शनिवार, 19 दिसंबर 2020

जश्ने गौसे आज़म आज

कोरोना के खात्मे की होगी दुआ , चलेगा लंगर

वाराणसी(दिल इंडिया)। हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्लाह अलैह गौसे पाक की याद में जश्ने गौसुल वरा का आयोजन आज रात राईन गार्डेन, कतुआपुरा में किया गया है। कार्यक्रम संयोजक इमरान अहमद राईन ने बताया कि आयोजन सोशल डिस्टेंसिग के साथ होगा जिसमें उलेमा देश दुनिया की खुशहाली की जहाँ दुआ करेंगें वहीं कोरोना के खात्मे के लिए भी दुआ मांगी जायेगी। इस दौरान हुजूर गौसे आज़म का लंगर भी चलेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: