शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

एमएलसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र

लाल बिहारी का जीतना लगभग तय

वाराणसी (दिल इंडिया)। एमएलसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 11 वें दौर की मतगणना के बाद, अंतिम दौड़ में लाल बिहारी यादव व डॉ प्रमोद कुमार मिश्र हैं। लाल बिहारी यादव को 7248 व डॉ प्रमोद कुमार मिश्र 6830 मत मिल चुके हैं। जिलाधिकारी नेे बताया कि 12 वें चक्र कि मतगणना चल रही है और इसमें डॉ.प्रमोद कुमारमिश्रा को हटा दिया गया है और उनके वोट या तो स्थानांतरित हो जाएंगे या समाप्त हो जाएंगे। इसलिए लाल बिहारी यादव अब अंतिम उम्मीदवार हैं। उन्हें 12 वें राउंड के पूरा होने और चुनाव आयोग द्वारा परिणाम घोषित करने की अनुमति के बाद ही औपचारिक रूप से विजयी घोषित किया जाएगा। 

उधर वाराणसी स्नातक एमएलसी चुनाव में अब तक मतगणना के अनुसार सपा प्रत्याशी आशुतोष चुनाव सिन्हा लगभग 2500 वोटों से आगे चल रहे हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...