शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025

Varanasi में तकनीकी खामियों से Ummid Portal पर अब तक नहीं हुआ एक भी रजिस्ट्रेशन

Ummid Portal पर वक्फ संपत्तियों को अपलोड करने की हो रही अपील


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil india live). वाराणसी की waqf (वक्फ) संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन Ummid Portal (उम्मीद पोर्टल) पर समय रहते जरूर कर लें भारत सरकार द्वारा जो समय का निर्धारण किया गया है उसमें रजिस्ट्रेशन कराकर किसी भी प्रकार की समस्या से बचें। यह बातें शिया सेंट्रल ऑफ वक़्फ़ बोर्ड लखनऊ द्वारा बनाए कोऑर्डिनेटर Varanasi के सैयद एजाज हुसैन ने एक मीटिंग के दौरान कही।

कोऑर्डिनेटर सैयद एजाज हुसैन ने वक़्फ़ संपत्तियों के मुतवालियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार ने उन्हें एक अच्छा मौका दिया है कि वह अपनी waqf (वक्फ) संपत्ति को उम्मीद पोर्टल पर अपलोड कर दें। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी उम्मीद पोर्टल पर waqf संबंधित समूची जानकारी अति शीघ्र अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। अध्यक्ष  शिया व सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड ने मुतवल्लियों /प्रशासकों/ व प्रबंध कमेटियों के नाम इस बीच एक पत्र भी जारी किया है इसमें कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा  waqf संपत्ति की निगरानी व पारदर्शिता के लिए शुरू किए गए उम्मीद पोर्टल पर अपनी वक़्फ़ संपत्तियों का विवरण 5 दिसंबर 2025 तक जरूर कर ले, ऐसा करने से हमारी दीनी अमानतो की सुरक्षा और वक़्फ़ सिस्टम की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है विलंब करने व लापरवाही से इस प्रकार की अमानते खतरे में पढ़ सकती है हालांकि कोऑर्डिनेटर सैयद एजाज हुसैन ने उम्मीद पोर्टल पर आने वाली तकनीकी समस्या से भी अवगत कराया बताया कि अभी तक वाराणसी में शिया या सुन्नी दोनों ही बोर्ड में एक भी पंजीकरण नहीं हो पाया। उम्मीद पोर्टल पर तकनीकी समस्या हो रही है उम्मीद पोर्टल पर (URBAN) क्षेत्र में गंगापुर व बनारस लोको दिख रहा है (RURAL) में लगभग कुछ वार्ड के नाम है पर इसको शहरी क्षेत्र में आना चाहिए यह ग्रामीण में दिख रहा है। इसी कारण वाराणसी में एक भी रजिस्ट्रेशन उम्मीद पोर्टल पर नहीं हो रहा है इसके बारे में उन्होंने यह भी बताया मैंने अधिकारियों से इस विषय पर चर्चाएं भी की और अधिकारियों को लिखित जानकारी दी।

गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025

BLW Varanasi ने दिखाया स्वच्छता के प्रति समर्पण

स्पेशल कैंपेन 5.0 एवं स्वच्छता अभियान - 2025 के तहत चला अभियान



F.faooqui/Santosh

Varanasi (dil india live). रेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन एवं महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में बनारस रेल इंजन कारखाना (Banaras Rail engine factory) में गुरुवार को मुख्य अभिकल्प इंजीनियर/विद्युत लोको (प्रोजेक्ट) के अंतर्गत उप मुख्य अभिकल्प इंजीनियर/विद्युत लोको (प्रोजेक्ट) के कार्यालयों में विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम बरेका के स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसमें कार्यालय परिसर को स्वच्छ, व्यवस्थित और पर्यावरण-अनुकूल बनाने पर विशेष बल दिया गया। स्पेशल कैंपेन 5.0 के तहत आज उप मुख्य अभिकल्प इंजीनियर/विद्युत लोको (प्रोजेक्ट) के कार्यालयों में साफ-सफाई और व्यवस्थित रखरखाव, पुराने रिकॉर्ड्स का उचित प्रबंधन, अनुपयोगी सामान और फर्नीचर का निस्तारण, स्थान प्रबंधन और कार्यालयों का सौंदर्यीकरण, स्क्रैप सामग्री का प्रभावी निस्तारण किया गया। अभियान के दौरान कार्यालय परिसर में गहन सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम ने न केवल दैनिक कार्यक्षमता को बढ़ावा दिया, बल्कि संसाधनों के कुशल उपयोग और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी योगदान दिया।

इसी क्रम मे एक अन्य कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान 2025 के अंतर्गत बरेका स्थित जलालीपट्टी (Jalali patti) मार्केट परिसर में दुकानदारों के बीच स्वच्छता जागरूकता के लिए पंपलेट वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जिसमें स्थानीय दुकानदारों को स्वच्छता के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान संरक्षा विभाग की टीम ने दुकानदारों को स्वच्छता संबंधी पंपलेट वितरित किए, जिसमें कचरा प्रबंधन, स्वच्छ जल संरक्षण और दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने के टिप्स शामिल थे। इस अभियान का उद्देश्य बरेका परिसर और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना है।


यह अभियान बरेका के कर्मचारियों और समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बरेका प्रशासन इस अभियान के माध्यम से न केवल आंतरिक स्वच्छता को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि बाहरी समुदाय को भी इससे जोड़कर एक व्यापक प्रभाव पैदा कर रहा है।


Education: DAV PG College में शिल्पोत्सव का हुआ आयोजन

शिल्पोत्सव में सजा स्टाल, स्वदेशी उत्पादों की रही धूम



Varanasi (dil India live)। दीपावली (Dipawali) के उत्सव पर डीएवी पीजी कॉलेज (DAV PG College) में गुरुवार को काशी शिल्पोत्सव का आयोजन किया गया। संस्कृत विभाग के छात्र मंच उत्कर्ष एवं आरोहण कलात्मक संगठन के तत्वावधान में छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग पर बल देने के आह्वान का समर्थन करते हुए शिल्प मेले का आयोजन किया। शिल्पोत्सव का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह एवं कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने फीता काटकर किया। 

शिल्पोत्सव में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी। छात्रों ने मिट्टी के बने आकर्षक दिये, मोमबत्तियां, मिथिलांचल की पेंटिंग, तोरण, फूलदान के साथ साथ खाने पीने की सामग्री के स्टाल लगाए। इसमें श्वेता, सुहानी और अभिषेक के समूह क्रेजी मण्डली को प्रथम पुरस्कार, विकास कश्यप के मोल को द्वितीय एवं ऋषिका जैन के गुलाबों को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। उत्सव में एक दर्जन से ज्यादा छात्रों ने स्टाल लगाए थे। निर्णायक मंडल में उपाचार्य प्रो. संगीता जैन, प्रो. पूनम सिंह एवं डॉ. पारुल जैन थी। 


इनकी रही खास मौजूदगी 

उपाचार्य प्रो.राहुल, डॉ. संजय सिंह, प्रो. राकेश कुमार राम, प्रो. ऋचारानी यादव, प्रो.अनूप मिश्रा, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. त्रिपुरसुन्दरी, डॉ. अमित मिश्रा, डॉ. रंगनाथ मिश्रा आदि उपस्थित रहे। संयोजन छात्र प्रियांशु, शाची तिवारी, शिवम पाण्डेय, अश्विनी मिश्रा ने किया।

बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

Education: DAV PG College में हुआ NEP पर ओरिएंटेशन Program

उच्च शिक्षा में गुणवत्ता और समानता लाने में NEP कारगर - डॉ. आशुतोष



Varanasi (dil india live)। डीएवी पीजी कॉलेज (DAV PG College) में आइक्यूएसी (IQAC) के तत्वावधान में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज के स्व. पीएन सिंह यादव (PN Singh Yadav) मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, (BHU) आईएमएस (IMS) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आशुतोष मोहन ने एनईपी को लेकर छात्रों की शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि एनईपी उच्च शिक्षा की पहुँच को बढ़ाने, कला, सामाजिक विज्ञान और मानविकी को इंजीनियरिंग और मेडिकल साइंस के बराबर महत्व दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसके साथ ही शिक्षा में उच्च गुणवत्ता को बढ़ाने और समाज मे सबके लिए शिक्षा सुलभ हो सके इस पर भी ध्यान दिया गया है।                           


डॉ. मोहन ने कहा कि सरकार एनईपी के माध्यम से छात्रों के प्रति अध्यापकों की जवाबदेही भी तय कर रही है।  वहीं विद्यार्थियों की सोच को व्यापक बनाने में खासा ध्यान दिया गया है। सरकार का फोकस इंटर्नशिप पर भी है ताकि विद्यार्थी अध्ययन के समय ही व्यवहारिक ज्ञान अर्जित कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि 7.5 सीजीपीए (CGPA) वाले दस फीसदी छात्रों को चार वर्षीय स्नातक के बाद सीधे पीएचडी में प्रवेश की योग्यता भी प्रदान करेगी। 

     


अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति छात्रों के सर्वागींण विकास के लिए तैयार किया गया मसौदा है। जब युवा रचनात्मक विधा में क्रियाशील होंगे तो राष्ट्र, समाज और व्यक्तिगत तीनो का विकास संभव होगा।

          प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने मुख्य अतिथि डॉ. आशुतोष मोहन को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया। संचालन आइक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारुल जैन स्वागत उपाचार्य प्रो.राहुल एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शान्तनु सौरभ ने दिया। इस मौके पर समस्त विभागों के अध्यक्ष, प्राध्यापक एवं नवप्रवेशी छात्र- छात्राएं शामिल रहे।

Education:VKM Varanasi के Dipawali मेले में छात्राओं ने की खूब मस्ती

टीचर्स संग स्टूडेंट्स ने ली सेल्फी, की खरीदारी


Varanasi (dil india live). 15 अक्टूबर बुधवार को महिला अध्ययन प्रकोष्ठ 'उड़ान' (udaan) की इकाई अभ्युदय अर्न व्हाइल लर्न और युवा समिति (Earn While Learn and Youth Committee)  द्वारा वसंत कन्या महाविद्यालय में दीपावली मेला (dipawali mela) का आयोजन किया गया। मेले में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों एवं सजावटी वस्तुओं, मेहंदी हस्त निर्मित वस्त्र, खिलौने आदि के स्टाल लगाएं थे। VKM Varanasi के Dipawali मेले में छात्राओं ने जमकर जहां मस्ती की वहीं टीचर्स संग Students ने Selfie ली और स्टाल से खरीदारी की।



Principal ने दी शुभकामनाएं 

प्राचार्या (Principal) प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने दीपावली (Dipawali) मेला के लिए सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी। समिति की संयोजक डॉक्टर अनुराधा बापुली ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। महाविद्यालय की समस्त शिक्षकों (Teachers) सहित छात्राओं ने बढ़़ -चढ़कर भाग लिया एवं छात्राओं द्वारा निर्मित वस्तुएं खरीदी।समिति की सदस्य डॉक्टर प्रतिमा सिंह, डॉक्टर सिमरन सेठ, डॉक्टर शुभांगी श्रीवास्तव, डॉक्टर मालविका सहित कर्मचारीगण मौजूद थे।

मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

Education: VKM Varanasi Main तीन दिवसीय 'Spss Software' कार्यशाला

छात्राओं ने सीखा software का प्रयोग और डेटा विश्लेषण की विभिन्न तकनीक 



Varanasi (dil india live). वसंत कन्या महाविद्यालय, अर्थशास्त्र विभाग (Vasant Girls College, Department of Economics) द्वारा 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक तीन दिवसीय 'Spss Software' कार्यशाला का आयोजन VKM एलुमिनी द्वारा किया गया। इस कार्यशाला की अतिथि व्याख्याता मुस्कान थीं, जिन्होंने छात्राओं को software के प्रयोग और डेटा विश्लेषण की विभिन्न तकनीकों को सरल तरीके से समझाया।

कार्यशाला के प्रथम दिन छात्राओं को Spss Software का परिचय दिया गया, साथ ही Mean Standard Deviation, T-Test, One-way Anova और Two-way ANOVA जैसे महत्वपूर्ण सांख्यिकी परीक्षकों की जानकारी दी गई।


कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रचना श्रीवास्तव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए शोध एवं सांख्यिकी ज्ञान (Research and statistical knowledge) के व्यवहारिक उपयोग पर बल दिया और ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन की सराहना की।

50 छात्राओं ने लिया भाग 

कार्यशाला में प्रथम दिन लगभग 50 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. इन्दु उपाध्याय, डॉ. विजय कुमार,  सबा परवीन, डॉ रितेश यादव व डॉ. श्री प्रिया सिंह ने भी छात्राओं को संबोधित किया।

सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

BLW M.D. ने कर्मशाला, चिकित्सालय एवं कर्मचारी कैंटीन का किया औचक निरीक्षण

दिव्यांगजन कर्मचारियों की सेवा भावना और समर्पण की हुई सराहना


F.farooqui/Santosh nagvanshi

Varanasi (dil india live). बनारस (Banaras) रेल इंजन कारखाना (work shop) के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह (Naresh pal Singh) ने 13 अक्टूबर को कर्मशाला के विभिन्न Shops, BLW Central Hospital (केंद्रीय चिकित्सालय) तथा कर्मचारी कैंटीन का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक Naresh pal Singh ने शॉप फ्लोर का भ्रमण करते हुए निर्माणाधीन कार्यों, लोको उत्पादन की प्रगति, कार्यस्थल की संरक्षा, स्वच्छता और कार्यकुशलता की स्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद करते हुए लोको उत्पादन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्य की गुणवत्ता में निरंतर सुधार पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता अभियान 5.0 के अंतर्गत चल रहे साफ-सफाई कार्यों की भी सराहना की।


इसके उपरांत Naresh pal Singh ने कर्मचारी  कैंटीन का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंटीन में स्वयं भुगतान कर अपने सहयोगी  कर्मचारियों को चाय पिलाई और उपलब्ध भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था तथा बैठने की सुविधाओं का जायजा लिया। इस नेक पहल की सभी ने सराहना की।

महाप्रबंधक Naresh pal Singh ने इसके बाद BLW केंद्रीय चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता का परीक्षण किया तथा बच्चा वार्ड, महिला वार्ड और पुरुष वार्ड में जाकर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। महाप्रबंधक ने चिकित्सालय कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और स्वच्छता, सुव्यवस्था एवं डिजिटल रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में हाल ही में स्थापित पूर्णतः स्वचालित बीपी ट्रैकर मशीन का स्वयं उपयोग करते हुए निरीक्षण किया तथा आधुनिक तकनीक के प्रयोग की सराहना की। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक NP Singh ने एक प्रेरणादायक और मानवीय पहल के तहत कॉन्ट्रैक्ट दिव्यांगजन कर्मचारियों की कार्य को विशेष रूप से देखा ।


उन्होंने सपना (महिला वार्ड), प्रीति (प्रयोगशाला), अनिल यादव (पुरुष वार्ड) एवं कुलदीप (रजिस्ट्रेशन कार्यालय) द्वारा निभाई जा रही मरीजों के डेटा एंट्री और प्रशासनिक कार्यों की सराहना की और इस पहल को BLW परिवार के लिए प्रेरणादायक बताया। महाप्रबंधक Naresh pal Singh ने कहा “दिव्यांगजन कर्मचारी शक्ति स्वरूप हैं। उनकी लगन और प्रतिबद्धता मानवीय मूल्यों का प्रतीक है। हम उन्हें हर संभव अवसर और सम्मान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” इस प्रकार की पहल की पूरे BLW में विशेष रूप से चर्चा है और सभी ने इस कार्य की सराहना की।

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार सिंह, उप मुख्य इंजीनियर साकेत, डॉ. मधुलिका, डॉ. संतोष कुमार मौर्य सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।