शनिवार, 13 जनवरी 2024

समाजवादी छात्र सभा बलिया के जिला सचिव बने रययान

विधायक मोहम्मद रिजवी के नजदीकी मोहम्मद रययान के जिला सचिव बनने से सपा में उत्साह 


Baliya (dil India live) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व ई.विनीत कुशवाहा की संस्तुति से बलिया जिले के सीवान कला निवासी मोहम्मद रययान को समाजवादी छात्र सभा का जिला सचिव नियुक्त किया गया है। विधायक मोहम्मद रिजवी के नजदीकी रययान की नियुक्ति से क्षेत्र के सपा व उसके विभिन्न आनुवंशिक संगठनों के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इस दौरान संगठनों के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों द्वारा मोहम्मद रेयान को बधाई देने का क्रम जारी है। बधाई देने वाले प्रमुख लोगों में  विधायक मो.ज़ियाउद्दीन रिज़वी भी शामिल हैं। उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने दी बताया कि संगठन की मजबूती के लिए कुछ अन्य नियुक्ति भी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...