बुधवार, 8 नवंबर 2023

लंगरे गौसिया में उमड़ा अकीदतमंदों का हुजूम

मुर्दों को भी जिंदा कर दिया करते थे गौसे आज़म 


Varanasi (dil India live). 08.11.2023. हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्ला अलैह गौसे आज़म को रब ने वो ताकत दी थी कि वो मुर्दों को भी जिंदा कर दिया करते थे. यही वजह है कि वलियों के सरदार गौसे पाक के पास एक बार एक खातून हाजिर हुई, तो देखा कि गौसे पाक आराम से अच्छा-अच्छा खाना खा रहे हैं और उस खातून का बेटा सूखी रोटी खा रहा है, यह देखकर खातून को बहुत गुस्सा आया उसने गौस पाक से कहा मैंने तो आपके पास बेटे को इसलिए भेजा था कि वो आपकी तरह बन सके मगर आप उसे सूखी रोटी खिला रहे हैं और खुद मुर्ग मुसल्लम खा रहे हैं। इस पर गौसे आज़म ने वहां रखी मुर्गे की हड्डी की तरफ देखा और इशारा किया, इशारा पाते ही हड्डी मुर्गा बन गया. यह देखकर खातून चौकी, गौसे आज़म ने कहा परेशान न हों आप, अभी आपके साहबजादे का दिन सूखी रोटी खाने का है जिस दिन वो तालीम पूरी कर लेगा, ऐसे ही वो मुर्गा खाएगा और हड्डियों से मुर्गा बना देगा. खातून को सब कुछ समझ में आ गया और वो अपने बेटे से मिलकर चली गई. ऐसे हैं सरकार गौसे आज़म। सरकार गौसे आज़म की याद में इन दिनों जगह जगह लंगरे गौसिया का एहतमाम किया जा रहा है. अर्दली बाजार में मौलाना अजहरुल कादरी के दौलतखाने पर मुफ्ती महमूद आलम ने लंगरे गौसिया में जुटे लोगों को खेताब करते हुए सरकार गौसे आज़म की जिंदगी, उनके करामात पर जहां रौशनी डाली. वहीं मौलाना इल्यास कादरी, मौलाना सलाउद्दीन, हाफिज अली रजा, हाफिज हाजी मसरुर व हाफिज तहसीन रजा आदि ने मिलाद पढ़ा.

ऐसे ही हशमतुललाह राजू के दौलतखाने पर लंगरे गौसिया में सैकड़ों लोगों ने गौसे आज़म का तबर्रुक चखा. देर रात तक मिलाद, फातेहा के बाद लोगों ने लजीज बिरयानी का लुत्फ उठाया.इस मौके पर उलेमा ने देश, दुनिया में अमन और मिल्लत के साथ ही देश की तरक्की और कौम की बेहतरी के लिए रब की बारगाह में दुआ के लिए हाथ उठाया.


Nilu Mishra ने परिवार संग लिया सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा

खूबसूरत खेल का  प्रदर्शन कर, जीता 6 गोल्ड  





Varanasi (dil India live). 08.11.2023. वाराणसी के लालपुर में काशी सांसद खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के आयोजन में अंतराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा ने अपने परिवार के साथ प्रतिभाग करते हुए 6 स्वर्ण पदक प्राप्त कर मिसाल पेश किया. प्रतियोगिता में नीलू ने ऊंची कूद, लंबी कूद, रस्सी कूद, पुशअप, चिनअप व ,योगासन में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में नीलू मिश्रा के पति आनंद दुबे ने पुशअप में प्रथम व योगासन में दित्तीय स्थान प्राप्त किया. नीलू  की सास ने शॉट पुट 200 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस खेलकूद प्रतियोगिता में पूरे परिवार उत्साह और उल्लास के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

मंगलवार, 7 नवंबर 2023

स्वावलम्बन प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम समूह का समापन

सिलाई और ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण पूर्ण, मिला प्रमाण पत्र 

-किशोरियों और महिलाओं के स्वावलंबन के लिए सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट की एक कोशिश



Varanasi (dil India live). 07.11.2023. सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा किशोरियों और महिलाओं के स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत 100 दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच का समापन रविवार को तुलसीपुर स्थित सामुदायिक केंद्र में हुआ. इसके अंतर्गत सिलाई और ब्यूटीशियन विधा का 19 किशोरियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. 

इस अवसर पर तुलसीपुर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि पन्नू लाल बिन्द ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया और कहा कि महिलाओं और किशोरियों को स्वावलंबन के लिए कई विधाओं में पारंगत होना चाहिए इससे उनकी आत्मनिर्भरता बढ़ेगी. संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों का और विस्तार होना चाहिए. 

आशा ट्रस्ट की कार्यक्रम संयोजक डॉ इंदु पाण्डेय ने कहा कि किशोरियों को स्वावलंबी बनाने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए संचालित किये जा रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, स्वच्छता और महिला  अधिकारों के बारे में भी उन्हें सचेत करने की कोशिश की गयी. आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और सही अर्थों में समाज में स्त्री-पुरुष समानता आएगी.  

कार्यक्रम में देव एक्सेल फाउण्डेशन की तरफ से एनर्जी ड्रिंक का वितरण किया गया, इस अवसर पर विनय सिंह,  सुषमा त्रिपाठी, शिवानी दास,  महेश पाण्डेय, रंजना पांडेय, दीन दयाल सिंह, शमशेर आदि की विशेष रूप से उपस्थिति रही. कार्यक्रम का संचालन रैनी सिंह ने किया.

स्टार्टअप करने में उद्यम आधार का बहुत महत्व है: प्रभात सिन्हा




Varanasi (dil India live). 07.11.2023. एम.एस.एम.ई., विकास कार्यालय, भारत सरकार वाराणसी की तरफ से आज साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट, बसनी, वाराणसी से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओ को खुद का स्टार्टअप शुरू करने, पी एम विश्वकर्मा योजना, उद्यमिता विकास कार्यक्रम एवं उद्यम आधार कैंप का आयोजन बसनी में किया गया।

कार्य्रकम के मुख्य अतिथि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक, (एल.डी.एम.) प्रभात सिन्हा ने महिलाओ से कहा कि स्टार्टअप करने में उद्यम आधार का बहुत महत्व है, महिलाओं को आगे बढ़ने में भारत सरकार की विभिन्न आर्थिक योजनाएं सहायक सिद्ध हो रही हैं। शहरों में जागरूकता के कारण वहां की महिलाएं इनका भरपूर लाभ उठा रही हैं लेकिन गांव में अभी संख्या बहुत कम है। साईं इंस्टिट्यूट से प्रशिक्षण प्राप्त कोई भी महिला आगे आती है तो हमारा बैंक उसे आगे बढ़ाने में पूरी मदद करेगा। उन्होंने मुद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एम.एस.एम.ई.,विकास कार्यालय (भारत सरकार) वाराणसी के सहायक निदेशक आर. के. चौधरी ने भारत सरकार द्वारा संचालित पी.एम. विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि पुश्तैनी व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए यह योजना संचालित की जा रही है जिसमें बढ़ई, धोबी, नाई, मोची, माली आदि अनेक पुश्तैनी व्यवसाय करने वालों को सहायता मिलेगी। इसमें निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात 3 लाख तक का ऋण बैंक द्वारा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उनको उनके व्यवसाय से रूपया 15 हजार के मूल्य का संबंधित टूल निःशुल्क दिया जाएगा। जिला उद्योग केंद्र, वाराणसी के सहायक प्रबंधक संजय सिंह ने प्रदेश सरकार की ओडीओपी योजना के बारे में बताया। उन्होंने जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की भी जानकारी विस्तारपूर्वक दी। 

कार्यक्रम को एमएसएमई के अनूप बरनवाल ने भी संबोधित करते हुए शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत साईं इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट के निदेशक अजय सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन साईं इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट के प्रबंधक राजेश कुमार सोनकर ने व धन्यवाद ज्ञापन अनुपमा दूबे ने किया। 

कार्यक्रम में आर्यावर्त फाउण्डेशन के अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला, प्रतिमा सिंह, निधि सिंह, ऊषा मौर्य, डिम्पल पटेल, सरिता पटेल, प्रीतम सिंह, उर्मिला देवी सहित अनेक ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया।

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

Sports news : सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए कई आयोजन

दिव्यांग क्रिक्रेट मैच ने किया सभी को निहाल

प्रमाण पत्र के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी व अतिथि गण

Varanasi (dil India live).03.11.2023. सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आदमपुर/रामनगर जोन की जोन स्तरीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन क्रिकेट, फुटबाल एवम योगासन का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता का उद्घघाटन मुख्य अतिथि एमएलसी व लोकसभा प्रभारी अश्विन त्यागी द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं दिब्यांग क्रिकेट टीम से परिचय लेते हुए प्रारम्भ हुआ. विशिष्ठ अतिथि भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय .थे.

खण्ड शिक्षा अधिकारी स्कन्द गुप्त द्वारा मुख्य अतिथि एवम विशिष्ठ अतिथि को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. जोन स्तरीय प्रतियोगिता में क्रिकेट, फुटबाल एवम योगा प्रतियोगिताओं में आदमपुर/रामनगर जोन के विभिन्न विद्यालयों के बालकों एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया.

फुटबाल महिला 11से14आयु वर्ग में राधा किशोरी बालिका राजकीय इण्टर कालेज रामनगर प्रथम स्थान प्राप्त किया. फुटबाल बालक 14 से 18 आयु वर्ग में प्रभु नारायन राजकीय इण्टर कॉलेज रामनगर वाराणसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. दिब्यांग क्रिकेट में ग्रीन टीम ने 58 रन निर्धारित ओवर में बनाकर विजय प्राप्त की. वही क्रिकेट  18 से 40 आयु वर्ग में यूसुफ टीम जैतपुरा वाराणसी की टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया. योगासन में रोज़ी ग्रुप कंपोजिट विद्यालय जैतपुरा प्रथम स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को मुख्य अतिथि  द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष योगेश सिंह पिंकू , डॉo प्रभास कुमार झा, प्रिंसिपल प्रभु नारायन राजकीय इण्टर कॉलेज, रहमत अली, जियाउर्रहमान प्रिंसिपल नेशनल इंटर कालेज, इफ्तेखार अहमद, अब्दुल हसीब अंसारी, रमेश सिंह, धीरेन्द्र कुमार, शैलेंद्र पाण्डेय, अनूप यादव, चंद्रमोहन यादव, एहतेशाम हैदर, अशफ़ाक अहमद, ज्योति सोनकर, सुचिता सौरभ, युसूफ, जुनैद सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, अध्यापक, अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे. मंच का संचालन मोहम्मद इमरान ने किया.

....कातिल गवाह बनके अदालत में आ गए

देश प्रेम और सौहार्द के रंग में रंगा नज़र आया राष्ट्रीय मुशायरा 




Varanasi (dil India live). 03.11.2023. राजनारायण पार्क बेनियाबाग में आयोजित राष्ट्रीय मुशायरा व कवि सम्मेलन में शायरों व कवियों ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश कर महफ़िल लूट ली. ज़्यादातर शायर-शायरात व कवियों ने अपने काव्य पाठ और अशरार से देश भक्ति के जज्बे का इजहार किया। मशहूर शायर अमृत लाल इशरत की स्मृति व शनिवार गोष्ठी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मुशायरे का आगाज शमां रौशन करके किया गया। 

इस मौके पर निधि कशिश ने जब सुनाया 'नई पीढ़ी नए रिश्ते बनाने से हिचकती हैं'...इस पर तमाम लोगों ने पसंद किया. वहीं जुनैद अख्तर ने 'कातिल गवाह बनके अदालत में आ गए, मुझ पर मेरे ही कत्ल का इल्ज़ाम आ गया' सुनकर लोग खुद गुनगुनाते दिखे..., अध्यक्षता करते हुए ख्यात व्यंग्यकार सुदामा तिवारी सांड बनारसी ने सुनाया मस्जिद में अजान करो, मंदिर में सब पूजा करो, अजान भी कान में गूंजा करे और घंटा और शंख भी गूंजा करेगा...बेहद पसंद किया गया. 

दमदार बनारसी के संयोजन व जमील अख्तर की निजामत में हुए मुशायरे में कल्याण विशाल ने सुनाया 'तुम्हारे नाम की मेहंदी मुझे गर ना लगी तो फिर हमारी जान ले लेगी तुम्हारे हाथ की मेहंदी.' इसे सुनकर लोग वाह-वाह करते दिखाई दिए.

मनीष मधुकर ने सुनाया हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई मिलकर देश बनाते हैं, तो हिंदुस्तान में रहने वालों हिंदुस्तान बना कर रखिये. फलक सुल्तानपुरी भी खूब पसंद की गई, पढ़ा- ये है मेरा वतन, सारे जग से निराला है मेरा वतन सुरेश अकेला ने सुनाया 'अब लगी आग दिल की बुझा लीजिए अपने दिल को जलाने से क्या फ़ायदा।' पेश कर वाहवाही लूटी. विकास विदीप्त, शिरीष उमंग, सलीम शिवालवी ने भी अपनी शायरी से लोगों को देर रात तक बांधे रखा.

गुरुवार, 2 नवंबर 2023

BHU में छात्रा के कपड़े उतार कर वीडियो बनाने के खिलाफ उबाल

फिर शर्मसार हुई महामना की बगिया, छेड़खानी से नाराज़ आईटीयन उतरे सड़क पर 

पुलिस अधिकारियों के समझाने व आश्वासन के बाद धरना समाप्त 

अब रात 10 से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे गेट





Varanasi (dil India live). काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में लगातार छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं. जिससे महामना की बगिया लगातार शर्मसार हो रही बुधवार को भी आधी रात के बाद एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना हुई. छेड़छाड़ का मामला इस कदर गरमाता गया की गुरुवार सुबह से ही परिसर का जहां माहौल गर्म हो गया वहीं दूसरी ओर देर रात तक आंदोलित हजारों छात्र - छात्राओं को पुलिस समझाती रही स्टूडेंट्स पीछे हटने को तैयार नहीं थे। 

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि आईआईटी बीएचयू कैंपस में दोस्त के साथ जा रही छात्रा के साथ शारीरिक छेड़छाड़ के बाद अराजक तत्वों ने छात्रा के कपड़े उतारे और वीडियो बनाया गया. सुबह इसकी जानकारी जब बीएचयू के छात्र - छात्राओं को हुई तो वो आंदोलित हो उठे. घटना के बाद से बीएचयू स्टूडेंट्स में काफी रोष व्याप्त है. हजारों के संख्या में छात्रों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए कैंपस में प्रोटेस्ट शुरू कर दिया. छात्रों ने कहा कि आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. गुरुवार को हजारों छात्र राजपूताना हॉस्टल पहुंचे और प्रदर्शन किया. छात्र कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बैनर और पोस्टर के साथ लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के धरना प्रदर्शन से पुलिस भी हरकत में आ गई है. बीएचयू आईआईटी में हुए छेड़छाड़ हादसे के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है. जारी दीशा-निर्देश में लिखा गया है कि परिसर के सारे गेट रात दस बजे से सुबह पांच तक बंद अब बंद रहेंगे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्टूडेंट्स को समझाया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, परिसर में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही एंटी रोमियो टीम लगाई जाएगी.इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया.

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...