मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

चर्च ऑफ नार्थ इंडिया की गोल्डन जुबली


गीत, संगीत संग केक काट कर मना सीएनआई डे



चर्च आफ नार्थ इंडिया (सीएनआइ) का 50 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया। शहर के सेंट पाल चर्च सिगरा, लाल चर्च छावनी, सेट थामस चर्च गौदोलिया, रामकटोरा चर्च, तेलियाबाग चर्च से जुड़े लोगों ने सीएनआई के सफल 50 वर्ष गुजरने पर प्रभु यीशु के प्रति विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी चर्चों में पवित्र बाइबिल का पाठ किया गया। विशेष गीतों द्वारा प्रभु यीशु मसीह की महिमा की गई और केक काटकर एक दूसरे को स्थापना दिवस की बधाई दी गई।

 कोरोना महामारी को देखते हुए चर्चों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने हुए प्रार्थना हुई। लाल चर्च के सचिव विजय दयाल ने बताया कि चर्चेज की सभा में सीएनआई की 50 वर्षों की एकता, गवाही तथा सेवा के लिए परम पिता परमेश्वर को धन्यवाद दिया गया। महिला सभा, यूथ फेलोशिप और संडे स्कूल के बच्चों ने गान प्रस्तुत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...