शनिवार, 9 अगस्त 2025

UP: Varanasi Main रक्षाबंधन पर निःशुल्क यात्रा के लिए बसों में भारी भीड़

सीट के लिए मारामारी, खड़े होकर घर पहुंच रही महिलाएं

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). वाराणसी में रक्षाबंधन पर मुफ्त यात्रा के दौरान भारी भीड़ होने से सीटें न सिर्फ फुल हो गई बल्कि बसों में भारी भीड़ होने से महिलाओं को काफी मशक्कत करके गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। दरअसल परिवहन निगम की ओर से तीन दिन तक निःशुल्क यात्रा करने की सुविधा की शुरुआत शुक्रवार को ही हो गई थी। कैंट स्थित रोडवेज बस स्टेशन से गोरखपुर, प्रयागराज, जौनपुर सहित अन्य जगहों पर जाने वाली बसों में भीड़ आम दिनों की अपेक्षा तीन से चार गुना ज्यादा उमड़ पड़ी। इससे महिलाओं को सीट के लिए मारामारी करनी पड़ी। बनारस से शुक्रवार सुबह 6 बजे से महिला और उसके साथ एक सहयात्री की निःशुल्क यात्रा की शुरुआत हुई थी। इसको लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं अपने साथ एक सहयात्री लेकर पहुंची। शनिवार को भी बसों में हुजुम उमड़ा नज़र आया जो कल गया था वो आज लौटता दिखाई दिया और जो कल नहीं गया वो आज रवाना हुआ।


किसी को प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ तो किसी को कानपुर, जौनपुर, मऊ व आजमगढ़ आदि जिलों में जाना था। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम ने बताया कि 10 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाएं अपने एक सहयात्री के साथ निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। पहले दिन क्षेत्रीय प्रबंधक ने बसों में महिलाओं को गुलाब का फूल भेंटकर निशुल्क यात्रा की शुभकामनाएं दीं। आज दूसरे दिन बसों में मारा मारी की स्थिति दिखाई दी।

UP: Varanasi Main 11 अगस्त को उठेगा अंगूरों वाला ताबूत

जियारत को पहुंचेगी शहर भर की खवातीन, 43 वें साल भी होगी मजलिस

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). वाराणसी में 11 अगस्त को डॉ नुजहत फातमा और नौशीन फातमा की अगुवाई में 8 वे इमाम अली रज़ा की शहादत पर ग़म मनाने के लिए मजलिस का आयोजन होगा और उसके बाद अंगूरों वाला ताबूत उठाया जाएगा। फरमान हैदर ने बताया कि इसे अंगूरों वाला ताबूत इसलिए कहते हैं कि इमाम रज़ा को जालिमों ने धोखे से अंगूर में ज़हर मिला कर खिलाया था जिसे १२४५ साल पहले उनकी शहादत हुई थी। इमाम का आलीशान रौजा ईरान के मशहद प्रांत में स्थित है। उनकी शहादत की याद में मजलिस का आगाज 1 बजे दिन में मोहतरमा माहे तलत और कनीज फातमा की तिलावत से होगा। इस मौके पर अनाया फातमा अल्लाह के नाम से मजलिस का आगाज़ करेंगी तो सोजख्वानी और मर्सिया तज़ीन फातमा और मेहरीन फातमा करेंगी। मजलिस को खिताब करने के लिए नौगांवां सादात अमरोहा से तंजीम आब्दी नौगांवां सादात (दिल्ली) रौनक अफरोज होंगी।

मजलिस के समापन पर हाय इमाम रज़ा की सदाओं के साथ अंगूरों वाला ताबूत उठाया जाएगा। भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खान की बड़ी बेटी जरीना फातमा जो पिछले ४२ सालों से लगातार नोहा पढ़ रही हैं अपने सहयोगियों के साथ नोहाख्वानी पेश करेंगी। नोहा पेश करने के लिए शिखा फातमा, गुड़िया फातमा, इमरोज़ फातमा भी मौजूद रहेंगी। दर्द भरे नौहो की बोल पर जोरदार मातमों का ख़्वातीन नज़राना पेश करेंगी।इस अवसर पर विशेष रूप से नोहख्वानी करने के लिए अंजुमन अंसारे हुसैनी अवामी बड़ी बाजार दोषीपुरा को आमंत्रित किया गया है।

शुक्रवार, 8 अगस्त 2025

Medical: Varanasi Main 18 लाख 60 हजार बच्चों को खिलायी जायेगी एल्बेंडाजोल की दवा

बच्चों के कुपोषण के प्रमुख कारण पेट में कीड़े-सीएमओ

कृमि मुक्ति  से बच्चों के सीखने की क्षमता में होता है सुधार

छूट हुये बच्चों के लिए 14 अगस्त को मॉप अप राउंड होगा आयोजित

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). वाराणसी जनपद में 11 अगस्त को एक से 19 वर्ष के 18 लाख से अधिक बालक-बालिकाओं को पेट के कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम में सभी सरकारी, मान्यता  प्राप्त स्कूलों, प्राइवेट स्कूलों, मदरसों के शिक्षकों से दवा खिलाने में सहयोग लिया जा रहा है। तथा इनके द्वारा बच्चों को दवा खिलाई जाएगी। इस दौरान उन बच्चों को भी दवा खिलायी जायेगी जो स्कूल नहीं जाते हैं। 18 लाख 60 हजार  बच्चों को पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 1 से 5 साल तक के सभी आंगनबाड़ी में पंजीकृत बच्चों के साथ ही 6 से 19 साल तक के स्कूल जाने वाले सभी बालक- बालिकाओं को उनके विद्यालय में दवा खिलायी जाएगी। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी।

       सीएमओ ने बताया कि पेट में कीड़े होने से बच्चे कुपोषित हो जाते हैं। उनमें खून की कमी हो जाती है, जिसके कारण बच्चे कमजोर होने लगते हैं। दवा खिलाने से बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार होता है। कृमि मुक्ति से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। बच्चों में एनीमिया पर नियंत्रण रहता है। कृमि मुक्ति से बच्चों के सीखने की क्षमता में सुधार होता है। अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों को इस परेशानी से बचाने के लिए कीड़े निकालने की दवा उन्हें जरूर खिलाएं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ संजय राय ने बताया कि 11 अगस्त को लगभग 7 लाख 50 हजार बच्चे शहरी क्षेत्र के तथा लगभग 11 लाख 10 हजार बच्चे ग्रामीण क्षेत्र में हैं, जिन्हें एल्बेन्डाजोल की  दवा खिलायी जायेगी। इस कार्य में  कुल 3914 आंगनबाड़ी केंद्र तथा 2853 सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय, प्राइवेट स्कूलों, मदरसों में शिक्षकों से दवा खिलाने में सहयोग लिया जायेगा। इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र में आरबीएसके टीम के चिकित्सक व शहरी क्षेत्र में समस्त अर्बन पीएचसी के चिकित्सक के साथ ही पूरे जिले की समस्त एएनएम तथा आशा कार्यकर्ती सहयोग करेंगी। अभियान में उन बच्चों को भी दवा खिलाई जाएगी जो स्कूल नहीं जाते हैं। इसके साथ ही ईंट-भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चों को भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाई जाएगी।एक से दो साल के बच्चों को आधी गोली तथा दो वर्ष से ऊपर के बच्चों को एक गोली दवा खिलायी। इस दिवस पर  छूट गये बच्चों के लिए 14 अगस्त को मॉप अप राउंड आयोजित किया गया है।  जिसमें छूटे हुए बच्चों को भी दवा देने के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

UP: Varanasi K Jagatpur PG college mein छात्राओं ने अपने हुनर से तैयार की राखियां

राखी कार्यशाला में छात्राओं ने तैयार की खूबसूरत राखियां 

Varanasi (dil India live). वाराणसी के जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राखी बनाने की एक बृहद कार्यशाला रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर महिला सशक्तिकरण सेवा समिति की अध्यक्ष ममता सिंह एवं प्रबंधक शरद गोस्वामी बतौर मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर समाजसेविका ममता सिंह और अन्य हस्तियां सम्मानित भी की गई। इस दौरान ममता सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए कालेज प्रबंधन को भी सराहा।

कार्यक्रम में एक्सपर्ट ने राखी बनाने की विभिन्न प्रकार की विधियां और तकनीक छात्राओं को बताई। इन विधियों और तकनीक से छात्राएं लाभान्वित हुई और उन्होंने अपने हुनर को संवारने के साथ ही खूबसूरत राखियां बना डाली।


इस दौरान छात्राओं ने न सिर्फ विभिन्न प्रकार की राखी बनाना सिखा बल्कि बहुत सारी खूबसूरत राखियां उन्होंने बना डाला। उनके द्वारा बनाई गईं राखी सैनिकों एवं पुलिस कर्मियों को भेजी गई है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राचार्य प्रोफेसर अनिल प्रताप सिंह, प्रोफेसर ज्योति मिश्रा, डॉक्टर अमिता श्रीवास्तव, रीता सिंह, डॉक्टर ज्योतिका श्रीवास्तव, डॉक्टर विनीता सिंह, रहीं। कार्यक्रम की संयोजिका गृह विज्ञान विभागाध्यक्षा डॉक्टर मोनिका सक्सेना ने कार्यक्रम के मकसद पर रौशनी डाली।



Sport : DPS Kashi ने Thai boxing में जीते शानदार 8 पदक

डीपीएस के स्टूडेंट्स ने काशी का बढ़ाया सम्मान

  • Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। तृतीय राज्य स्तरीय थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में DPS Kashi के होनहार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल आठ पदक जीतकर बनारस जिले का सम्मान बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता 3 अगस्त 2025 को लखनऊ के चौक स्टेडियम स्थित बॉक्सिंग हॉल में उत्तर प्रदेश थाई बॉक्सिंग कमेटी द्वारा आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें डीपीएस काशी ने बनारस जिले का प्रतिनिधित्व किया। विद्यालय के प्रतिभावान खिलाड़ियों में अल्तमश राशिद, प्रिंस तिवारी, दिव्यांश सिंह, अनन्या जायसवाल, कृतिका सिंह और खुशबू सिंह ने स्वर्ण पदक जीते, जबकि अनमोल यादव और शौर्य कुशवाह ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।


खिलाड़ियों को पदक उत्तर प्रदेश ओलपिक कमेटी के कोषाध्यक्ष डॉ. सैयद रफत रिजवी ने प्रदान किए। पूरी प्रतियोगिता की निगरानी उत्तर प्रदेश थाई बॉक्सिंग कमेटी के सचिव इमरान हुसैन द्वारा की गई। प्रतियोगिता से लौटने के बाद जब सभी पदक विजेता स्कूल पहुंचे तो डीपीएस काशी के प्रधानाचार्य मृणाल चौधरी ने छात्रों का भव्य स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खिलाड़ियों ने इस सफलता के पीछे अपने कोच राशिद अहमद की कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन की बात कही और उनकी सराहना भी किया।

गुरुवार, 7 अगस्त 2025

SP News K Chif Editor की वालिदा का इंतकाल

कच्चीबाग कब्रिस्तान में बाद नमाजे मगरिब हुई सुपुर्द खाक 

Gorakhpur (dil India live). एसपी न्यूज़ के प्रधान संपादक डॉ. सरवर हुसैन की वालिदा आनीशा खातुन (उम्र 85 वर्ष) का जुमेरात की सुबह 7:00 बजे इंतकाल हो गया। उन्हें मंजिल कच्चीबाग कब्रिस्तान में बाद नमाजे मगरिब सुपुर्द खाक किया गया। इनकी नमाज जनाजा बिन्द टोला इमाम बाड़े पर हुई ।इस दौरान जहां उनके जनाजे में लोगों का हुजूम उमड़ा वहीं दूसरी ओर तमाम लोगों ने फातेहा पढ़कर उनके लिए मगफिरत की दुआ मांगी।

UP K Varanasi Main School phir Closed

जानिए अब कब से होगी शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई

Sarfaraz Ahmad

Varanasi (dil India live). कल से स्कूल फिर बंद रहेगा। यह आदेश बनारस में भारी वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देश पर जारी किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 8 अगस्त को इंटर तक के सभी बोर्ड के सभी स्कूल कालेज भारी वर्षा को देखते हुए बंद रहेंगे। हालांकि 9 को रक्षा बंधन और 10 को रविवार की भी बंदी ही है। ऐसे में अब स्कूल, कालेज 11 तारीख से ही खुलेगा। यह आदेश सभी बोर्ड और इंटर तक के सभी कालेजों पर कड़ाई से लागू होगा।