क्रिसमस पर बदलेगी परम्परा
वाराणसी(दिल इंडिया)। कोरोना महामारी का असर पर्व और त्योहारों पर भी खूब पड़ा है। क्रिसमस का ग्लोबल पर्व भी इससे बच नहीं सका है। यही वजह है कि इस बार प्रभु यीशु के जन्म का समय भी बदलना पड़ गया है। 24 दिसंबर की मध्यरात्रि को प्रभु यीशु के जन्म के जन्म का जश्न हर साल वाराणसी के महागिरजा में शुरु होता था मगर इस बार कोरोना महामारी के चलते प्रभु यीशु के जन्म का समय भी बदलना पड़ा है।
उक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुए वाराणसी धर्मप्रांत के अध्यक्ष बिशप यूजीन जोसेफ ने कहा कि इस बार मध्यरात्रि की आराधना शाम 7बजे कर दी गई है ताकि सरकार की गाईड लाईन का पालन हो सके और हम सब रात्रि 9 बजे तक क्रिसमस की आराधना पूरी करके अपने अपने घर पहुँच जाये। बिशप ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के चलते ही तीन दिन तक चलने वाला क्रिसमस मेला भी स्थगित कर दिया गया है। बिशप यूज़ीन ने पत्रकारों से कहा कि क्रिसमस का समय केारोना के खात्मे के लिए प्रार्थना का सबसे अच्छा टाइम होगा।इसालिए क्रिसमस पर वाराणसी धर्मप्रांत के सभी जिलों में कोरोना से खात्मे के लिए प्रार्थना होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें