दरगाह फातमान में होगा सेमिनार, एकत्रित होंगे सभी धर्म के विद्वान
![]() |
file photo |
Varanasi (dil India live)। हजरत अली समिति के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी हाजी सैयद फरमान हैदर ने बताया कि इस वर्ष शेरे खुदा मुश्किल कुशा हजरत अली की जयंती पर हर साल की तरह 25 जनवरी को मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रातः 9:00 जुलूसे मौला अली टाउन हॉल से पूरी शान व शौकत के साथ उठेगा। यह जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ मैदागिन, नीची बाग, चौक, दालमंडी, नई सड़क, पितर कुंडा होता हुआ दरग़ाहे फातमान पहुंचेगा। वहां नमाज के बाद सेमिनार का आयोजन होगा और इस सेमीनार में सभी धर्म के लोग एकत्र होंगे। फरमान हैदर ने बताया कि इस वर्ष मुख्य अतिथि संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र, ईसाई धर्मगुरु बिशप यूजिन जोसेफ, धर्मवीर सिंह सिख समाज से, व प्रोफेसर रमेश चंद्र नेगी तिब्बत यूनिवर्सिटी, मौलाना गुलाम रसूल और बिहार के मशहूर शायर सलीम साहब शिरकत करेंगे। जयंती की पूर्व संध्या पर मौला अली की महफिले सजाई जाएंगी और हर वर्ष मौला अली समिति के द्वारा जो जुलूस उठाया जाता है उसका पैगाम यही होता है कि "अपने हो या पराय सबके साथ हो न्याय "हजरत अली ने इंसाफ के लिए अपनी जान दी थी और जब तक जिंदा रहे वो इंसाफ के लिए लड़ते रहे। फरमान हैदर ने बताया कि हमारे महासचिव डॉक्टर शफीक हैदर हमारे संरक्षक मौलाना शमीम उल हसन, मौलाना ज़मीरुल हसन आदि मौजूद रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें