शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

Ramadan alwida : तेरे आने से दिल खुश हुआ था


Varanasi (dil india live)

कल्बे आशिक है अब पारा पारा,

अलविदा अलविदा माहे रमजान।

तेरे आने से दिल खुश हुआ था,

और ज़ोके इबादत बडा था,

आह,अब दिल पे है गम का गलबा,

अलविदा अलविदा माहे रमजान।

नेकिया कुछ न हम कर सके हे,

अह इस्सियाहे में दिन कटे है,

हाय गफलत में तुझको गुज़ारा,

अलविदा अलविदा माहे रमजान।

कोई हुस्न अमल न कर सका हूँ,

चाँद आसू नज़र कर रहा हूँ

यही है मेरा कुल असासा,

अलविदा अलविदा माहे रमजान।

जब गुज़र जायेंगे माह ग्यारा,

तेरी आमद का फिर शोर होगा,

है कहा ज़िन्दगी का भरोसा,

अलविदा अलविदा माहे रमजान।

बज्मे इफ्तार सजती थी कैसी,

खूब सहेरी कि रोनक भी होती,

सब समां हो गया सुना सुना,

अलविदा अलविदा माहे रमज़ा।

याद रमजान की तड़पा रही है

आंसू की जरहे लग गयी है,

कह रहा है हर एक कतरा,

अलविदा अलविदा माहे रमज़ा।

तेरे दीवाने सब के सब रो रहे है,

मुज़्तरिब सब के सब रो रहे है,

कौन देगा इन्हें अब दिलासा,

अलविदा अलविदा माहे रमज़ा।

मैं बदकार हूँ मैं हूँ काहिल,

रह गया हूँ इबादत में गाफिल,

मुझसे खुश होके होना रवाना,

हमसे खुश होके होना रवाना,

अलविदा अलविदा माहे रमज़ा।

वास्ता तुझको प्यारे नबी (स.अ.व.) का,

हशर में मुझे मत भूल जाना,

हशर में हमें मत भूल जाना,

रोज़े महशर मुझे बकशवाना,

रोज़े महशर हमें बकशवाना,

अलविदा अलविदा माहे रमज़ा।

तुमपे लाखो सलाम माहे रमज़ा।

तुमपे लाखो सलाम माहे गुफरान।

जाओ हाफिज खुदा अब तुम्हारा,

अलविदा अलविदा माहे रमज़ा।

अलविदा अलविदा माहे रमज़ा।

अलविदा अलविदा माहे रमज़ा....।

गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

Bishop House में सजी इफ्तारी, सौहार्द और मिल्लत कि दिखी तस्वीरें

फिज़ा में बुलंद हुई मुल्क की तरक्की की दुआएं






Varanasi (dil India live)। कैंटोंमेंट स्थित बिशप हाउस परिसर में जैसे ही अज़ान कि सदाएं बुलंद हुई, अल्लाह हू अकबर, अल्लाह...। अजान के बाद काशी के धर्मगुरुओं और रोजेदारों ने एक ही दस्तरखान पर रोजा इफ्तार किया। इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म के लोग मौजूद रहे। सभी ने काशी की गंगा-जमुनी तहजीब की इस रवायत को देखकर रमजान के मुकद्दस महीने में अल्लाह से मिल्लत व सलामती की दुआएं मांगी।

इससे पहले बिशप हाउस में सजाए गए दस्तरखान पर ईसाई धर्मगुरु ने अपने हाथों से रोजेदारों के लिए थालियां परोसीं। अजान होने के बाद रोजेदारों के साथ सभी ने रोजा इफ्तार किया। रोजेदारों ने खजूर, शर्बत, जूस, खजूर, कटलेट आदि से इफ्तारी की। नमाज मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने अदा करायी। उन्होंने मुल्क हिन्दुस्तान में अमन, मिल्लत और सौहार्द की दुआएं मांगी। 

स्वागत बिशप यूजीन जोसेफ ने किया तो शुक्रिया फादर फिलिप डेनिस व फादर थामस ने कहा।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एके लारी, नुरुल हसन खां, गुरुद्वारा बड़ी संगत नीचीबाग के ग्रंथी भाई धर्मवीर सिंह, डा. अफज़ल मिस्बाही, ज़ुबैर आदिल, हाफिज तहसीन रज़ा, ग़ालिब, मौलाना आखिर नोमानी, सैयद फरमान हैदर, डॉ. मो.आरिफ, फादर गेब्रियल, मुनीजा रफीक, मो. इस्माइल रज़ा, परमजीत सिंह अहलूवालिया, प्रमोद जी, राजेश सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

बुधवार, 19 अप्रैल 2023

Congress minority k डॉ मुनीर जिला एवं अब्दुल हमीद नए महानगर अध्यक्ष



Varanasi (dil india live). उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने वाराणसी रामनगर निवासी डॉ मुनीर नजमी सिद्दिकी को वाराणसी जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष एवं अब्दुल हमीद डोडे को वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का महानगर अध्यक्ष बनाया है।

इनकी नियुक्ति पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय, जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, महानगर उपाध्यक्ष प्रसाद हुसैन बाबू, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव आसान मेहंदी कब्बन ने बधाई दी।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

रुखसती की ओर Muqaddas Ramadan, 26 रोज़ा पूरा

रोज़ा इफ्तार दावतों का दौर हुआ तेज 


Varanasi (dil india live). मुकद्दस रमजान अपनी रुखसती की ओर है वैसे वैसे इफतार दावतों का दौर भी अपने शबाब पर है। इसी क्रम में आज भोजूबीर यूपी कॉलेज कैंपस स्थित शाही मस्जिद नवाब टोंक, नारायनपुर में रोज़ा इफ्तार दावत मौलाना गुलाम रसूल साहब की कयादत में किया गया।

इस दौरान जैसे ही मस्जिद से अजान की सदाएं, अल्लाह हो अकबर, अल्लाह... फिज़ा में बुलंद हुई तमाम रोजेदारों ने रमजान का 26 वां रोजा खोला। सभी ने खजूर और पानी से इफ्तार दावत का आगाज़ किया। इस दौरान तमाम लजीज इफ्तारी का लोगों ने लुफ्त उठाया। इससे पहले इतवार को बड़ी मस्जिद कम्मू खां, डिडोरी में इफ्तार मौलाना शमसुद्दीन साहब कि अगुवाई में हुई। इफ्तार दावत में आए हुए तमाम लोगों का खैरमकदम अखलाक अहमद टीटी अपने साथियों के साथ कर रहे थे। यहां लोगों का हुजूम इफ्तार के दौरान उमरा हुआ था। ऐसे ही राईन गार्डन, कुदबन शहीद में हाजी इमरान अहमद के संयोजन में रोज़ा इफ्तार दावत का आयोजन किया गया था। इफ्तार पार्टी में सैकड़ों लोगों ने लजीज इफ्तारी का लुफ्त उठाया। इस दौरान उलेमाओं की टीम ने मुल्क में अमन और मिल्लत, कारोबार में बेहतरी की दुआएं मांगी। ऐसे ही शहर में विभिन्न स्थानों पर रोज़ा इफ्तार दावत का आयोजन किया गया।

सोमवार, 17 अप्रैल 2023

Hajj 2023: दूसरी किस्त 170000

हज यात्रियों ka पैसा जमा करने के लिऐ दूसरी किस्त जारी

File photo 

Varanasi (dil india live). हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया ने अपने सर्कुलर 11में हज यात्रा 2023 के लिए सभी हज यात्रियों को सूचित किया है कि दूसरी किस्त के रूप में हज यात्रियों को 170000/(एक लाख सत्तर हजार रूपए) हज कमेटी ऑफ़ इंडिया मुम्बई के स्टेट बैंक व यूनियन बैंक में संचालित खाते में पे-इन-स्लिप HOI की वेबसाइट www.Haj committee.gov.in डाउनलोड किए जाने के बाद 17 अप्रैल 2023 से 24 अप्रैल 2023 तक जमा करें।

1–हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध है।

2–स्टेट बैंक ऑफ इंडिया/यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा पर कोर बैंकिंग के माध्यम से।

3––स्टेट बैंक ऑफ इंडिया/यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा के चेक द्वारा उसी बैंक में।

ऑनलाइन भुगतान/ उक्त माध्यमों से भुगतान करने हेतु आवश्यक होगा की हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया द्वारा जारी बैंक रिफरेंस नम्बर जरूर लिखें अन्यथा आवेदनकर्ता का पैसा किसी और खाते में चला जाएगा जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी आवेदनकर्ता का होगा। और हज कमेटी द्वारा यह भी सूचित किया जाता है कि हवाई जहाज का किराया व सऊदी अरब में विभिन्न खर्चों के निर्धारित होने पर तीसरी किस्त जारी की जाएंगी। ये जानकारी उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति के महासचिव एवं मास्टर हज ट्रेनर हाजी मोहम्मद इमरान ने दी।

रविवार, 16 अप्रैल 2023

Aliya khan ने रखा जिंदगी का पहला roza

इस नन्हीं रोज़ेदार पर सभी कर रहे हैं फक्र 

Varanasi (dil india live). शिद्दत की गर्मी के बावजूद नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा माहे रमजान में रोजा रखे जाने का क्रम  जारी है मां-बाप के लाख मना करने के बाद भी मासूम बच्चे रब की रजा के लिए हर रोज रोज़ा रख रहे हैं। इसी फेहरिस्त में अपना नाम दर्ज कराया है गौरीगंज के सईद खान और सुरैया खान की बेटी आलिया खान ने। आलिया ने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रख कर मिसाल कायम किया है। मां सुरैया खान बतातीं हैं कि आलिया कि उम्र अभी महज आठ साल ही है वो मदर लैंड पब्लिक स्कूल क्लास थर्ड में है। सब मना कर रहे थे कि मत रोज़ा रखो मगर आलिया ने किसी कि सुनी नहीं और आज उसने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखा। जो भी सुन रहा है वो इस नन्हीं रोज़ेदार पर फक्र कर रहा है।

शनिवार, 15 अप्रैल 2023

BHU में मनाया गया Navodaya vidyalaya का स्थापना दिवस

बीएचयू के शताब्दी कृषि भवन में जुटे नवोदयन्स, हुआ सम्मान

देश में 16 लाख से अधिक नवोदयन्स का नेटवर्क दे रहा समाज को नई दिशा: पीएमजी कृष्ण कुमार यादव

नवोदयन्स भारत ही नहीं पूरी दुनिया में बना रहे हैं अपना अलग मुकाम




Varanasi (dil india live) "हम नव युग की नई भारती, नई आरती/हम स्वराज्य की ऋचा नवल/भारत की नवलय हों/नव सूर्योदय, नव चंद्रोदय/हमीं नवोदय हों" प्रार्थना के साथ नवोदय विद्यालय स्थापना दिवस और एल्युमिनाई मीट समारोह का आयोजन वाराणसी में बीएचयू स्थित शताब्दी कृषि भवन में किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम इत्यादि विभिन्न राज्यों के पुरातन नवोदय विद्यार्थी शामिल हुए और अनेकता में एकता की विशिष्टता को रेखांकित करते हुए स्कूली दिनों की यादों को ताजा किया। बीएचयू के कुलगीत, नवोदय प्रार्थना, स्वागत गीत के बीच अतिथियों ने पं. मदन मोहन मालवीय और नवोदय विद्यालय के संस्थापक राजीव गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि अप्रैल, 1986 में दो नवोदय विद्यालयों से आरंभ हुआ यह सफर आज 661 तक पहुँच चुका है। देश भर में नवोदय विद्यालय के 16 लाख से अधिक पुरा विद्यार्थियों का नेटवर्क समाज को नई दिशा देने के लिए तत्पर है। आज नवोदय एक ब्रांड बन चुका है। राजनीति, प्रशासन, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, सैन्य सेवाओं से लेकर विभिन्न प्रोफेशनल सेवाओं, बिजनेस और सामाजिक सेवाओं में नवोदयन्स पूरे भारत ही नहीं वरन पूरी दुनिया में अपना अलग मुकाम बना रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि अमृतकाल में भारत के उज्जवल भविष्य का निर्माण करने में नवोदयन्स की अहम भूमिका है। नवोदय विद्यालय एक सरकारी संस्थान होने के बावजूद उत्कृष्ट शिक्षा और बेहतर परीक्षा परिणामों की वजह से आज शीर्ष पर है।

बरेका में चीफ इंजीनियर श्री रणविजय सिंह ने कहा कि हमारे व्यक्तित्व के निर्माण में नवोदय का बहुत योगदान रहा है। हम वहाँ ज़िंदगी को समझना और सही मायनों में जीना सीखते हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम में सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट श्री विनोद सिंह ने कहा कि नवोदय परिवार आज भी बेहद संगठित है और लोग एक दूसरे से दिल से जुड़े हैं। सुख-दुःख में एक दूसरे के साथ जिस तरह से खड़े रहते हैं, वह मन में हैरत ही नहीं गर्व भी पैदा करता है। 

सम्मानित होने वाले नवोदयंस

इस अवसर पर नवोदय विद्यालय के पुरा विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव, बीएचयू हिंदी विभाग प्रोफेसर डॉ. सत्यपाल शर्मा, फिजिक्स प्रोफ़ेसर डॉ. सुरेंद्र कुमार, बरेका चीफ इंजीनियर रणविजय सिंह, श्री काशी विश्वनाथ धाम में सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट विनोद सिंह, डीआरएम ऑफिस में इंजीनियर अभिषेक सिंह, बिजली विभाग अधिशाषी अभियंता चंद्रशेखर चौरसिया, सर सुन्दरलाल चिकित्सालय, बीएचयू में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ममता मिश्रा, मंचीय कवि दानबहादुर सिंह, एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. पंकज गौतम, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. सत्यपाल यादव, पुलिस उप निरीक्षक सुनील गौड़, डॉ. प्रदीप गौतम, विमलेश कुमार, अमित त्रिपाठी इत्यादि सम्मानित हुए।

कार्यक्रम में मंचीय कवि दानबहादुर सिंह ने अपनी कविताओं से शमां बांधा वहीं तमाम पुरा विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का संयोजन सोमेश चौधरी, महेंद्र मिश्र 'मोहित', शालिन्दी और देवव्रत ने किया, वहीं संचालन अनुराधा व अभिषेक ने किया।

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...