शनिवार, 5 दिसंबर 2020

CBSE ने दी बोर्ड फार्म जमा करने वालो को राहत

9 दिसंबर तक जमा हो सकेंगे सीबीएसई प्राइवेट फार्म

वाराणसी (दिल इंडिया)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 वीं, 12 वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स को एक बड़ी राहत देते हुए सत्र 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका दिया है। सीबीएसई 10 वीं, 12 वीं के वे प्राइवेट स्टूडेंट्स जो अब तक अपना परीक्षा फॉर्म जमा नहीं करा पाए हैं 5 दिसंबर 2020 से 9 दिसंबर 2020 तक जमा कर सकते हैं। . क्योंकि सीबीएसई ने प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2020 से 9 दिसंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दी है. वहीं परीक्षा फॉर्म में सुधार की आखिरी तिथि 10-12-2020 से 14-12-2020 तक निर्धारित की है

परीक्षा फॉर्म की बढ़ी हुई तारीख से संबंधित नोटिस सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के सभी स्टूडेंट्स इसे यहां से चेक कर सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...