रविवार, 6 दिसंबर 2020

आगमन का दूसरा संडे आज

चर्चेज़ में हो रही विशेष प्रार्थना सभा

मसीही वर्ग प्रभु की आराधना में लीन

वाराणसी (दिल इंडिया)। आज आगमन का दूसरा इतवार हैं। इस दौरान चर्चेज़ में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। मसीही वर्ग आज प्रभु यीशु की आराधना में लीन नज़र आ रहा है। देश दुनिया में सुबह से ही मसीही वर्ग के लोग सजधज कर चर्चेज़ का रुख किये हुए हैं। देश के ज्यादातर गिरजा घरों में बाइबिल पाठ शुरु हो चुका है कुछ में इवनिंग सर्विस है। बनारस के सेंट मेरीज़ महागिरजा समेत सेंट थामस चर्च, सेंट पाल चर्च, लाल चर्च, रामकटोरा चर्च, यीशु माता मंदिर, सेंट बेटलफुल गास्पल चर्च आदि में प्रभु यीथु की महिमा के गीत गूंज रहे हैं। 

संडे का खास महत्व

फादर रोज़लीन राजा कहते हैं कि क्रिसमस पूर्व पड़ने वाले चार इतवार का मसीही समुदाय में खास महत्व है। इस दौरान सभी चर्च में वहाँ कि कलिसिया की ओर से प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में उत्सव मनाया जाता है जो क्रिसमस के दिन अपने शबाब पर होता है। 

परोपकार पर होगा ज़ोर 

कारोना वायरस की वज़ह से इस बार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ क्रिसमस मनाया जा रहा है। चर्च आफ बनारस के पादरी बेन जॉन व रामकटोरा चर्च के पादरी आदित्य कुमार ने बताया कि आज कोरोना वायरस के खातमे और परोपकारी कार्य और तेज़ करने के लिए सभी से कहा जायेगा। क्यो कि प्रभु यीशु का भी यहीं संदेश हम सबके लिए है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...