रविवार, 7 जनवरी 2024

Class 1 से 8 तक सभी School में 10 जनवरी तक शीतावकाश


Varanasi (dil India live)। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के आदेशानुसार जनपद में कड़ाके की ठण्ड एवं घने कोहरे व शीतलहर में लगातार वृद्धि के दृष्टिगत कक्षा 1 से 8 तक सभी राजकीय/परिषदीय/अशासकीय/सहायता प्राप्त/निजी मान्यता प्राप्त/सी०बी०एस०ई०

बोर्ड/आई0सी0एस00ई० बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के समस्त विद्यालयों में आगामी 10 जनवरी तक शीतावकाश घोषित किया गया है। उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: