रविवार, 27 दिसंबर 2020

इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी अंडर-15 प्रतियोगिता

अकादमी बीमर्स और प्रीतम नगर बॉयज़ फाइनल में




प्रयागराज(दिल इंडिया) एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित स्व एबोनी बनर्जी स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता जो कि (अंडर-15) आयु वर्ग में खेली जा रही है, जिसमे अकादमी बीमर्स, नेशनल फुटबॉल अकादमी लूकरगंज, प्रीतम नगर बॉयज़, अग्रसेन फुटबॉल अकादमी,और अकादमी फाइटर्स की टीमो ने भाग लिया, प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली गई, जिसमे शीर्ष दो टीमो को प्रतियोगिता ने फाइनल में स्थान बनाया।

आज खेले गए (अंडर-15 आयु वर्ग) लीग मैचों में पहले मैच में प्रीतम नगर बॉयज़ ने नेशनल फुटबॉल अकादमी को 1-0 से हराया, विजेता टीम की ओर से गोल अली रज़ा ने किया, दूसरे मैच में अग्रसेन अकादमी ने अकादमी फाइटर्स को 1-0 से हराया, देवेश केसरवानी ने गोल किया। तीसरे मैच में नेशनल फुटबॉल अकादमी ने अग्रसेन फुटबाल अकादमी को 1-0 से हराया, गोल शाश्वत ने किया, आज का चौथा एंव अंतिम मैच अकादमी बीमर्स और फाइटर्स के बीच खेला गया, जिसमे अकादमी बीमर्स 5-0 से विजयी रही, विजेता टीम के लिए मो हसन, अक्षत मिश्र, हार्दिक मिश्रा, मो अरमान और श्रेयांश गुप्ता ने गोल किये। लीग मैच में सभी टीमो ने 4-4 मैच खेले, जिसमे अकादमी बीमर्स 10 अंको के साथ टॉप पर तथा प्रीतम नगर बॉयज़ और नेशनल फुटबॉल अकादमी लूकरगंज के  7-7 अंक रहे, किन्तु बेहतर गोल औसत के आधार पर प्रीतम नगर बॉयज़ फाइनल में अकादमी बीमर्स से खेलने का अधिकार प्राप्त किया ।

कल अंडर-15 आयु वर्ग फाइनल मैच से पहले अंडर-12 का फाइनल अकादमी बीमर्स और एनएफए, लूकरगंज के मध्य खेल जाएगा। मैच से पूर्व डॉ अजय पांडेय, डॉ. इमरान ,अकरम खान, रविन्द्र मिश्र, संजीव कुमार गोंड और जितेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक शादाब रज़ा ने अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन किया। फाइनल मुकाबला रविवार अपराह्न ढाई बजे से खेला जाएगा। एबीआईसी के प्रधानचार्य स्वास्तिक बोस , अकादमी के सचिव बिप्लब् घोष और कोषाध्यक्ष संजीव चंदा पुरस्कार वितरित करेंगे।

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...