मंगलवार, 12 अगस्त 2025

UP : Varanasi Main Bijli कर्मियों ने निजीकरण को आमजन के साथ बताया छलावा

निजीकरण की प्रक्रिया का विरोध, निजीकरण की प्रक्रिया हो निरस्त

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के बैनर तले बिजली के निजीकरण के विरोध में आज आंदोलन के 258 दिन भी बनारस के सभी बिजलिकर्मियो ने किया विरोध प्रदर्शन।

इस दौरान वक्ताओ ने बताया कि बनारस के बिजलिकर्मियो सहित प्रदेश के समस्त बिजलीकर्मी के साथ जनप्रतिनिधियों और आमजनमानस ने एक बार पुनः प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की है कि तमाम घोटालों से भरे निजीकरण की सारी प्रक्रिया बहुत ही संदेहास्पद है और यह व्यापक जनविरोधी निर्णय है जिसके पक्ष में कोई नही है।

वक्ताओ ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की सारी प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। संघर्ष समिति ने कहा है कि निजीकरण के पहले सरकार यह बताए कि स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के अनुसार निजीकरण के बाद निजी घरानों को कितने वर्ष तक और  कितनी आर्थिक मदद करेगी सरकार। संघर्ष समिति ने कहा कि जिन शर्तों पर निजीकरण किया जा रहा है वही शर्तें सरकारी विद्युत वितरण निगमों पर लागू कर दी जाए तो सरकारी विद्युत वितरण निगमों का कायाकल्प हो जाएगा।

                विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के केन्द्रीय पदाधिकारियों ने आज यहां बताया कि भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा सितंबर 2020 में जारी ड्राफ्ट स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट की धारा 2.2 (बी) में लिखा है कि जिस विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किया जा रहा है अगर वहां औसत बिजली विक्रय मूल्य और औसत राजस्व वसूली में अधिक अन्तर है तो निजीकरण के बाद सरकार निजी विद्युत कम्पनी को सब्सिडाइज्ड बल्क पॉवर परचेज कॉस्ट के आधार पर बिजली आपूर्ति तब तक सुनिश्चित करेगी जब तक निजी कम्पनी मुनाफे में नहीं आ जाती। 

         संघर्ष समिति ने कहा कि बिडिंग डॉक्यूमेंट की उक्त धारा के अनुसार सरकार यह स्पष्ट करे कि निजी कम्पनी को सब्सिडाइज्ड बल्क पॉवर परचेज कॉस्ट के आधार पर सरकार  कितने वर्ष बिजली आपूर्ति कराएगी और इस पर सरकार को कितने अरब रुपए की धनराशि खर्च करनी पड़ेगी।

        संघर्ष समिति ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्युत वितरण निगमों के घाटे का सबसे बड़ा कारण बहुत महंगी दरों पर निजी विद्युत उत्पादन घरों से बिजली खरीद के करार है। यहां तक कि ऐसे करार भी हैं जिनसे बिना बिजली खरीदे प्रति वर्ष 6761 करोड रुपए फिक्स चार्ज देना पड़ रहा है। 

         संघर्ष समिति ने कहा कि निजीकरण के ड्राफ्ट स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के अनुसार सरकार निजीकरण के बाद निजी घरानों को महंगे पावर परचेज एग्रीमेंट के एवज में सब्सिडाइज्ड बल्क पावर सप्लाई करेगी और इसका  खर्चा सरकार उठायेगी। संघर्ष समिति ने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि सब्सिडाइज्ड बल्क सप्लाई का प्रतिवर्ष कितना खर्चा आएगा और यह कितने वर्ष तक जारी रखा जाएगा । 

          इसके अतिरिक्त सरकार निजी घरानों को किसानों, बुनकरों आदि को मिलने वाली सब्सिडी की धनराशि भी देगी और सरकारी विभागों का बिजली राजस्व का बकाया भी देगी जो अभी सरकारी विद्युत वितरण निगमों को नहीं दे रही है।   

      संघर्ष समिति ने कहा कि इसके अलावा स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट की धारा 1.1 (ई) के अनुसार निजी कंपनियों को क्लीन बैलेंस शीट दी जाएगी और घाटे तथा  देनदारियों का सारा उत्तरदायित्व भी सरकार लेगी। 

       संघर्ष समिति ने कहा कि बिडिंग डॉक्यूमेंट की धारा 1.1 (एफ)  के अनुसार सरकार 05 से 07 वर्ष तक या और अधिक समय तक निजी घरानों को वित्तीय सहायता भी सरकार  देगी  और यह सहायता तब तक देती रहेगी जब तक निजी कंपनियां आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर न हो जाए और मुनाफा न कमाने लगे। संघर्ष समिति ने कहा कि बिडिंग डॉक्यूमेंट के अनुसार 42 जनपदों की सारी जमीन मात्र ₹1 प्रतिवर्ष की लीज पर दी जाएगी। वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर और अन्य स्थानों पर जिनका निजीकरण किया जा रहा है जमीन बेशक कीमती है उसे मात्र ₹1 की लिस्ट पर दिए दिया जाना कौन सा रिफॉर्म है ?

       संघर्ष समिति ने कहा कि यदि यही सब करना है तो  सरकारी क्षेत्र के विद्युत वितरण निगमों को लगातार सुधार के बाद कौड़ियों के मोल बेचने की जरूरत क्या है ?

    सभा को सर्वश्री ई. रामाशीष, ई. प्रदीप कुमार, अंकुर पाण्डेय, सरोज भूषण, पंकज यादव, मो. सलाम, उमेश यादव, लालू, बृजेश यादव, पंकज यादव, धनपाल सिंगज, भैयालाल, रामजी भरद्वाज, मनोज यादव, रोहित कुमार, अजय तिवारी, अनुनय पाण्डेय, विनोद सिंह आदि ने संबोधित किया।

सोमवार, 11 अगस्त 2025

DAV PG College Varanasi में एनसीसी की भर्ती बुधवार को


Varanasi (dil India live)। औसानगंज स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में बुधवार को NCC की भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। कॉलेज के एनसीसी अधिकारी 4/89 1 प्लाटून के लेफ्टिनेंट मोहम्मद शहीद ने बताया कि आगामी 13 अगस्त को मातृ संस्था आर्य विद्या सभा काशी के मैदान में NCC की भर्ती प्रकिया की जाएगी, जहाँ 89 यूपी बटालियन के लिए डीएवी इंटर कॉलेज के 135 तथा कमलाकर चौबे आदर्श इंटर कॉलेज के 40 कैडेट्स का चयन किया जाएगा। बीएचयू NCC के कमांडिंग ऑफिसर रोशन वर्मा के नेतृत्व में भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न होगी।

UP: Varanasi K Dharmendra Pandey राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के जिलाध्यक्ष

धर्मेन्द्र को जिलाध्यक्ष वाराणसी में मनोनीत किए जाने पर हर्ष 

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गौ माता के संरक्षण के लिए बनाई गई राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शैलेंद्र पहलवान द्वारा आज वाराणसी के युवा समाजसेवी धर्मेंद्र पांडेय को वाराणसी जिले का सेना का जिलाध्यक्ष बनाया गया। उनका यह मनोनयन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीताराम तिवारी की स्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शैलेंद्र पहलवान ने किया है। 


धर्मेन्द्र पांडेय को जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने की घोषणा से बनारस के लोगों में हर्ष व्याप्त है। धर्मेंद्र पांडेय इसके अलावा शहर के कई समाजसेवी संगठनों सहित व्यापार मंडल के अध्यक्ष व भाजपा के वर्तमान में पदाधिकारी भी है। राष्ट्रीय गौ रक्षक  सेना के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर वाराणसी के तमाम समाजसेवी व्यापारियों व अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।

UP: Varanasi K Nakhkhi Ghat में बाढ़ पीड़ितों को GNRF ने बांटे खान-पान और पानी

मुसीबतों में हैं लोग, मदद की है दरकार

Varanasi (dil India live). दावते इस्लामी इंडिया के वेलफेयर डिपार्टमेंट (मानव कल्याण विभाग) जीएनआरएफ की ओर से वाराणसी में बाढ़ से प्रभावित नागरिकों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस क्रम में कोनिया में बाढ़ पीड़ित लोगों में लगातार खाने का पैकेट और पानी की बोतल बांटीं जा रही है। इसमें जीएनआरएफ के स्वयंसेवक डा. साजिद अत्तारी, मुसत्तकीम अत्तारी, नाजिम अत्तारी, मोहम्मद जमील, अंसार अत्तारी, डॉ. मोबश्शिर, अल्ताफुर्रहमान, शहाब अत्तारी, वारिस अत्तारी, आदिल अत्तारी व मुजम्मिल अत्तारी आदि लोगों ने मिलकर खाद्य सामग्री तकसीम किया। 


डाक्टर साजिद ने बताया कि जीएनआरएफ दावते इस्लामी इंडिया का एक कल्याणकारी विभाग है, जो समाज की भलाई के लिए नेक कमों में बढ़-चढ़कर हिसा लेता रहता है। यह विभाग जरुरतमंदों की जरुरत पर उनकी सहायता करता रहता है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि बाढ़ का पानी भले ही कम हो गया है मगर जिस तरह मुसीबतों में लोग हैं उन्हे बहुत मदद की दरकार है क्योंकि इसमें ज्यादातर गरीब और बुनकर तपके के लोग हैं। थोड़ी थोड़ी मदद उनके लिए बड़ी राहत होगी।



रविवार, 10 अगस्त 2025

UP: Varanasi K Orderly bazar से 15 August को निकलेगा चेहलुम का मुख्य जुलूस

सभी मज़हब के लोग करेंगे चेहल्लुम के जुलूस में शिरकत 


Varanasi (dil India live). उल्फत बीबी कंपाउंड, अर्दली बाज़ार के मास्टर जहीर हुसैन के इमामबाड़े से बनारस में चेहलुम का मुख्य जुलूस 15 अगस्त शुक्रवार को दिन में 1 बजे अंजुमन इमामिया की जानिब से निकलेगा।

उक्त जानकारी देते हुए अंजुमन इमामिया के मीडिया पैनलिस्ट फसाहत हुसैन बाबू व हसन मेहंदी कब्बन ने बताया कि इस दौरान एक मजलिस होगी जिसे मौलाना इकबाल हैदर खिताब करेंगे। मजलिस के बाद ऊंटों पर अमारी, अलम, ताबूत, दुलदुल, झूले का जुलूस निकलेगा। जुलूस अपने कदीमी रास्ते उल्फत बीबी हाता, अर्दली बाज़ार, तार गली, डिठोरी महाल होते हुए पुन: जहीर हुसैन के इमाम बारगाह में समाप्त होगा। जुलूस उल्फत बीबी कंपाउंड के मुख्य द्वार पर पहुंचने पर एक तकरीर होगी जिसे मौलाना सैयद रज़ा हैदर मुजफ्फरपुर खेताब करेंगे।

जुलूस के साथ साथ मेहमान अहले सुन्नत अंजुमन गुलामाने मुस्तफा शकुराबाद चन्दौली के अलावा मेज़बान अंजुमन पंजतनी, अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन पैगामे हुसैनी, अंजुमन इमामिया नौहा मातम करते चलेगी। जुलूस के अन्त में संचालन के साथ साथ मौलाना बाकर बलियाबी जुलूस का परिचय तारुफ करायेंगे। इस जुलूस कि परंपरा रही की जुलूस में सभी समुदाय के लोग मिलकर आए हुए मोमनीनो का स्वागत कर जुलूस को सकुशल संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।

शनिवार, 9 अगस्त 2025

UP: Varanasi Main Bunkar प्रतिनिधियों ने बुनकरों कि समस्याओ से कराया अवगत

बुनकरों की समस्याओं के निराकरण के लिए बुनकर प्रतिनिधियों संग हुई बैठक 

Varanasi (dil India live). मुख्य अभियंता (विद्युत) वाराणसी क्षेत्र प्रथम के कार्यालय में उन्हीं की अध्यक्षता में बुनकरो की समस्याओं के निराकरण के लिए बुनकर प्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वाराणसी जनपद के सभी वितरण खण्डों अधिशासी अभियंता की मौजूद थे, पावरलूम बुनकर प्रतिनिधियों ने बुनकरों कि समस्याओ से उनको अवगत कराया। इस दौरान पीडी में हो रही दिक्कत, जिन बुनकरो के लोड कम है उसे बढाना, जिनके लोड ज्यादा है उसे कम करना, पाँच किलोवाट से उपर वाले बुनकरो जिन बुनकर के नाम कनेक्शन है और वह या तो मकान बेच कर चले गए है या फिर मृतक हो गए है उस कनेक्शन को ट्रांसफर करना जैसी समस्याओ से अवगत कराया गया। इस पर मुख्य अभियंता ने आश्वासन दिया है कि जो मेरे स्तर कि समस्या है उसे हल किया जाएगा एवं जो मेरे स्तर का नहीं है उसे ऊपर के अधिकारियो को अवगत कर समाधान किया जाएगा। कुछ समस्याओं को तुरंत अधिशासी अभियंताओ को निर्देशित किया कि लोड को बढाना या फिर घटाना नाम ट्रांसफर करना एवं पीडी जैसी समस्याओ को तुरंत हल करें।


बैठक में मुख्य रूप से राकेश कान्त राय, अध्यक्ष वाराणसी बुनकर वस्त्र संघ, शैलेश प्रताप सिंह (प्रदेश प्रमुख बुनकर प्रकोष्ठ सहकार भारती उत्तर प्रदेश), सरदार इदरीस अंसारी, (सदर बुनकर बिरादराना तंजीम बारहो लल्लापुरा) संजय प्रधान, अकील अंसारी (अध्यक्ष बुनकर महासभा उत्तर प्रदेश) अकरम अंसारी, ज्वाला प्रसाद सिंह, विमलेश मौर्या, लाल बहादुर मौर्या, निजामुद्दीन, आलम अंसारी आदि लोग मौजूद थे।


UP में 10 August को मानसून का फिर भयंकर Attack

30 जिलों में तेज बारिश, 40 में बिजली गिरने की चेतावनी

Sarfaraz Ahmad 

Lucknow (dil India live). उत्तर प्रदेश में तेज़ बारिश का एलर्ट फिर जारी है। यूपी में 10 अगस्त को मानसून का भयंकर अटैक होने जा रहा है। प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मतलब इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज और भारी बारिश हो सकती है।

बारिश का यह दौर खासतौर पर मध्य और पश्चिमी यूपी के जिलों के लोगों को प्रभावित करेगा। लोगों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें, सुरक्षित जगहों पर रहें और बिजली गिरने की घटनाओं से बचने के लिए खास एहतियात बरतें।

भारी वर्षा का येलो अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, महोबा और ललितपुर।

बादलों की गरज चमक बिजली गिरने का एलर्ट 

बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, महोबा और ललितपुर।