शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

Shiya jama Masjid के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर का इंतकाल

 

भारतीय खेल प्राधिकरण के थे वरिष्ठ कोच, हार्ट अटैक से हुआ निधन 


Varanasi (dil india live). Shiya jama Masjid के प्रवक्ता, भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व वरिष्ठ कोच हाजी सैयद फ़रमान हैदर का इंतक़ाल हो गया है। उनके निधन से पूरे शिया समाज के साथ ही सभी उनके चाहने वालों में अफसोस की लहर है। बीती रात हार्ट अटैक होने पर लोग उन्हें अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके बेटे सलमान हैदर ने बताया कि जुमा बाद दोपहर 2:30 बजे उनका जनाज़ा जेपी टावर, काली महल से दरगाह फातमान, लल्लापुरा ले जाया जाएगा, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।


हरदिल अज़ीज़ थे फरमान हैदर 

शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर हरदिल अज़ीज़, जिंदादिल इंसान थे। लोगों से प्यार और मोहब्बत से मिलना। एक दूसरे की इज्जत करना और सभी को साथ लेकर चलना उनकी दिनचर्या का जैसे हिस्सा हो। बिशप हाउस की इफ्तार पार्टी में अगर वो नज़र आते तो संकट मोचन मंदिर के महंत के साथ भी मंच साझा करते दिखाई देते। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोगों के साथ भी उनका याराना था तो विभिन्न मंच से वो शिया सुन्नी मतभेदों को दूर कर मिल्लत की वो दावत देते मौलाना कल्बे सादिक की मिल्लत की बातें सभी से वो शेयर किया करते थे। सैयद फरमान हैदर ने बनारस की अजादारी को दुनिया भर में मीडिया, खबरों के जरिए पहुंचाया।

25 साल की आयु में उनके बेटे इमरान हैदर का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया था जिसके बाद से वो धर्म और सामाजिक कार्यों में ज्यादा रुचि लेने लगे। आलम यह था कि उन्हें स्पोर्ट्स अधिकारी से ज्यादा लोग शिया आलीम के तौर पर जानने लगे। मोहर्रम के कई जुलूस उनकी ही अगुवाई में अगर निकलते थे तो नबी की पैदाइश पर वो यौमुननबी वीक सेलिब्रेट किया करते थे। लिखने के लिए तो बहुत कुछ है मगर आंखें उनके ग़म से नम है। फिर कभी तफसील से लिखा जाएगा सैयद फरमान हैदर की शख्सियत।

गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

VKM Varanasi Main मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

राष्ट्रीय सेवा योजना ने सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर लगाया एक दिवसीय शिविर


Varanasi (dil india live). 30 अक्टूबर 2025 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से वसंत कन्या महाविद्यालय (VKM) की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई- ४ की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शुभांगी श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय एकता दिवस -सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के पूर्व दिवस पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। शिविर में 'राष्ट्रीय एकता का महत्व और सरदार वल्लभभाई पटेल ' विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयं सेविकाओं को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। 



कार्यक्रम का शुभारंभ NSS ताली से हुआ। इस दौरान एनएसएस लक्ष्य गीत स्वयं सेविकाओं ने प्रस्तुत किया। डॉक्टर शुभांगी श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय एकता दिवस और सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व को बताया। 

तत्पश्चात महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई- 4 की 100 स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर की  स्वच्छता अभियान के तहत साफ- सफाई की। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर शुभांगी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Somesh Kumar ने संभाला BLW के महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार

रेलवे बोर्ड नयी दिल्ली में सोमेश कुमार,अतिरिक्त सदस्य (ट्रैक्शन) के पद पर हैं कार्यरत 


F. Farouqi/ Santosh Nagvanshi 

Varanasi (dil india live). भारतीय रेल सेवा के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कैडर के 1987 बैच के वरिष्ठ एवं अनुभवी अधिकारी सोमेश कुमार ने बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) के महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। वर्तमान में वे रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में अतिरिक्त सदस्य (ट्रैक्शन) के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सोमेश कुमार ने वर्ष 1991 में झांसी मंडल में सहायक विद्युत इंजीनियर (सामान्य) के रूप में भारतीय रेल सेवा में अपना करियर प्रारंभ किया था। लगभग 34 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा अवधि में उन्होंने रेलवे के अनेक महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए अपनी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता और तकनीकी दक्षता का परिचय दिया है। उन्होंने झाँसी, बरेका, भोपाल, नागपुर, अंबाला, लखनऊ, सिकंदराबाद एवं चेन्नई जैसे प्रमुख जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

ऊर्जा संरक्षण में उल्लेखनीय उपलब्धियां

प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद के रूप में सोमेश कुमार के कार्यकाल में, दक्षिण मध्य रेलवे को राष्ट्रीय स्तर पर चार ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्राप्त हुए जो किसी भी क्षेत्रीय रेलवे द्वारा प्राप्त सर्वाधिक थे। इसके अतिरिक्त विभिन्न मंडलों को पांच राज्यस्तरीय और छह CII पुरस्कार भी प्राप्त हुए।

नागपुर मंडल में उत्कृष्ट प्रशासनिक प्रदर्शन

मंडल रेल प्रबंधक, नागपुर के रूप में, सोमेश कुमार के कार्यकाल में मंडल ने रेलवे सप्ताह 2018-19 में 7 शील्ड और 2019-20 में 8 शील्ड प्राप्त की। साथ ही, माल लदान में वृद्धि के लिए उन्हें रेलवे बोर्ड द्वारा विशेष प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया गया।

दक्षिण संरक्षा में उल्लेखनीय सुधार 
प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, दक्षिण रेलवे, चेन्नई के कार्यकाल में सोमेश कुमार के नेतृत्व में व्यापक सुरक्षा ऑडिट एवं सेफ्टी ड्राइव संचालित किए गए, जिसके परिणामस्वरूप उस अवधि में दक्षिण रेलवे में कोई गंभीर दुर्घटना नहीं हुई। ऐसे ही प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर,दक्षिण रेलवे के रूप में सोमेश कुमार ने 100% विद्युतीकरण और क्रू प्रबंधन प्रणाली के सुदृढ़ीकरण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशेष उल्लेखनीय तथ्य यह है, कि सोमेश कुमार मार्च 2005 से नवंबर 2011 तक BLW में उप मुख्य डिजाइन इंजीनियर (ई.एम.) के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 

बुधवार, 29 अक्टूबर 2025

DAV Inter College Main मेधावियों का हुआ सम्मान

साहित्यकार मनु शर्मा की स्मृति में तीन स्टूडेंट्स को मिली छात्रवृत्ति


Varanasi (dil india live). प्रख्यात साहित्यकार पद्मश्री पं. हनुमान प्रसाद शर्मा 'मनु शर्मा' की 98 वीं जयंती पर बुधवार को औसानगंज स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में स्मरण सभा एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह आयोजित किया गया। डीएवी में ही लाइब्रेरियन और बाद में हिन्दी के प्राध्यापक रहे स्व. मनु शर्मा की स्मृति में प्रतिवर्ष तीन मेधावियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस बार भी यह छात्रवृत्ति मनु शर्मा की पौत्री ईशानी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में दी गई। इस दौरान विशिष्ट अतिथि नित्या शर्मा एवं दिव्या चौबे, विद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव एवं कोषाध्यक्ष हरिवंश सिंह ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले तीन मेधावियों को पुरस्कृत किया। 

इन होनहारों को मिली छात्रवृत्ति  

दसवीं कक्षा के छात्र दिवेश अग्रहरि, कक्षा ग्यारह के गौरव मौर्य एवं बारहवीं की जाकिरा तबस्सुम को पदमश्री पं. मनु शर्मा स्मृति छात्रवृत्ति प्रदान कि गयी। 


इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ईशानी शर्मा ने कहा कि पं. मनु शर्मा ने जिंदगी की जिम्मेदारियों को निभाते हुए साहित्य के माध्यम से समाज की सेवा की। उनके लिए शिक्षा केवल ज्ञान का माध्यम मात्र नही था अपितु आत्म जागरण का सशक्त मार्ग भी था। आज जब एआई के दौर में मानवीय संवेदना कम हो रही है उसमें मनु शर्मा का साहित्य मनुष्य को मानवीय संवेदना से जोड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि शताब्दी वर्ष में उनकी स्मृति में दिए जाने वाली यह छात्रवृत्ति को और बढ़ाया जाएगा ताकि मेधावियों को अच्छी शिक्षा के लिए धन की कमी ना महसूस हो। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन पंच बहादुर सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन हरिबंश सिंह ने दिया। इस मौके पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य अरुण कुमार, डॉ. विवेक कुमार सिंह, शिव कुमार बरनवाल, परीक्षित सिंह, प्रदीप गुप्ता, मोहम्मद शहीद, सुलाब सिंह सहित बड़ी संख्या में अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Nimisha Sonkar के सिर पर सजा Mrs India 2025 का ताज

मिसेज इंडिया 2025 से ‌सम्मानित हुईं लखनऊ की निमिषा सोनकर

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की हैं असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर 


Lucknow (dil india live)। ब्यूटी एंड बेस्ट मैगजीन (B-and-B Magazine), दिल्ली द्वारा आयोजित बी एंड बी मिस्टर, मिस और मिसेज इंडिया 2025, सीज़न 5 प्रतियोगिता में लखनऊ की मिसेज निमिषा सोनकर मिसेज इंडिया अवॉर्ड से सम्मानित हुईं। निमिषा सोनकर डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (APRO) हैं । इस अवार्ड के साथ ही निमिषा सोनकर ने राजधानी लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। उन्हें मिसेज इंडिया 2025 का प्रतिष्ठित खिताब मिलने पर लखनऊ में खुशी की लहर है ख़ासकर उनके प्रशंसकों में। 

कवियत्री भी है निमिषा 

यह ब्यूटी एंड बेस्ट मैगज़ीन, प्राइम मीडिया कम्युनिकेशन्स, नई दिल्ली द्वारा आयोजित ब्यूटी पेजेंट में प्रदान किया गया। निमिषा सोनकर अपनी संवेदनशीलता, विनम्रता और समाजसेवा के लिए जानी जाती हैं। वे गरीब और जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए हमेशा अग्रणी रहती हैं। अस्पताल में यदि कोई भी मरीज सहायता के लिए पहुंचता है, तो वे तत्परता से उसकी मदद करती हैं। निमिषा सोनकर, समाज सेविका के साथ-साथ एक कवियत्री भी है।

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

UP: Varanasi में उगते सूर्य को अर्घ्य संग पूर्ण हुआ छठ का महाव्रत

BLW में छठ पूजा पर दिखा आस्था का सैलाब










एफ.फारुकी/संतोष नागवंशी

Varanasi (dil india live). बनारस और आसपास के जिलों में सूर्योपासना एवं लोक आस्था का महापर्व "छठ" भव्यता और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। हजारों-लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों, वरुणा नदी के तट, असी नदी के तट, घरों की छतों, कुंडों व तालाबों के किनारे छठ पूजा कर अंतिम दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर अपना कठिन व्रत पूर्ण किया। 
बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) में सूर्योपासना एवं लोक आस्था का महापर्व "छठ पूजा" भव्यता और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। बरेका स्थित पवित्र सूर्य सरोवर में तीन दिवसीय छठ पूजनोत्सव के अंतिम दिन व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर भक्ति भाव से पूजन- अर्चन किया। यह आयोजन न केवल आस्था और श्रद्धा का प्रतीक रहा, बल्कि श्रद्धालुओं के हृदय में छठ मइया और भगवान भास्कर के प्रति असीम भक्ति का द्योतक है। आज छठ पूजन के अंतिम दिवस पर व्रती महिलाओं और पुरुषों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और प्रसाद ग्रहण कर व्रत का समापन किया। बरेका सूर्य सरोवर के परिसर में हजारों श्रद्धालुओं का आगमन हुआ, जिन्होंने इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होकर धार्मिक ऊर्जा का अनुभव किया।

सुरक्षा व्यवस्था में इनका रहा सहयोग

सूर्य सरोवर परिसर में अनुशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, एनडीआरएफ, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड, नागरिक सुरक्षा दल, सिविल डिफेंस और जिला भारत स्काउट गाइड के सदस्य तैनात थे। इन सभी संगठन के सदस्यों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और कार्यक्रम के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


 

सोमवार, 27 अक्टूबर 2025

UP: Varanasi Main लोक आस्था के महापर्व छठ पर डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

छठ महापर्व पर बिहार में तब्दील नज़र आया बनारस 

छठ को सुरक्षित बनाने के लिए घाटों पर तैनात रही पुलिस व एनडीआरएफ






एफ.फारुकी/संतोष नागवंशी

Varanasi (dil india live). लोक आस्था के महापर्व डाला छठ पर सूर्यदेव की उपासना के लिए लाखों श्रद्धालु पवित्र नदियों के घाटों, सरोवरों पर श्रद्धा और उत्साह के साथ सोमवार को एकत्र हुए। इन सभी श्रद्धालुओं और आगंतुकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुलिस के साथ ही एनडीआरएफ की टीमें वाराणसी, गोरखपुर तथा चंदौली आदि के लगभग सभी मुख्य घाटों पर तैनात थी। 

वाराणसी में एनडीआरएफ की कुल छः टीमों को सभी संवेदनशील घाटों जैसे राजघाट, ललिता घाट, दशाश्वमेध घाट, पंचगंगा घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, केदार घाट, अस्सी घाट, सामने घाट, विश्वसुन्दरीघाट और अन्य नजदीकी घाटों पर अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों के साथ गंगा नदी में तैनात किया गया। इसके साथ ही वाराणसी के अन्य संवेदनशील स्थानों जैसे वरुणा नदी में शास्त्री घाट, सूर्य सरोवर, बनारस रेलवे कारखाना, वाराणसी पर भी एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। चन्दौली जनपद के मुगलसराय क्षेत्र में मानसारोवर तालाब एवं बलुआ घाट में भी एनडीआरएफ टीमों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात किया गया। इसके अतिरिक्त गोरखपुर में घाघरा नदी के राज घाट तथा इसके आसपास के अन्य भीड़ की दृष्टि से संवेदनशील घाटों पर भी एनडीआरएफ की टीमें मुस्तैद दिखी।










बरेका सूर्य सरोवर में जुटे हजारों, दिया अर्घ्य

बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) में आज 27 अक्टूबर को महापर्व "छठ पूजा" के अवसर पर बरेका (BLW) स्थित सूर्य सरोवर परिसर में किए जा रहे छठ पूजन कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं की अद्भुत भाव- भक्ति का विहंगम दृश्य देखने को मिला। इस महान पर्व के अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, विवेक शील ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर विधिवत पूजन-अर्चन कर लोक कल्याण की कामना की, साथ ही महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं ने भी भावपूर्ण ढंग से पूजन अर्चन किया।

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, प्रधान वित्त सलाहकार, मुक्तेश मित्तल, मुख्य सतर्कता अधिकारी, अंकुर चंद्रा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर, शैलेंद्र कुमार सिंह, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर पी & एम, सुनील कुमार, मुख्य विद्युत इंजीनियर/निरीक्षण, मनोज कुमार गुप्ता, मुख्य संरक्षा अधिकारी एवं संरक्षक छठ समिति बरेका, राम जन्म चौबे, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर (विद्युत), अनुराग कुमार गुप्ता, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर (डीजल), प्रवीण कुमार, मुख्य विद्युत इंजीनियर,लोको अरविंद कुमार जैन, प्राचार्य, प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र, राजेश कुमार एवं बरेका के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विधिवत पूजन अर्चन कर समस्त जनमानस के मंगलमय जीवन की कामना की।

  इस पावन पर्व के अवसर पर संपूर्ण बरेका परिसर रंग-बिरंगे लाइट, झालरों एवं अन्य सजावटी सामानों की भव्यता से आलोकित हो रहा था। विशेष कर सूर्य सरोवर परिसर में माताओं- बहनों की मधुर छठ मईया की भक्ति गीत संपूर्ण बरेका परिसर में भक्ति की अद्भुत,अलौकिक, आनंदमय और भावनापूर्ण हृदयस्पर्शी लहरों का संचार कर रही थी।

इनकी रही खास मौजूदगी 

इस अवसर पर संयुक्त सचिव, कर्मचारी परिषद श्रीकांत यादव, अन्य सदस्य वीन कुमार सिन्हा, अमित कुमार, अमित कुमार एवं संतोष कुमार यादव भी उपस्थित रहे। छठ पूजा के इस महापर्व कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष, छठ समिति, बरेका अनूप सिंह वत्स, उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, महामंत्री अजय आर, कमलेश सिंह, गणेश प्रसाद, निलेश राय, राकेश पाण्डेय और आलोक कुमार पाण्डेय समेत अन्य पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन राकेश पाण्डेय और दीपा मिश्रा ने किया।