मंगलवार, 12 अप्रैल 2022

स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली

संविलियन स्कूल से निकला स्कूल चलो अभियान  
वाराणसी 12 अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)। संविलियन स्कूल जैतपुरा व प्रा. वि. औसानगंज आदमपुर जोन में हर घर सम्पर्क व स्कूल चलो अभियान की रैली निकाल कर हर घर पर जा कर सम्पर्क किया गया की बेसिक स्कूलों में ज़्यादा से ज्यादा नामांकन हो यहां पर सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जिसमें प्रशिक्षित अध्यापक, दोपहर में गर्म पका पकाया भोजन, डीबीटी के माध्यम से बच्चों के खाते में सीधे ड्रेस, जूता, मोजा, बैग का पैसा सरकार द्धारा दिया जा रहा है पीने के लिए आरओ का शुद्ध पेयजल बैठने के लिए टेबल कुर्सी और भी अन्य सुविधाएं निशुल्क दी जा रही है जिसमें अनवार अहमद, इकबाल अहमद, सीमा श्रीवास्तव, अर्चना कुमारी, शशिकला, डायट मेंटर प्रिंस गुप्ता, एमआरपी संतोष कुमार पाण्डेय और ग्रामीण से आए हुए अध्यापक हर्षित श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार यादव, नीलिमा सिन्हा, पवन कुमार, सतेन्द्र कुमार, राज कुमार और ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मोहम्मद इमरान, एसएमसी अध्यक्ष अजय कुमार आदि लोगों ने सहयोग किया।

1 टिप्पणी:

Imtiyaz khan ने कहा…

👌🏻👍🏻👍🏻👍🏻

Baisakhi पर महिलाओं ने खूब किया धमाल

गिद्दा व भांगड़ा डांस संग जमकर की मस्ती  Varanasi (dil India live). बैसाखी (Baisakhi 2025) पर महिलाओं ने खूब धमाल किया और जमकर मस्ती का इज़ह...