बुधवार, 10 जनवरी 2024

Ajmer Sharif में ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का उर्स


पहुंचने लगे देश दुनिया से जायरीन

साबिर पाक की दरगाह पर अकीदतमंद लगा रहे हाजिरी 


Ajmer (dil India live). Ajmer Sharif (अजमेर शरीफ)  हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में शामिल होने से पहले साबिर पाक की दरगाह पर भी जायरीनों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। जायरीन ने दरगाह साबिर पाक में जियारत कर मन्नतें मांगी। अजमेर शरीफ में हजरत ख्वाजा गरीब नवाज का सालाना उर्स शुरू होने जा रहा है। अजमेर शरीफ हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में शामिल होने से पहले बड़ी तादाद में जायरीन बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मुंबई, केरल, गुजरात ,जम्मू कश्मीर से कड़ाके की ठंड में साबिर पाक की दरगाह पर जियारत करने के लिए पहुंचते हैं। बसों से कलियर पहुंचे जायरीन ने दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर अमनो अमान की दुआएं मांगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...