मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

ठंड से बचाव के लिए बांटा गया कम्बल

दिव्यांग भी कर रहे बड़ा काम



वाराणसी (दिल इंडिया)। क्रिसमस के पूर्व दिव्यांग बच्चों में कम्बल बांट कर ठंड से बचने का इंतज़ाम ASSI संगठन की ओर से किया गया। इस दौरान रोमा फिलिप्स, बाबू शिवपुरी आदि ने बच्चो को सम्बोधित किया। इस दौरान दीपक डेविड ने कहा कि विकलांगता आज कोई अभिशाप नहीं रहा, आज दिव्यांग बड़े से बड़ा काम करके सबको आश्चर्यचकित कर दे रहे हैं, इसलिए मेहनत और लग्न से मंजिल हासिल करें। यह कम्बल वितरण राहुल राज एडवोकेट के सौजन्य से किया गया। अंत में धन्यवाद रोमा ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...