गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

Varanasi : रतन कुमार गुप्ता राष्ट्रीय युवा सम्मान की प्रक्रिया शुरू

 2026 के सम्मान के लिए पंजीकरण 25 दिसम्बर तक



Mohd Rizwan 

dil india live (Varanasi)। बाबा गणिनाथ भक्त मंडल ने स्वर्गीय रतन कुमार गुप्ता की स्मृति में स्थापित ‘रतन कुमार गुप्ता राष्ट्रीय युवा सम्मान–2025’ की औपचारिक घोषणा कर दी है। भारत और नेपाल में मध्यदेशीय वैश्य समाज के युवाओं को समर्पित यह सम्मान उन प्रतिभाशाली युवाओं को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और समाज में सकारात्मक प्रभाव डाला है।

आयोजकों के अनुसार यह सम्मान प्रतिवर्ष स्वर्गीय रतन कुमार गुप्ता के जन्मदिवस 30 जनवरी के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी युवा उद्यमिता, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल और सामाजिक कार्य इन पाँच श्रेणियों में नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। प्रतिभागी अपनी उपलब्धियों से संबंधित डिजिटल विवरण निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार भेज सकते हैं।

 25 दिसंबर 2025 को नामांकन की अंतिम तिथि रखी गई है। प्राप्त प्रविष्टियों का परीक्षण कर चयन समिति 30 दिसंबर 2025 को अंतिम सूची जारी करेगी। चयनित युवाओं को 15 मार्च 2026 को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य वैवाहिक परिचय सम्मेलन के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के लिए गठित चयन समिति में वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉ. मनोज कुमार गुप्ता (सत्कृति हॉस्पिटल, वाराणसी), पूर्व राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता, तथा गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत कुमार शाह शामिल हैं। समिति प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर तय मानकों के आधार पर विजेताओं का चयन करेगी।

कार्यक्रम संयोजक आलोक कुमार गुप्ता और संरक्षक राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024 में युवा उद्यमिता श्रेणी में मनीष कुमार साव (महाराष्ट्र), खेल श्रेणी में नेहा गुप्ता (उत्तर प्रदेश), स्वास्थ्य श्रेणी में सूरज गुप्ता (उत्तर प्रदेश), शिक्षा श्रेणी में संतोष कुमार (बिहार) तथा सामाजिक कार्य श्रेणी में अभिषेक कुमार गुप्ता (उत्तर प्रदेश) को सम्मानित किया गया था। उनके अनुसार इस वर्ष 2025 की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और समाज में इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक उत्साह देखा जा रहा है।

आयोजन की जिम्मेदारी अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता, महामंत्री विशाल कुमार गुप्ता, और कोषाध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता द्वारा संभाली जा रही है। यह कार्यक्रम बाबा गणिनाथ भक्त मंडल द्वारा आयोजित होगा, जबकि MOICC सहयोगी संस्था के रूप में जुड़ा है। कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जानकारी या नामांकन प्रक्रिया से जुड़े विवरण के लिए इच्छुक व्यक्ति फोन नंबर: 9235655705 तथा ईमेल: homecare3120@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।समुदाय का मानना है कि यह सम्मान न केवल युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता है, बल्कि समाज में उनकी भूमिका और योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर रेखांकित करने का सशक्त माध्यम भी है।

Education: DAV PG College में 1000 से अधिक विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

डीएवी का उपाधि वितरण समारोह 14 दिसम्बर को

हिमाचल केन्द्रीय विवि के कुलपति प्रो.एस.पी बंसल होंगे मुख्य अतिथि



dil india live (Varanasi)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध डीएवी पीजी कॉलेज, वाराणसी का उपाधि वितरण समारोह आगामी 14 दिसम्बर, दिन रविवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित मालवीय मूल्य अनुशीलन केन्द्र सभागार में आयोजित होगा। समारोह में डीएवी पीजी कॉलेज के वाणिज्य, कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के स्नातक एवं परास्नातक के लगभग 1000 से ज्यादा विद्यार्थियों को उपाधि वितरित किया जायेगा। 

उक्त जानकारी गुरूवार को कॉलेज में आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल, समारोह के संयोजक एवं उप प्राचार्य प्रो. राहुल एवं आईक्यूएसी (IQAC) की समन्वयक डॉ. पारूल जैन ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को दी। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने बताया कि इस वर्ष उपाधि वितरण समारोह में स्नातक के 700 एवं परास्नातक के 300 छात्र छात्राओं को उपाधि प्रदान की जायेगी। वाणिज्य संकाय के 257, सामाजिक विज्ञान संकाय के 419 एवं कला संकाय के 324 विद्यार्थियों को उपाधि मिलेगी। समारोह में हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. संजय कुमार करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न सत्रों में प्रो. एच. के. सिंह, संकायाध्यक्ष वाणिज्य संकाय, प्रो. अशोक कुमार उपाध्याय, संकायाध्यक्ष सामाजिक विज्ञान संकाय एवं प्रो. सुषमा घिल्ड्रियाल, संकायाध्यक्ष कला संकाय विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। सबसे पहले प्रातः 10 बजे से वाणिज्य संकाय. मध्यान्ह 12:30 बजे से सामाजिक विज्ञान एवं अपरान्ह 02:30 बजे से कला संकाय की उपाधि का वितरण किया जायेगा।


समारोह के संयोजक एवं उप प्राचार्य प्रो. राहुल ने बताया की आयोजन के सम्बन्ध में तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। विभागवार कमेटी बनाकर सबकों जिम्मेदारियॉ सौंप दी गयी है। उपाधि वितरण, साफा एवं उत्तरीय वितरण से लेकर मंच सज्जा, बैठने की व्यवस्था, जलपान एवं खानपान की व्यवस्था आदि के लिए भी कमेटी बनाकर तैयारियों पूरी की जा रही है। आईक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारूल जैन ने बताया की दीक्षान्त समारोह को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह दिखलाई पड़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार खास बात यह है कि परास्नातक (पीजी) में 300 विद्यार्थियों में 100 छात्राएँ उपाधि प्राप्त करेंगी जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 20 फीसदी अधिक है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक बड़ी उपलब्धि ही नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान में कॉलेज परिवार की ओर से किया गया एक सार्थक प्रयास है जो सकारात्मक बदलाव की ओर ले जा रहा है, आने वाले वर्षों में कॉलेज में छात्राओं की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है।

बुधवार, 10 दिसंबर 2025

UP: Ummid Portal पर वक्फ संपत्ति अपलोड करने की तिथि बढ़ाई गई

अब 5 जून 2026 तक वक्फ संपत्ति हो सकेगी अपलोड 

सदर काजी ने जल्द-से-जल्द संपत्ति अपलोड करने की किया अपील



dil india live (Varanasi). उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्ति अपलोड करने की तिथि छह माह के लिए बढ़ा दी गई है। सदर काजी -ए-शहर बनारस मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने उक्त जानकारी साझा करते हुए दिल इंडिया को बताया कि अब 5 जून 2026 तक वक्फ संपत्ति उम्मीद पोर्टल पर  अपलोड हो सकेगी। उन्होंने कहा कि छह दिसंबर को वक्फ संपत्ति उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि समाप्त हो गई थी जिसके चलते लोगों ने लगातार मांग किया की तिथि बढ़ाई जाए मगर तिथि नहीं बढ़ी। इस पर उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने एक दरख्वास्त सेक्शन 3 बी के तहत वक्फ ट्रिब्यूनल में थी थी जिसमें छह माह तारीख बढ़ाने की मांग की गई थी इसे वक्फ ट्रिब्यूनल ने स्वीकार कर लिया है।

मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने प्रदेश भर के लोगों खासकर वक्फ मुतवल्लियों से अपील की है कि वक्फ संपत्ति उम्मीद पोर्टल पर जल्द से जल्द अपलोड करें अन्तिम तिथि का इंतजार न करें।

Christmas: दुनिया को अमन के राजकुमार का इंतेज़ार

24 की सर्द रात बालक यीशु का मसीही करेंगे अभिषेक

चर्चेज में शुरू हो गये क्रिसमस के प्रोग्राम




dil india live (Varanasi)। दुनिया भर को अमन के राज कुमार का इंतेज़ार है। 24 दिसंबर की मध्यरात्रि बालक यीशु (Yeshu) के जन्म का उल्लास शुरु होगा। इस रात मसीही प्रमु यीशु की स्तुति और अभिषेक करेंगे। चर्चेज में क्रिसमस के प्रोग्राम शुरू हो गये हैं। लाल गिरजाघर छावनी में कैंडल लाइट सर्विस पादरी इकबाल मसीह की अगुवाई में हुई। इस दौरान प्रभु यीशु की स्तुति के गीत गूंज उठें। वहीं दूसरी ओर घरों और चर्चेज से कैरोल गीत की गूंज देर रात तक सुनाई दे रही है। 

 दरअसल क्रिसमस मसीही समुदाय का सबसे बड़ा पर्व है। ईसाई धर्म के लोग इस त्योहार को ग्लोबल लेवल पर धूमधाम और उल्लास के साथ मनाते हैं। दुनिया भर में हर साल 25 दिसंबर क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है। ये एक ऐसा त्योहार है, जो तकरीबन 155 से 160 देशों में एक साथ मनाया जाता है। इस पर्व को हर उम्र के लोग क्रिसमस सेलिब्रेट करते हैं। यूं तो आमतौर पर लोग क्रिसमस का मतलब 25 दिसंबर ही जानते हैं मगर यह कम लोग जानते हैं कि क्रिसमस का आगाज़ महीने भर पहले ही शुरू हो जाती हैं। 24 दिसंबर की मध्यरात्रि यह पर्व अपने शबाब पर होता है। यह पर्व मध्यरात्रि से शुरु होकर तकरीबन सप्ताह भर तक चलता है।


घर से कालोनी तक में सजावट 

किसमस पर क्रिश्चियन अपने घरों को रंग-बिरंगी लाइटों से जहां रौशन करते हैं वही डेकोरेटिव आइटम्स से चर्च से लेकर घर कालोनी तक सजाये जाते हैं। इस दौरान क्रिसमस पर लोग अपने घर के आंगन में चरनी बनाते हैं। दरअसल गौशाले में ही बालक यीशु का जन्म हुआ था, इसालिए प्रभु यीशु के जन्म की झांकी चरनी के रूप में सजायी जाती हैं। 

क्रिसमस ट्री 

क्रिसमस के पूर्व ही मसीही घरों में क्रिसमस ट्री सजाया जाता हैं। मान्यता यह भी है कि क्रिसमस ट्री कई तरह के वास्तु निवारण का काम भी करता है। मसीही विद्वानों का कहना है कि क्रिसमस के पेड़ को घर में लगाने से घर से नकारात्मक उर्जा नष्ट होती है, यही वजह है कि क्रिसमस ट्री खुशी के इस मौके पर बेहद शुभ माना जाता है।

क्रिसमस केक

क्रिसमस पर केक का वैसे ही महत्व है जैसे ईद पर सेवई और दीपावली पर मिठाई। भारत में तो केक बनवाने के लिए 15 दिन पूर्व से ही लोग बेकरी वाले के यहां बुकिंग के लिए पहुंचने लगते हैं।

ग्लोबल पर्व क्रिसमस

क्रिसमस ऐसे तो क्रिश्चियन पर्व है। लेकिन इसके उत्साह और उल्लास में सभी धर्म के लोग शामिल होते हैं। यही वजह है कि दुनिया के लगभग सभी देश में क्रिसमस का त्योहार अलग-अलग तरह से मनाया जाता है।


मंगलवार, 9 दिसंबर 2025

BLW Varanasi Main रेल सेवा और आचरण पर हुई कार्यशाला

कर्मचारियों को आचरण संबंधी नियमों से कराया गया रूबरू

अनुशासनिक, अपील के प्रावधानों तथा कर्मचारियों के उत्तरदायित्वों पर डाली रौशनी 



 F. Farooqui / Santoshi Nagvanshi 

dil india live (Varanasi). बरेका में राजभाषा विभाग के तत्वावधान एवं वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी एवं उप सचिव, महाप्रबंधक अंकुर रामपाल के नेतृत्व में हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी, मुख्यालय राज कुमार गुप्ता थे, जिन्होंने प्रतिभागियों को "रेल सेवा (आचरण) तथा अनुशासन एवं अपील नियम" विषय पर व्यापक एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की। अपने व्याख्यान के दौरान गुप्ता ने रेल कर्मचारियों के आचरण संबंधी नियमों, अनुशासनिक प्रक्रिया, अपील के प्रावधानों तथा कर्मचारियों के कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला।


उन्होंने इन नियमों के व्यावहारिक उपयोग तथा कार्यस्थल पर अनुशासन बनाए रखने में इनकी महत्ता को भी रेखांकित किया। व्याख्यान के दौरान कर्मचारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर मुख्य वक्ता ने उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए विषय की महत्वपूर्ण बिंदुओं पर स्पष्ट मार्गदर्शन प्रदान किया।

हिंदी कार्यशाला में बड़ी संख्या में बरेका के विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल हुए। उपस्थित प्रतिभागियों ने व्याख्यान को अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा विभाग के वरिष्ठ अनुवादक विजय प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान को व्यवहार में लाने के लिए प्रेरित किया। बरेका राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम से कार्यालयी कार्य को हिंदी में सरल, प्रभावी एवं सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।


Education: VKM Varanasi Main संस्कृत सम्भाषण एवं गीतापाठ कार्यशाला

भारतीय दर्शन की प्रासंगिकता से अवगत करवाना ही कार्यशाला का उद्देश्य 



dil india live (Varanasi). वसन्त कन्या महाविद्यालय, कमच्छा  के संस्कृत विभाग द्वारा दो महत्वपूर्ण कार्यशालाओं का भव्य उद्घाटन किया गया। संस्कृतमातृमण्डलम् के अन्तर्गत  केन्द्रीय  संस्कृत विश्वविद्यालय एवं संस्कृत भारती काशी प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में दस दिवसीय संस्कृत संभाषण "एवं "सात दिवसीय श्रीमद्भगवद्गीता पाठ कार्यशाला" का उद्घाटन संपन्न हुआ। कार्यशाला का उद्देश्य संस्कृत भाषा के साथ भारतीय दर्शन की प्रासंगिकता से अवगत कराना है।" कार्यशाला के  माध्यम से प्रतिभागियों को संस्कृत भाषा में वार्तालाप कौशल विकसित करने का अवसर मिलेगा। यह कार्यशाला भाषा की प्रात्यक्षिक समझ एवं अभिव्यक्ति कौशल को सशक्त बनाने पर केंद्रित है।उद्घाटन समारोह में छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. रचना श्रीवास्तव ने कहा कि संस्कृत भाषा ने भारतीय ज्ञान परम्परा के धरोहर को संजोकर रखा ।इस भाषा का आधुनिक भारतीय भाषा के रूप में दैनिक व्यवहार में उपयोग किया जा रहा है। इसके उच्चारण से वाणी में परिष्कार होता है। त है। उद्घाटन समारोह में विभागाध्यक्ष  डॉ. शान्ता चटर्जी  ने कहा कि ये कार्यशालाएं विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होंगी तथा संस्कृत भाषा एवं साहित्य के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। साथ ही संस्कृत भाषा को जीवंत तथा संवादशील बनाने के लिए इस तरह के प्रयास निरन्तर आवश्यक हैं। कार्यक्रम का संचालन कार्यशाला की संयोजिका डॉ. मंजू कुमारी तथा प्रशिक्षण राजकुमार कयाल और धन्यवाद ज्ञापन सुश्री सुधा चौबे ने किया।

Guru Nanak english school में वार्षिक खेलकूद व एनुअल फंक्शन सम्पन्न

बच्चों ने खेल व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मोहा सबका मन



dil india live (Varanasi). गुरु नानक इंग्लिश मीडियम स्कूल (Guru Nanak English Medium School) गुरुबाग में सोमवार को विद्यालय का Annual Function एवं Annual Sports Day धूमधाम से मनाया गया। कार्यकम का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे हुआ। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि जगजीत कौर डायरेक्टर गुरूनानक स्कुल वाराणसी का स्वागत बुके प्रदान कर किया गया। इसके पश्चात Lighting of the Tourch, Band Performance तथा March Past के साथ कार्यकम की औपचारिक शुरूआत हुई। कार्यकम के प्रमुख आकर्षणः- Pyramid, Hula hoop Drill, Saree Drill रहा। इस दौरान पूरे विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा था। बच्चों ने अनुशासन, खेल-भावना और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। अभिभावकों की उपस्थिति ने कार्यकम को और भी यादगार बना दिया। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सबसे पहले, मैं विद्यालय परिवार को इस शानदार और अनुशासित आयोजन के लिए हार्दिक बधाई देना चाहती हूँ। Pyramid, March Past, Hula hoop Drill, Relay Race, Saree Drill, Tug of War, Class 1st to 4 Races, Class 5th to 8th Races तथा अन्य उत्कृष्ट प्रोग्राम देखे। इन सबने यह सिद्ध कर दिया कि इस विद्यालय के बच्चे न केवल पढ़ाई में उत्कृष्ट हैं, बल्कि खेल, कला और अनुशासन में भी अग्रणी हैं। मैं यहां उपस्थित प्रत्येक बच्चे की प्रतिभा, आत्मविश्वास और मेहनत से अत्यंत प्रभावित हूँ। 

उन्होंने यह भी कहा कि Sports Day का महत्व केवल मेडल जीतना नहीं है, बल्कि खेल भावना, टीमवर्क, धैर्य, लगातार प्रयास और स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा को सीखना है। ये गुण ही बच्चों के भविष्य में सफल व्यक्ति बनाते हैं। हर दिन कुछ नया सीखें, अपने लक्ष्य पर केंद्रीत रहें, और ईमानदारी तथा मेहनत को जीवन का आधार बनाएं। जीत और हार दोनों जीवन का हिस्सा है, लेकिन निरंतर प्रयास ही आपको विजेता बनाता है। कार्यक्रम में बच्चे बड़े ही उत्साहित थे। बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न रेस वास्तव में प्रशंसनीय थी। विशेष रूप से Class 5th to 8th तक के बच्चों ने जो Relay Race प्रस्तुत की, वह काबिले तारीफ थी। Director ने Guru Nanak English Medium School की प्रधानाचार्या, समस्त स्टाफ, अभिभावकों तथा बच्चों को कार्यक्रम की सफलता के लिए हार्दिक शुकाना (आभार) प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलू कौर ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व मैनेजमेंट, समस्त Staff, Parents तथा विद्यार्थियों को कार्यक्रम की सफल आयोजन हेतु हार्दिक बधाई एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में गुरूनानक खालसा बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या सुमेधा सिंह भी मौजूद थी।