बुधवार, 30 दिसंबर 2020

लहरतारा फुलवरिया मार्ग की दुर्दशा से अंतरगृही परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ी




सेतु निगम पर लापरवाही का क्रांति फाउंडेशन ने लगाया आरोप

क्रांति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व एम एल सी प्रत्याशी ई०राहुल कुमार सिंह ने दर्ज करायी शिकायत

वाराणसी(दिल इंडिया)। लहरतारा फुलवरिया मार्ग की दुर्दशा के कारण अंतरगृही परिक्रमा कर रहे हजारों श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा मार्ग के जलमग्न व भयंकर कीचड़ से भरे होने के कारण स्थानीय निवासियों को भी आवागमन मे बेहद परेशानी हो रही है।स्थानीय निवासियों से शिकायत मिलने पर क्रांति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व एम एल सी प्रत्याशी ई. राहुल कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर मार्ग की स्थिति का जायजा लिया।  सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम की लापरवाही से लहरतारा फुलवरिया मार्ग की यह दुर्दशा हुई है। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि जब प्रशासन को पता था कि यह मार्ग अंतरगृही परिक्रमा पथ पर है तथा इस पर हजारों श्रद्धालु दिनभर गुजरेंगे तब भी मार्ग को दुरूस्त नहीं कराया गया। हालात ये हैं कि अंतरगृही परिक्रमा कर रहे हजारों श्रद्धालुओं को भयंकर ठंडे में इस मार्ग से गुजरने में बुरा हाल रहता है। आये दिन लोग कीचड़ से भरे गड्ढों मे गिरकर घायल हो रहे हैं फिर भी प्रशासन के कान बंद हैं। प्रशासन संभवत: किसी बड़ी दुर्घटना की प्रतीक्षा कर रहा है। कई स्थानीय निवासियों ने दूसरे काफी लंबे रास्ते लहरतारा बौलिया मार्ग से आना जाना शुरू कर दिया है। उस रास्ते पर भी पुल बनने के कारण लगातार जाम की स्थिति रहती है। लोगों का कहना है कि लहरतारा फुलवरिया मार्ग पर जाकर कौन अपनी जान खतरे में डालेगा।श्री राहुल सिंह ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री का क्योटो यही है तो प्रधानमंत्री काशीवासियों को बख्श दें। हमे ऐसा क्योटो नहीं चाहिए जहां रास्ते पर चलना भी दूभर हो जाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...