शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

क्रिसमस पर मास्क में नज़र आयेंगे सेंटा

क्रिसमस पर भीड़ वाले कार्यक्रम कोरोना के चलते टले

न मेला लगेगा, न भीड़ जुटेगी

वाराणसी(दिल इडिया)  इस बार क्रिसमस सेलीब्रेशन के दौरान सेंटा क्याज अपनी परम्परागत पोशाक (लाल सफेद, लम्बा झोला व ऊंची टोपी) में तो होंगे मगर इस बार बच्चे सेंटा क्लाज़ का मुस्कुराता हुआ चेहरा नहीं देख पायेंगे। दरअसल इस बार सेटा क्लाज क्रिसमस आयोजन के दौरान मास्क लगाये नजर आयेंगे। कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मसीही समाज इस बार क्रिसमस मना रहा है। भारत ही नहीं बाल्कि तकरीबन पूरी   दुनिया में क्रिसमस सादगी से मनाया जा रहा है।

नहीं लगेगा मेला

वाराणसी का प्रसिद्ध क्रिसमस मेला इस बार टाल दिया गया है। यह निर्णय वाराणसी धर्मप्रांत की हुई बैठक में लिया गया है। 23 दिसंबर को स्वयं बिशप इसकी घोषणा करेंगे। सूत्रों की माने तो सीमित संख्या में सभी धार्मिक आयोजन होगें मगर न तो मेला लगेगा और न ही भीड़ जुटेगी। 

काशी में होगी कोरोना के खात्मे की प्रार्थना

रामकटोरा चर्च के पादरी आदित्य कुमार की माने तो क्रिसमस का समय बहुत ही खास होता है। इसलिए पूरी दुनिया में क्रिसमस पर कोरोना महामारी के खात्मे के लिए प्रार्थना की जायेगी। पादरी बेन जॉन ने बताया कि 24 दिसंबर की रात से ही प्रभु यीशु से मसीही प्रार्थना शुरु कर देंगे। इस दौरान क्रिसमस केक भी कटेगा और बाइबिल का पाठ भी होगा। हां यह सब कुछ इस बार सादगी से मनाया जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...