रविवार, 20 दिसंबर 2020

जश्ने गौस़े आज़म में हुई तकरीर, चला लंगर


गौसे आज़म की जिन्दगी तमाम परेशानियों का हल  

वाराणसी(दिल इंडिया)। हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्लाह अलैह गौसे पाक की ज़िन्दगी दुनिया के लिए मिसाल है। उन्होंने दुनिया को मेहनत, सच्चाई और नबी की तालीम पर चलने का रास्ता दिखाया। अगर हमे नबी के रास्ते पर चलना है तो वो रास्ता गौसे आज़म का रास्ता हैं। अगर हम गौसे पाक के रास्ते पर चलेंगे तो दुनिया की तमाम परेशानियों और बुराईयों से बच जायेंगे। कुछ ऐसी ही तकरीर जश्ने गौसुल वरा के दौरान राईन गार्डेन, कतुआपुरा में हुई। कार्यक्रम संयोजक इमरान अहमद राईन ने आये हुए लोगों का खैरमखदम किया। आयोजन सोशल डिस्टेंसिग के साथ हुआ जिसमें उलेमा ने देश दुनिया की खुशहाली की जहाँ दुआ मांगी वहीं कोरोना के खात्मे के लिए भी दुआ में लोगों ने हाथ उठाया। इस दौरान हुजूर गौसे आज़म का लंगर चला जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने तबर्रूक चखा। इस मौके पर मौलाना हाफिज़ शफी अहमद, मौलाना कमालुदीन, मौ. जाहिद, हाफिज़ नसीम अहमद बशीरी, जिशान अहमद, गुडडू, हाजी शाह आलम, ताज


बनारसी, हशमतुल्लाह राजू, एसएम ख़ुर्शीद, हाजी रमजान, हाजी रफीक आदि मौजूद थे। सलाम कारी शाहबुददीन ने पढ़ाया।

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...