रविवार, 13 जुलाई 2025

UP: श्रद्धालुओं को "सर" व "मैडम" कहकर सम्मान देगी Varanasi police

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने विश्वनाथ धाम व कांवड़ मार्ग का किया भ्रमण

पैदल गश्त कर कांवड़ियो से किया संवाद, लिया फीडबैक 

कांवड़ियो ने किया व्यवस्था की सराहना

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). आज 13 जुलाई को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा श्रावण मास के प्रथम सोमवार को कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त द्वारा गिरजाघर से गोदौलिया, दशाश्वमेध घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर और मैदागिन क्षेत्रों में पैदल गश्त कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। कांवड़ियों से संवाद कर उनकी प्रतिक्रिया ली गई, जिसमें उन्होंने व्यवस्थाओं की सराहना की। मार्ग पर बने पुलिस चौकियों में विश्राम एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। अतिक्रमण रोकने, नो व्हीकल जोन का पालन सुनिश्चित करने और बुजुर्ग व दिव्यांगों हेतु व्हीलचेयर की व्यवस्था के निर्देश दिये गये। पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं से "सर" व "मैडम" कहकर सम्मानजनक व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया। धर्मगुरुओं से सहयोग पर भी चर्चा की गई। सुविधा हेतु ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है, घाटों पर गोताखोर, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, होल्डिंग एरिया, AI कैमरे (डेंसिटी मैपिंग व ANPR), प्रत्येक किमी पर बाइक सवार पुलिसकर्मी, 10 पुलिस चौकियां तथा संवेदनशील स्थानों पर QRT टीमें तैनात की गई हैं। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) श्री शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त (काशी) श्री गौरव वंशवाल, पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) श्री अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस उपायुक्त काशी श्री सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त यातायात श्री अंशुमान मिश्रा व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे। 


० ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी कांवड़ियो/दर्शनार्थियों से सर व मैडम कहकर करेंगे संवाद, सुरक्षा के साथ-साथ स्वच्छता एवं सम्मान का भी रखेगें ध्यान।

पैदल गश्त के दौरान मार्ग पर कांवड़ियो से संवाद कर उनके सुरक्षा एवं सुविधा के संबंध मे लिया फीडबैक, कांवड़ियो द्वारा व्यवस्था की सराहना की गयी।

कांवड़ मार्ग पर बनी पुलिस चौकियों मे कांवड़ियो के रुकने/आराम करने व अन्य सुविधाएं भी रहेंगी उपलब्ध ।

० अतिक्रमण की स्थिति का लिया जायजा, यही स्थिति बने रहने तथा कोई नया अतिक्रमण न हो पाये, विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

० कांवड़ियो की सुविधा हेतु बनाये गये नो व्हीकल जोन मे वाहनों का प्रवेश न हो तथा बुजुर्गों एवं दिव्यांगो के लिये व्हील चेयर की उपलब्धता के लिए निर्देश दिया।

० धर्मगुरुओं से सहयोग एवं सूचना के आदान प्रदान के संबंध में वार्ता की।


श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किये गये प्रबन्ध

० यातायात प्रबन्धन के सम्बन्ध में Traffic Advisory Scheme जारी की गयी है। 

नदी के घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोर एवं स्थानीय गोताखोर लगाये गये हैं।

सभी घाटों पर बैरिकेडिंग एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गयी हैं, होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं ।

Al Enabled camera (Density Mapping) तथा ANPR Camera लगाये गये हैं।

हर एक कि०मी० पर मोटर साइकिल पर दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गयी है ।

कांवड़ मार्ग पर 10 पुलिस चौकियां बनायी गयी हैं, चौकियों पर कांवड़ियों के आराम एवं अन्य सुविधाओं हेतु है प्रबंध ।

कांवड़ मार्ग मे संवेदनशील स्थानों पर QRT टीम लगायी गयी है।


अन्य निर्देश-

1. प्रत्येक संदिग्ध व्यक्तियों को तस्दीक किया जाये एवं उनके गृह जनपद तथा प्रदेश से भी उनकी जानकारी करा ली जाये।

2. ANPR कैमरे की मदद से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाये ।

3. कावड़ शिवरों, शिवालयों, धार्मिक स्थलों एवं महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं कावड़ मार्गों, घाट इत्यादि पर ए. एस. चैक टीम / बीडीडीएस टीम से चेकिंग अवश्य करायी जाय।

4. सभी सर्किल/थाना क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रहरियों, होटल/ढाबा संचालकों, कांवड़ शिविर संचालकों, डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

5. श्रावण माह की कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत मार्ग पर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करते हुए निगरानी की जाये ।

6. कांवड़ मार्गों की निगरानी ड्रोन से कराई जाये एवं कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाते हुए उनकी लगातार मानिटरिंग की जाये ।

7. श्रावण माह के दौरान आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये एवं आवागमन वाले मार्गों पर पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किया जाये ।

8. महिला कांवड़ियों की सुरक्षा एवं सहायता के दृष्टिगत मार्गों पर पर्याप्त महिला पुलिस बल भी तैनात किया जाये ।

9. गंगा नदी के बढ़ते हुए जल स्तर के दृष्टिगत स्नान घाटों पर बैरिकैटिंग की जाए एवं जल पुलिस के साथ गोताखोरों की तैनाती की जाए ।

10. सभी थाना प्रभारियों को कांवड़ यात्रा मार्गों को अतिक्रमण मुक्त, पुलिस पिकेट तैनात करने व पुलिस गश्त बढानें के निर्देश दिये गये । 

11. सीमावर्ती जनपदों से सामन्जस्य स्थापित कर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को और भी सुदृढ़ किया जाये । 

12. श्रावण माह के दृष्टिगत किये जाने वाले यातायात डायवर्जन प्लान की एडवाइजरी समय से जारी की जाये।

13. कांवड़ यात्रा के दौरान म्यूजिक सिस्टम की ध्वनि निर्धारित मानक से अधिक न हो, जिससे कहीं किसी को कोई असुविधा न हो ।

14. कांवड़ मार्ग पर कांवड़ यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के दृष्टिगत सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से अवगत कराया जाये ।

15. ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी कांवड़ यात्रियों के प्रति सौहार्दपूर्ण/विनम्र व्यवहार रखें एवं सेवा भाव से अपने कर्तव्यों का दृढ़ता पूर्वक निर्वहन किया जाये ।

UP: Varanasi Main digital अरेस्ट के नाम पर 1.10 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा

गिरोह का सरगना समेत 3 शातिर अपराधी गिरफ्तार

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). साइबर क्राइम कमिश्नरेट वाराणसी की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए "डिजिटल अरेस्ट" के नाम पर 1.10 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना समेत 03 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल, सिमकार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक और ₹70,000 नकद बरामद किए हैं।

ठगी का शिकार हुए आवेदक
यश बिहार कॉलोनी, लठिया निवासी महेश प्रसाद के साथ 1.10 करोड़ रुपये की ठगी तब की गई जब अज्ञात कॉलर ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए उन्हें एक फर्जी मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसा हुआ बताया। पीड़ित को डराकर उनके आधार और एटीएम का हवाला देकर सीबीआई जांच की धमकी दी गई और उनके खाते से पूरी रकम दूसरे खातों में ट्रांसफर करवा ली गई।

अपराध की कार्यप्रणाली

साइबर ठग आम नागरिकों से बैंक खाता खुलवाकर उसका इस्तेमाल ठगी की रकम को मंगाने में करते हैं। अपराधी विदेशी नेटवर्क से जुड़े होते हैं और रकम को कैश में निकालकर डॉलर में पेमेंट करते हैं। ये गिरोह खुद को CBI या अन्य एजेंसियों का अधिकारी बताकर डर का माहौल बनाते हैं और फिर डिजिटल गिरफ्तारी का बहाना बनाकर लोगों से पैसा ऐंठते हैं।

गिरफ्तार आरोपी

- सुमित गुप्ता (गोरखपुर)

- उत्कर्ष वर्मा (लखीमपुर खीरी)

- अरविंद वर्मा (गौतमबुद्ध नगर)

बरामद सामान

* 8 एंड्रॉइड मोबाइल

* 13 सिम कार्ड

* 7 एटीएम कार्ड

* 4 पासबुक

* ₹70,000 नकद

पुलिस टीम की सराहनीय कार्यवाही

थाना साइबर क्राइम वाराणसी की टीम — निरीक्षक गोपाल कुशवाहा के नेतृत्व में 18 सदस्यीय टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचा गया। टीम में निरीक्षक भरत उपाध्याय, संजीव कनौजिया, पुनीता यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस कमिश्नर  मोहित अग्रवाल व डीसीपी क्राइम  सरवनन टी के निर्देशन में हुई कार्रवाई से साइबर अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।

शनिवार, 12 जुलाई 2025

UP: Varanasi Main Isra करेगी Kaba से हज करके लौटे हाजियों का खैरमकदम

 हाजियों को पहनाया जाएगा अरबी रुमाल



मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil india live). मुकद्दस हज का सफर पूरा कर करके काबा से काशी लौटे हाजियों का जोरदार खैरमकदम इतवार को किया जाएगा। कार्यक्रम की अगुवाई इसरा वाराणसी के जनरल सेक्रेटरी हाजी फारुख खान करेंगे। इस बार यह आयोजन खजूरी सिथत एक लान में होने जा रहा है। इस दौरान इसरा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता मौलाना अब्दुल हादी खां हबीबी करेंगे। डाक्टर हाजी फारुख खां ने बताया कि काबा से हज कर करके लौटे 16 जिलों के हाजी साहेबान का अरबी रुमाल पहना कर खैरमकदम किया जाएगा। आयोजन का संचालन मौलाना हसीन अहमद हबीबी करेंगे। अहमद आज़मी, अजफर बनारसी जलालुद्दीन आदि नातों का गुलदस्ता पेश करेंगे। मौलाना अब्दुल हादी खां, मौलाना डा. निजामुद्दीन, हसीन अहमद हबीबी, मौलाना शफीक अहमद आदि की तकदीर होगी।

इंडियन सोसाइटी फार सोशल रीवोल्यूशन एंड एक्शन (इसरा) की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लोगों का स्वागत शाहरुख खान करेंगे।

International: लॉर्ड्स Cricket टेस्ट में चमके KL Rahul

राहुल का बल्ला गरजा, ठोंका लॉर्ड्स में दूसरा शतक

dil India live (desk) इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोक दी है। राहुल का ये लॉर्ड्स में दूसरा शतक है। इसी के साथ राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी शानदार बल्लेबाजी को जारी रखते हुए इतिहास रच दिया है।

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के ओपनर ने अपना 9 वां टेस्ट शतक पूरा किया। इसके साथ ही राहुल ने वो कर दिखाया, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले सिर्फ एक बार हुआ था। राहुल इस ऐतिहासिक मैदान में एक से ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए।

इनसे पहले ‘कर्नल’ के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने इस मैदान पर एक या दो नहीं बल्कि 3 शतक जमाए थे। राहुल की ये उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान भारतीय बल्लेबाज इस मैदान पर एक बार भी शतक नहीं जमा सके थे।

लॉर्ड्स पर रचा नायाब इतिहास 

केएल राहुल ने ये अपने करियर में दूसरी बार लॉर्ड्स पर सेंचुरी ठोकी है। इससे पहले साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने सेंचुरी लगाई थी। केएल राहुल के करियर की ये कुल 10वीं सेंचुरी है। उन्होंने इस मैच में कुल 176 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। राहुल ने अपनी शतकीय पारी में कुल 13 चौके लगाए।

केएल राहुल अब 29 साल में लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर 2 बार नाम दर्ज कराने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं। हालांकि बुरी बात ये रही कि राहुल अपनी पारी में शतक लगाने के तुरंत बाद शोएब बशीर की गेंद पर कैच आउट हो गए।

केएल राहुल ने इस मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करना शुरू किया और वो तीसरे दिन तक शुरू से जमकर खेलने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज थे। केएल राहुल के अब इंग्लैंड की धरती पर कुल 4 शतक हो चुके हैं।

बता दें कि राहुल घरेलू मैदान पर दो या इससे अधिक शतक लगाने वाले चौथे विदेशी सलामी बल्लेबाज बन गए हैं और इस तरह से वह ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन, वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।


राहुल ने द्रविड़ को छोड़ा पीछे 

भारत के लिए दिलीप वेंगसरकर ने लॉर्ड्स में तीन टेस्ट शतक लगाए हैं। राहुल ने इस मामले में राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने लॉर्ड्स में एक-एक शतक लगाए हैं।

राहुल दुनिया के 13वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने लॉर्ड्स में एक से अधिक टेस्ट शतक लगाए हैं। इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के दिलीप वेंगसरकर के नाम है जिन्होंने तीन शतक लगाए हैं।

वहीं, वॉरेन बार्डस्ले, डॉन ब्रैडमैन, बिल ब्राउन, जॉर्ज हेडली, गैरी सोबर्स, गॉर्डन ग्रीनिज, मार्टन क्रोव, माहेला जयवर्धने, ग्रीम स्मिथ, हाशीम अमला और स्टीव स्मिथ ने भी केएल राहुल की तरह लॉर्ड्स में दो शतक लगाए हैं। राहुल सेना देशों यानी दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे इस सूची में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली हैं।

UP: Varanasi Main खुलेआम मानक की उड़ाई जा रही धज्जियां

व्यवसायिक नहीं घरेलू सिलेंडर पर बन रहा पकवान 

गैस सिलेंडर चेयर का भी कर रहा काम 

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। शहर में बढ़ी संख्या में ऐसी दुकान, प्रतिष्ठान और फास्ट-फूड वाले हैं जो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का प्रयोग अपनी दुकानों पर खुलेआम करके कानून और मानक की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जबकि नियम यह कहता है कि व्यवसायिक गैस सिलेंडर नीले रंग वाला ही दुकानों पर प्रयोग होना चाहिए। 

नज़ीर के तौर पर सिगरा इलाके को ही ले लिया जाए। यहां थाने के ठीक सामने पेड़ के नीचे घरेलू गैस सिलेंडर से चाय नाश्ते की दुकान गुलज़ार है। आलम यह है कि ठीक सामने थाना है इसके बावजूद दुकान और फास्ट-फूड वालों को किसी का कोई खौफ नहीं है। न तो सरकारी संबंधित महकमे का और न ही पुलिस का। केवल सिगरा थाना ही नहीं अन्य इलाकों में भी यही हाल है।


UP: Varanasi main Jain Community ने विश्व शांति के लिए किया सामूहिक पूजन

सिद्ध चक्र महामंडल विधान का हुआ समापन

जैन समाज ने दी 1008 अर्घ्य की आहुति

Varanasi (dil India live). श्री दिगंबर जैन समाज काशी के तत्वाधान में पिछले 8 दिन चल रहे  सिद्धचक महामंडल विधान  सम्पूर्ण की जैन समाज की उपस्थिति में धूमधाम से 1008 मंत्रों की आहुति देते हुए संपन्न हो गया। श्री दिगंबर जैन समाज काशी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया की जैन समाज द्वारा संपूर्ण पूजा पाठ विश्व शांति व आत्म कल्याण के लिए किया जाता है, जैन पूजा पाठ में कभी भी प्रभु से भौतिक वस्तुओं की मांग नहीं की जाती है सिर्फ मोक्ष की प्राप्ति के लिए प्रभु से कामना की जाती है। उपरोक्त सिद्धचक महामंडल विधान का उद्देश्य संपूर्ण संसार में सुख शांति में वृद्धि हो चोरी, अथवा कोई रोग ना फैले इसकी प्रभु से मन्त्रों की आहुति देकर कामना की गई।


इस अवसर पर आयोजन में समाज के अध्यक्ष आरसी जैन समाज मंत्री विनोद जैन, भेलूपुर जैन मंदिर के अध्यक्ष संजय जी जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि आत्म शुद्धि के इस विधान में जैन धर्म और शास्त्रों के बताएं हुए नियमों का पूजा में शामिल होने वाले जैन समुदाय पूरी तरह से पालन किया। भेलूपुर जैन मंदिर के मंत्री पवन जैन और राहुल जैन द्वारा पूजा के संचालन में सहयोग किया गया।

 इस अवसर पर जल चंदन, अक्षत, दीप, धूप, फल, अर्घ्य से प्रभु की पूजा की गई। इस दौरान 108 स्वर्ण और रजत कलश से भगवान का अभिषेक किया गया। कार्यक्रम की आयोजक  प्रमिला जैन, किरण जैन, राजुल बागड़ा, आशा जैन, अशोक जैन, पंडित कमलेश चंद जैन, आलोक जैन ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया।

शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

Kendriya mantri को बम से उड़ानें की धमकी से मचा हड़कंप

Bihar प्रदेश में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी

साइबर थाने में दर्ज किया गया एफआईआर



Patna (dil India live). बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बिहार में सियासी पारा उफ़ान पर है। केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता बिहार प्रदेश राजेश भट्ट ने इसको लेकर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

साइबर थाना में दिए गये आवेदन में कहा है कि मेरे नेता लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान की बढ़ती हुई लोकप्रियता से घबराकर आज सोशल मिडिया के माध्यम से टाइगर मेराज इदिसी के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक महिला यूट्यूबर पत्रकार के इंस्टा ग्राम अकाउंट पर चिराग पासवान को बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी दी गई है।


गृह मंत्री शाह के संज्ञान में दिया गया प्रकरण

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) केमुख्य प्रवक्ता बिहार प्रदेश राजेश भट्ट की ओर से साइबर थाना में दी गई शिकायत में कहा गया है कि यह अपराधिक प्रवृति और गैरकानूनी कृत्यों मे संलिप्तता को दर्शाता है। इसलिए इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई कर संदिग्ध अपराधी की अविलंब गिरफ्तारी कर उस पर कठोर से कठोर दंड सुनिशचित किया जाय।

डाॅ राजेश भट्ट ने गृहमंत्री अमित शाह से भी चिराग पासवान की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जनप्रतिनिधि और लोकतंत्र पर हमला ही नहीं बल्कि दलित नेतृत्व पर भी कुठाराघात है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।