मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

सर्द हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज़

मौसम सर्द होते ही जले अलाव  

वाराणसी(दिल इंडिया)। मौसम के मिजाज में मंगलवार को खासा बदलाव दर्ज किया गया। भोर से ही मैदानी इलाकों से लेकर शहरी इलाकों तक में कोहरे व धुंध छाये हुए थे। इस दौरान शहर के लोगों ने ठंड और ठिठुरन महसूस किया, जिसके चलते जगह जगह लोग अलाव का जुगाड़ करते दिखाई दिये। शाम होते ही भोजूबीर, सरसौली, चौकाघाट, बजरडीहा, ककरमत्ता, लोहता आदि में लोग अलाव जलाकर लोग आग तापते दिखाई दिये। हालांकि अभी नगर निगम की ओर से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।




कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...