रविवार, 27 दिसंबर 2020

अकादमी बीमर्स ने दोनों वर्गो में जीता खिताब

स्व. एबोनी बनर्जी स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता

अकादमी बीमर्स ने प्रीतम नगर बॉयज़ को 2-0 से रौंदा

प्रयागराज(दिल इंडिया)। अकादमी बीमर्स ने प्रीतम नगर बॉयज़ को 2-0 से हराकर एबोनी बनर्जी स्मृति (U-15) फुटबाल प्रतियोगिता के खिताब पर कब्ज़ा जमाया। इससे पूर्व खेले गए (U-12) के फाइनल में अकादमी बीमर्स ने एनएफए लूकरगंज को भी 2-0 से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

 इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी के तत्वावधान में एबीआईसी मैदान पर रविवार को खेले गए ख़िताबी मुकाबले में जो कि अकादमी बीमर्स और प्रीतम नगर बॉयज़ के मध्य खेले गए मुक़ाबले के 18वें मिनट में दो विपक्षी खिलाड़ी को छकाकर अकादमी बीमर्स के हसन अली ने शानदार गोल किया खेल के दूसरे हाफ में अकादमी के ज़र्रार अब्दुल्लाह ने 20 वें मिनट में गोल कर विजय सुनिश्चित कर दी। इससे पूर्व अंडर-12 के फाइनल में अकादमी बीमर्स ने एनएफए लूकरगंज को 2-0 से हराया, गोल मो अरमान और समीर सिंह ने किया।

अकादमी बीमर्स के मो अज़ीज़, अक्षत मिश्रा, हार्दिक मिश्रा, श्रेयांश गुप्ता, यशवर्धन त्रिपाठी, मयूरेश यादव और प्रिंस सागर तथा प्रीतम नगर बॉयज़ के कप्तान अली रज़ा, शिवम, ओम पांडेय और प्रशांत मिश्रा , शाश्वत पांडेय और युवराज गोंड का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

कार्यक्रम के अतिथियों बिप्लब् घोष, संजीव चंदा, डॉ इमरान, डॉ अजय पाण्डेय ,अकरम खान ,और रविन्द्र मिश्र और डॉ भास्कर शुक्ला और अताउल्लाह खान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक शादाब रज़ा ने धन्यवाद ज्ञापित एवं सहायक प्रशिक्षक अम्बर जायसवाल और सुरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया आज के मैच के निर्णायक रवि कुमार, आयुष मध्यान, अनुराग यादव और अभिनव श्रीवास्तव रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...