सोनी रिदाये उर्दू ,नफीस का दस्तारे उर्दू से अलंकरण
वाराणसी (दिल इंडिया)। देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले बनारस कि मशहूर शक्सियतों को मदर हलीमा फाउंडेशन की ओर से मदर हलीमा एक्ससलेंसी अवार्ड से नवाज़ा गया। नगर के नामी गेरामी शक्सियतों को मुख्य अतिथि डॉक्टर अफ़ज़ल हुसैन उर्दू विभाग (एम एम वी) काशी हिंदू विश्वविद्यालय, डॉक्टर तम्मन्ना शाहीन, उर्दू विभाग डीएवी डिग्री कॉलेज ने हिंदी साहित्य में डॉक्टर मंजरी पांडेय, उर्दू साहित्य से डॉक्टर बख्तेयार नवाज़, खेल से अंतराष्ट्रीय फुटबॉललर मुश्ताक़ अली, वरिष्ठ पत्रकार नुरुल हसन खान को पत्रकारिता के क्षेत्र एवं सामाजिक कार्य हेतु साकिब भारत को सम्मानित किया। इस अवसर पर मदर हलीमा फाउंडेशन द्वारा विगत 9 वर्षों से नेशनल कॉउन्सिल फ़ॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू डिप्लोमा कोर्स में सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें