शनिवार, 13 जनवरी 2024

Gharib Nawaz Relief Foundation ने जाना ठंड से कांपते लोगों का हाल

गर्म कपड़े बांटकर जीएनआरएफ ने कड़कड़ाती ठंड में दी जरुरतमंदों को फौरी राहत

Varanasi (dil India live)। दावते इस्लामी इंडिया का फ्रंटल संगठन गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन द्वारा सर्दी की कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंद लोगों को कंबल व गर्म कपड़े बांटकर फ़ौरी राहत देने की कोशिश की गई। इसअभियान में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा रोड किनारे, फुटपाथ पर सो रहे बेघर लोगों, रिक्शा चालकों व अन्य जरुरतमंदों आदि को गर्म कपड़े वितरण किया गया। गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन द्वारा पूरे देश में गर्म कपड़े बांटने का अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के डा. साजिद अत्तारी, ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा समय समय पर वृक्षारोपण, राशन वितरण, फ्री मेडिकल कैम्प, गर्मी में ठंडे पानी आदि की जरुरतमंदों व राहगीरों की खिदमत की जाती है। इस मौके पर डा. मुबससिर, डा. साजिद, अफ़रोज़ अत्तारी, हाफिज शाहनवाज बरकाती,जुलकरनैन बरकाती, नुरुजजमन अत्तारी, मो. सलीम, कारी इरफान, शाहजान अत्तारी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

ईको वॉइस में कृषि उत्पादन के बदलते व्यवहार पर हुई चर्चा

डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों का मंच है 'ईको वॉइस'   Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज के ...