बुधवार, 23 दिसंबर 2020

फिर चंदौली में औसाब

चंदौली कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बने औसाब

वाराणसी(दिल इंडिया)।कांग्रेस संगठन को और मजबूत करने और गति देने के लिए कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने व्यापक फेरबदल करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की अपनी नई टीम का गठन किया है। इसी क्रम में चंदौली के संघर्षशील औसाब अहमद को लगातार दूसरी बार चंदौली जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। नई जिम्मेदारी मिलने पर औसाब अहमद ने शीर्ष नेतृत्व, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष शाहनवाज आलम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जिस तरह मेरे ऊपर विश्वास कर मुझे अहम जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसका पूरी तरह से निर्वाह करूंगा साथ ही ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस को मजबूत करूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...