सोमवार, 7 दिसंबर 2020

Covid-19: फिर शतक के नजदीक कोराेना मरीज़

96 मिले पॉजिटिव मरीज, 106 हुए स्वस्थ 

वाराणसी (दिल इंडिया)। वाराणसी में कोरोना का ग्राफ लगातार ऊपर नीचे हो रहा है। एक बार फिर वाराणसी में कोरोना का ग्राफ शतक के करीब पहुँच गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार आज 07 दिसंबर को कोरोना के 96 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,,106 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए,, 2 मरीज की मौत हुई है।

 वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 19768 मरीज हो गयी है, कोरोना संक्रमण को हराकर 18696 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके  हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 750 है। कोरोना के कारण अब तक 322 मरीजो की मौत हो चुकी है*

कोई टिप्पणी नहीं:

वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बढ़ी सरगर्मी

नये कानून के आने से पहले ही मचा हुआ था हंगामा ! New Delhi (dil India live). वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद और पहले स...