सोमवार, 14 दिसंबर 2020

मदरसों की समस्याओं को लेकर प्रबंधकों की बैठक


सोसाइटी नवीनीकरण' सहित विभिन्न मुद्दों हुई चर्चा

वाराणसी(दिल इंडिया)। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र की अध्यक्षता में मदरसे से जुड़े लोगों व मदरसा मैनेजर एसोसिएशन की एक अति आवश्यक बैठक मदरसा खानम जान अर्दली बाजार में हुई। बैठक में मदरसा सोसाइटी नवीनीकरण के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई।

भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति, पोर्टल ना खुलने की  समस्याओं से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को अवगत कराया गया। मदरसों  के विकास और परियोजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा कर प्रकाश डाला गया। मदरसा मैनेजर एसोसिएशन और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व विभाग से आपसी सामंजस पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र के अलावा श्री शहाबुद्दीन लोदी डॉक्टर इम्तियाज उद्दीन पूर्व पार्षद,





अखलाक अहमद, दानिश शहाब, रिज़वान अहमद सुल्तान अहमद, हाजी मंजूर, अब्दुल रकीब सहित लोगों ने अपने अपने मदरसों की समस्याओं व सुझाव भी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दिया।

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...