मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

चर्च और कालोनियों में तेज़ हुई क्रिसमस कि तैयारियां

मसीही कर रहे हैं यीशु कि आराधना 

वाराणसी (दिल इंडिया)। जैसे जैसे 25 दिसम्बर नज़दीक आ रहा है, क्रिसमस के आयोजन देर रात जागकर लोग मना रहे हैंं, यीशु जन्म के गीत गाये जा रहे हैं। वराणसी में भी क्रिसमस

का पर्व दूसरे शहरों कि तरह तेज़ हो चला है। यहाँ महागिरजा समेत तमाम चर्च और उससे जुड़ी कालोनियों में 25 दिसम्बर कि तैयारियां धूमधाम से हो रही हैं। मसीही क्रिसमस को कोरोना के खात्मे का सही वक्त मान रहे हैं। रामकटोरा चर आदित्य कुमार का कहना हैं कि पूरी दुनिया में जब एक साथ प्रभु यीशु के जन्म पर दुआ होगी तो कोरोना महामारी भी दुनिया से खत्म हो जायेगी। उधर लाल गिरजा घर मेंं सेक्रेटरी विजय दयाल के संयोजन व पादरी संजय दान की अगुवाई में बुजुर्ग सम्मान दिवस मनाया गया। इस दौरान कैरोल की गूंज व यीशु आगमन का उल्लास लोगों के चेहरे पर साफ दिरव रहा था। इस दौरान वीएस लाल, आरलीन दयाल, रोसलीन दास, हेमंत दास, जॉन दयाल, राकेश हेमला, पुष्पा सिडनी, आशा टैगोर, ईवा प्रकाश, शीला एंडूस, मोरिस फिलिप्स, एमवी दास, अशोक दान आदि का चर्च कमेटी द्वारा सम्मान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...