मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

ठंड से बचाव के लिए बांटा गया कम्बल

दिव्यांग भी कर रहे बड़ा काम



वाराणसी (दिल इंडिया)। क्रिसमस के पूर्व दिव्यांग बच्चों में कम्बल बांट कर ठंड से बचने का इंतज़ाम ASSI संगठन की ओर से किया गया। इस दौरान रोमा फिलिप्स, बाबू शिवपुरी आदि ने बच्चो को सम्बोधित किया। इस दौरान दीपक डेविड ने कहा कि विकलांगता आज कोई अभिशाप नहीं रहा, आज दिव्यांग बड़े से बड़ा काम करके सबको आश्चर्यचकित कर दे रहे हैं, इसलिए मेहनत और लग्न से मंजिल हासिल करें। यह कम्बल वितरण राहुल राज एडवोकेट के सौजन्य से किया गया। अंत में धन्यवाद रोमा ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...