार में मुख्तार अब्बास नकवी ने हज हाउस पर अपना नाम लिखवा कर हज परम्परा को तोड़ा है। उन्होने कहा कि यह सब कुछ 2014 में भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्तार अब्बास नकवी के हजमंत्री बनने व हज को विदेश मंत्रालय से निकाल कर अल्पसंख्यक मंत्रालय से जोड़ने के बाद शुरु हुआ। तब से आज तक हज यात्रा और हाजियों की सुविधा के नाम पर हज का बेडा गर्क ही किया जा रहा है। उन्होंने हज मंत्री को पत्र लिख कर मांग किया है कि विदेश मंत्रालय से पुनः हज यात्रा को ज़ोड़ा जाये। केन्द्रीय हज कमेटी के पूर्व सदस्य ने दिल इंडिया से कहा कि नकवी ने न तो हज कांफ्रेंस करायी और न ही हज कमेटी का गठन किया।

नौशाद आज़मी ने हज मंत्री को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा कि पहले हज कांफ्रेस हुआ करती थी जिसमें हज कमेटी के चेयरमैन व सेकेटरी हज की बेहतरी के लिए चर्चा करते थे और हज यात्रा में सुधार किया जाता था मगर कुछ वर्षों से हज कांफ्रेंस भी नहीं हो रही है। माना इस बार केारोना महामारी का बहाना है मगर इससे पहले क्यों नहीं करायी गई? उन्होंने कहा कि कोविड-19 की आड़ में एक साजिश के तहत काशी से काबा की परवाज़ रोक दी गई। जबाकि तमाम उड़ाने हो रही हैं।  बिना हज कमेटी के ही किस एक्ट के तहत हज का काम किया जा रहा है देश भर के हाजियों को मुख्तार अब्बास नकवी इसका जवाब दें। उन्होंने कहा कि लगातार हज कमेटी के संविधान की धज्जिया उड़ायी जा रही हैं मगर बोलने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि नकवी अपनी ही घोषणाओं पर अमल नहीं कर पा रहे है। इसका सुबूत है कि अब तक हज यात्रा के लिए पानी का जहाज़ नहीं चलाया गया। हज कमेटी में दो सुन्नी उल्लेमा होते थे मगर सुन्नी उलेमा को पहले ही हज कमेटी से गायब कर दिया गया। कोविड की आड़ में साजिशन काशी से काबा की उड़ान खत्म कर दी गई।

20 वर्षों से अधिक समय से हाजियों की सेवा में लगे रहने वाले हाफिज नौशाद आज़मी ने चिंता जताते हुए कहा कि जब से मुख्तार अब्बास नकवी हज मंत्री बने है उन्होंने हज की बेहतरी के बजाय हज और हाजियों का केवल शोषण ही किया है। नकवी ने सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन को भी नज़र अंदाज़ किया है। हज विदेश मंत्रालय के अधीन आता है इसके बावजूद अल्पसंख्यक मंत्रालय से उसे जोड़कर हज के सारे फैसले हज कमेटी नहीं हज मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी खुद ले रहे हैं। इससे पहले हज की रिहाइश का मुद्दा हो या अन्य मसाइल हज कमेटी ही इस पर फैसला लेती थी तब हज विदेश मंत्रालय के अधीन होता था मगर जब से 2014 में भाजपा सरकार आयी है, हज को अल्पसंरफक मंत्रालय के अधीन कर दिया गया। पहले हज कमेटी का चेयरमैन, सेक्रेटरी सदस्यो के साथ राय मशवरे से हज की बेहतरी के लिए काम करते थे मगर अब हज मंत्री ने हज कमेटी को पंगु बना दिया है। 

पता हो कि 1999 में हाफिज नौशाद ने हज के लिए लखनऊ से उड़ान की मांग करते हुए आंदोलन किया, जिसे तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2001 में स्वीकार कर लिया। हज विधेयक 1959 में संशोधन एवं 2002 में नया हज विधेयक हाफिज नौशाद की ही देन है। यही नहीं 2007 में काशी से काबा कि उड़ान भी इनके ही प्रयास से शुरू हुई थी। हज कमेटी के हाजियों की दुर्घटना होने पर हाजियों का पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी हाफिज नौशाद के संघर्षों से लागू हुआ। हाफिज नौशाद को कई बार सम्मानित भी  किया जा चुका है।




रविवार, 10 जनवरी 2021

पराड़कर एकादश की खिताबी जीत

ईश्वरदेव मिश्र एकादश की सात विकेट से हार

वाराणसी (दिल इंडिया)।  मैन ऑफ द मैच अनिल कुशवाहा (77) की आक्रामक अर्धशतकीय पारी की मदद से, पराड़कर एकादश ने गत चैंपियन ईश्वर देव मिश्रा इलेवन को सात विकेट से हराकर 33 वें कनिष्क देव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। अमित दत्ता को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, नरेंद्र प्रताप सिंह को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और दीनबंधु को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया। वाराणसी प्रेस क्लब के बैनर तले, काशी पत्रकार संघ द्वारा संचालित, ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने रविवार को डॉक्टर सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 155 रन बनाए।  अभिषेक ने नाबाद 70 और अमित दत्ता ने 57 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए।  दीनबंधु राय और अनिल कुशवाहा ने दो-दो विकेट लिए।  जवाब में, पराडकर एकादश ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 156 रन बनाए।  अनिल कुशवाहा ने 53 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 77 रन बनाए।  मनोज कुमार ने 18, राजेंद्र यादव ने 15 और नरेंद्र प्रताप सिंह ने 11 रन बनाए।  मैच में आरपी गुप्ता और अनिल अस्थाना ने अंपायरिंग की और नंद कुमार यादव ने रन बनाए।

मुख्य अतिथि रवींद्र जायसवाल (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार), विशिष्ट अतिथि संजय गुप्ता, राष्ट्रीय मंत्री, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, राष्ट्रीय विचार मंच और डॉ अशोक सिंह, सिंह मेडिकल एंड सर्जिकल सेंटर के अध्यक्ष और जीवनदीप टीचिंग ग्रुप के साथ-साथ विजेता समूह और रनर अप टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।  आगंतुकों का स्वागत काशी पाटकर संघ के अध्यक्ष राजनाथ तिवारी और वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी ने किया।  केंद्रीय मंत्री मनोज श्रीवास्तव ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।  आयोजन आयोजन समिति के अध्यक्ष रोहित चतुर्वेदी ने किया। 



फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...