शनिवार, 13 जनवरी 2024

Ajmer Sharif : ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी का उर्स

दरगाह की मजार से उतरा संदल, जन्नती दरवाजे पर उमड़े ख्वाजा के दीवाने



Ajmer (dil India live). सुफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 812 वें उर्स से ठीक पहले दरगाह में संदल उतारे जाने की रस्म अदा की गई। रात को दरगाह में खिदमत के वक्त ख्वाजा गरीब नवाज की मजार से खादिमों ने संदल उतारा गया व संदल को आम जायरीन को तकसीम किया गया। अकीदतिमंदों की मानें तो मजार शरीफ से उतारे गए संदल में रूहानियत होती है। संदल से शरीर की ऊपरी बीमारियों में शिफा मिलती है। ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह का उर्स रजब का चांद दिखने के साथ ही शुरू हो गया। खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने बताया कि साल भर मजार शरीफ पर चढ़ने वाला संदल उतारा गया। दूर-दूराज से जायरीन मजार शरीफ से उतारे गए चंदन को लेने के लिए आते हैं। सकी बताते हैं कि मजार शरीफ से उतारे गए संदल को पानी में पीने से बड़ी से बड़ी बीमारियों में शिफा मिलती है। ख्वाजा गरीब नवाज के चाहने वाले संदल को अपने साथ लेकर जाते हैं।

घर परिवार, रिश्तेदारो में किसी की बीमार होने पर वह पानी के साथ संदल पीने के लिए देते हैं। यही वजह है कि संदल को पाने के लिए जायरीन में होड़ लगी रहती है। दरगाह के खादिम अपने पास भी संदल रखते हैं, जो दरगाह में वर्ष भर आने वाले जायरीन को आवश्यकता होने पर देते हैं।

मिट्टी के प्यालों में चढ़ता है संदल

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में साल भर दिन के समय खिदमत के दौरान चंदन मिट्टी के प्यालों में भरकर मजार पर चढ़ाया जाता है। खुद्दाम ए ख्वाजा अपनी और जायरीन की ओर से संदल पेश करते हैं, साथ ही दरगाह आने वाले जायरीन के लिए दुआएं की जाती हैं। साल भर में मजार पर बड़ी मात्रा में संदल जमा हो जाता है।

जन्नती दरवाजा खुलते उमड़े अकीदतमंद

साल में चार मर्तबा खुलने वाला जन्नती दरवाजा आम जायरीन के लिए खोल दिया गया। रात से ही जायरीन की कतार जन्नती दरवाजे के बाहर लग गई थी। मान्यता है कि जन्नती दरवाजे से होकर आस्ताने में ख्वाजा गरीब नवाज की जियारत करने वाले को जन्नत नसीब होती है। यही वजह है कि जायरीन में जन्नती दरवाजे से होकर जियारत करने की होड़ मची रही।

रौशनी से जगमगा उठी दरगाह

उर्स के मद्देनजर दरगाह में मौजूद हर इमारत को शानदार रोशनी से रोशन किया गया है। दरगाह के निजाम गेट रोशनी से सजाया गया है। इसी तरह दरगाह की सबसे ऊंची इमारत बुलंद दरवाजे पर भी रंग-बिरंगी रोशनी लगाई गई है। लंगर खाने, महफिल खाने, शाहजहानी मस्जिद, गुम्बद शरीफ पर भी शानदार रोशनी की सजावट है। रात के वक्त ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही है। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 812 वें उर्स से ठीक पहले दरगाह में संदल उतारे जाने की रस्म अदा की गई.रात को दरगाह में खिदमत के वक्त ख्वाजा गरीब नवाज की मजार से खादिमों ने संदल उतारा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...