शनिवार, 19 दिसंबर 2020

बिशप हाउस में क्रिसमस 2020

क्रिसमस मिलन में दिखेगी गंगा जमुनी तहज़ीब

वाराणसी(दिल इंडिया)। बिशप हाउस में सोमवार को क्रिसमस मिलन का आयोजन होगा। इस दौरान शाम 3 बजे से होने वाले आयोजन में काशी के सभी धर्म और मज़हब के लोगों के साथ गणमान्य लोगों को दावत दी गई हैं। वाराणसी धर्मप्रांत के अध्यक्ष बिशप यूजीन जोसेफ ने दिल इंडिया को बताया कि क्रिसमस प्रभु यीशु के जन्म की खुशी का पर्व है। यीशु का धरती पर आना ही खुशी, उल्लास और सौहार्द का प्रतीक है। वो पूरी दुनिया को सच्चाई का रास्ता दिखाने इस दुनिया में आये थे। यीशु के आगमन की इसी खुशी को मनाने के लिए सभी धर्म और मजहब के लोगों संग बिशप हाउस में सोमवार को दोपहर 3 बजे से क्रिसमस मिलन रखा गया है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यह आयोजन मनाया जायेगा' ताकि सौहार्द की यह परम्परा बरकरार रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...