वाराणसी (दिल इंडिया)। देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले बनारस कि मशहूर शक्सियतों को मदर हलीमा फाउंडेशन की ओर से मदर हलीमा एक्ससलेंसी अवार्ड से नवाज़ा गया। नगर के नामी गेरामी शक्सियतों को मुख्य अतिथि डॉक्टर अफ़ज़ल हुसैन उर्दू विभाग (एम एम वी) काशी हिंदू विश्वविद्यालय, डॉक्टर तम्मन्ना शाहीन, उर्दू विभाग डीएवी डिग्री कॉलेज ने हिंदी साहित्य में डॉक्टर मंजरी पांडेय, उर्दू साहित्य से डॉक्टर बख्तेयार नवाज़, खेल से अंतराष्ट्रीय फुटबॉललर मुश्ताक़ अली, वरिष्ठ पत्रकार नुरुल हसन खान को पत्रकारिता के क्षेत्र एवं सामाजिक कार्य हेतु साकिब भारत को सम्मानित किया। इस अवसर पर मदर हलीमा फाउंडेशन द्वारा विगत 9 वर्षों से नेशनल कॉउन्सिल फ़ॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू डिप्लोमा कोर्स में सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

उर्दू में विशिष्ट सहभागिता के लिए कुमारी सोनी एवं नफीस को क्रमश रिदाये उर्दू एवं दसतारे उर्दू तथा खुर्शीद अख्तर को मोहसिने उर्दू से पुरस्कृत किया गया। संस्था के प्रबंधक एवं मदर हलीमा सेंट्रल स्कूल के निदेशक नोमान हसन खान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उर्दू डिप्लोमा की उपयोगिता और मदर हलीमा एक्सेलेंसी अवार्ड पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह में स्वामी ओमा, इरफान हसन, अशफ़ाक़ अहमद सिद्दिकी, डॉक्टर खन्ना, हफीजुल्लाह, अत्रि भारद्वाज, आसिफ अली, हितेश, सैय्यद नईम, फैज़ान हसन, डॉक्टर राजेश पाण्डेय, सुबहान हसन आदि मोजूद थे। कार्यक्रम का संचालन इमरान हसन एवं सदफ ने किया जब की धन्यवाद प्रकाश प्रिंसीपल सानिया फातिमा ने किया।